scorecardresearch

Crayons Advertising IPO: ये विज्ञापन कंपनी स्‍टॉक मार्केट में होगी लिस्‍ट, क्‍या है आईपीओ का पूरा प्‍लान

Upcoming IPO: DRHP के अनुसार Crayons Advertising आईपीओ के तहत 64,30,000 फ्रेश इक्विटी शेयर बाजार मे जारी करेगी.

Upcoming IPO: DRHP के अनुसार Crayons Advertising आईपीओ के तहत 64,30,000 फ्रेश इक्विटी शेयर बाजार मे जारी करेगी.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Crayons Advertising IPO: ये विज्ञापन कंपनी स्‍टॉक मार्केट में होगी लिस्‍ट, क्‍या है आईपीओ का पूरा प्‍लान

Crayons Advertising: लीडिंग एडवर्टाइजिंग कंपनी का जल्द आईपीओ लाने का प्‍लान है.

Upcoming IPO: देश की लीडिंग एडवर्टाइजिंग कंपनी (Crayons Advertising) का जल्द ही अपना आईपीओ (IPO ) लाने का प्‍लान है. कंपनी ने इसयके लिए NSE के साथ ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल कर दिया है. DRHP के अनुसार इस आईपीओ के तहत कंपनी 64,30,000 फ्रेश इक्विटी शेयर बाजार मे जारी करेगी. इनकी फेस वैल्यू 10 रुपए प्रति शेयर है. इस आईपीओ का बुक रनिंग मैनेजर कॉरपोरेट कैपिटल वेंचर्स है. इसके अलावा Skyline इस आईपीओ का रजिस्ट्रार है. बता दें कि आईपीओ लाने से पहले कोई भी कंपनी पहले मार्केट एक्सचेंज को इस बात की जानकारी देती है.

Tata Motors: झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का ये शेयर भरेगा उड़ान, पार कर जाएगा 540 का लेवल, क्‍या है खास वजह

Advertisment

कहां होगा फंड का इस्तेमाल?

Crayons Advertising के आईपीओ से जुठाई जाने वाली रकम में से 15.28 करोड़ रुपए कंपनी के एक्‍सपेंशन के लिए इस्‍तेमासल होंगे. जबकि 14.50 करोड़ रुपए वर्किंग कैपिटल रिक्वायरमेंट्स के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.
Crayons Advertising के प्रमोटर कुणाल लालानी हैं. ये कंपनी करीब 35 साल पुरानी है. ये कंपनी हाई एंड इकोसिस्टम और एंड टू एंड टेक कम्यूनिकेशन्स सॉल्यूशन्स प्रोवाइड करती है.

Stock Tip: 1 महीने के लिए बाजार में करना चाहते हैं निवेश, ये 4 शेयर दे सकते हैं 19% तक रिटर्न

कंपनी के कैसे हैं फाइनेंशियल

Crayons Advertising की कुल नेटवर्थ करीब 43 करोड़ रुपये है. कंपनी ने वित्‍त वर्ष 2023 की सितंबर तिमाही में 118 करोड़ रुपये का रेवेन्‍यू हासिल किया था. इसी अवधि के लिए कंपनी का पैट यानी टैक्‍स के बाद मुनाफा 6.55 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी की प्रति शेयर आय (बेसिक और डायल्यूटेड) 29.11 रही. वित्त वर्ष 2022 के लिए, कंपनी ने 1 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 194 करोड़ रुपये का रेवेन्‍यू दर्ज किया.

Crayons ने टाटा मुंबई मैराथन अभियान पर भी काम किया, जो जागरूकता और जुड़ाव में केस स्टडी के रूप में कार्य करता है. इसके अलावा, पिछले एक साल में, कंपनी को टाटा द्वारा ऐतिहासिक एयर इंडिया ट्रांजिशन कैंपेन 'विंग्स ऑफ चेंज' लॉन्च करने और टाटा क्रोमा के रचनात्मक जनादेश को संभालने के लिए नियुक्त किया गया था.

विज्ञापन बाजार में ग्रोथ की संभावनाएं

एक्‍सपर्ट मार्केट रिसर्च के अनुसार 2020 में भारतीय विज्ञापन बाजार की वैल्युएशन्स 67000 करोड़ रुपए थी. 2022-27 के फॉरकास्ट पीरियड के दौरान मार्केट ने कंपनी की ग्रोथ 11 फीसदी तय की है. अगले 2 साल में दुनिया में भारतीय विज्ञापन मार्केट तेजी से बढ़ने वाला है. 2022 में कंपनी का ग्रोथ रेट 16 फीसदी था. इसके अलावा 2023 में ग्रोथ रेट 15.2 फीसदी और 2024 में ग्रोथ रेट 15.7 फीसदी है.

Stock Market Ipo