/financial-express-hindi/media/post_banners/xM2RwQyaA1ZCknawFZEq.jpg)
Stocks iDea: हाल फिलहाल में कुछ शेयर लंबे समय तक एक रेंज में फंसे रहने के बाद बाहर निकले हैं.
Stocks Idea For Short Term: शेयर बाजार अपने आलटाइम हाई के करीब है और इस तेजी में बहुत से शरेयर अब महंगे दिख रहे हैं. एक्सपर्ट भी निवेशकों से अभी सिर्फ क्वालिटी और सही वैल्युएशन वाले स्टॉक मं पैसे लगाने की सलाह दे रहे हैं. अगर आप भी कुछ ऐसे ही शेयर शॉर्ट टर्म के लिए खोज रहे हैं तो अच्छा मौका है. कुछ शेयर टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं. उनमें हाल फिलहाल में ब्रेकआउट देखने को मिला है. इनमें अगले 3 से 4 हफ्ते में हाई डबल डिजिट में रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे 4 शेयरों की लिस्ट दी है. इनमें Credit Access Grameen, Fertilizers and Chemicals Travancore और Rico Auto Industries शामिल हैं. इनमें अगले 3 से 4 हफ्ते में 28 फीसदी तक रिटर्न का अनुमान है.
Credit Access Grameen
CMP: 1385 रुपये
Buy Range: 1350-1324 रुपये
Stop loss: 1235 रुपये
Upside: 15%–19%
वीकली चार्ट पर Credit Access Grameen ने 1160 के लेवल के पार राउंडेड बॉटम पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. पहले शेयर 1280 के लेवल की ओर बढ़ा, जहां थ्रोबैक का अनुभव हुआ. हालांकि, बाद में इसने जोरदार बाउंसबैक किया है, जो ब्रेकआउट एरिया को रीटेस्ट करने का संकेत है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है, जोपॉजिटिव संकेत हैं. शेयर जल्द ही 1540-1590 का लेवल टच कर सकता है.
Fertilizers and Chemicals Travancore - FACT
CMP: 415 रुपये
Buy Range: 405-397 रुपये
Stop loss: 372 रुपये
Upside: 13%–18%
FACT ने वीकली चार्ट पर 370 के लेवल के पार कप एंड हैंडल पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है, जोपॉजिटिव संकेत हैं. यहां से शेयर में खरीदारी का सिग्नल मिल रहा है. शेयर जल्द ही 1540-1590 का लेवल टच कर सकता है.
Rico Auto Industries
CMP: 103 रुपये
Buy Range: 100-96 रुपये
Stop loss: 89 रुपये
Upside: 18%–28%
Rico Auto Industries ने वीकली चार्ट पर 95 के लेवल के आस पास से कप एंड हैंडल पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अभी अपने की डेली मूविंग एवरेज 20, 50, 100, और 200 के पार है, जो पॉजिटिव संकेत है. शेयर अभी वीकली चार्ट पर हायर हाई लो फार्मेशन कर रहा है. यह भी पॉजिटिव संकेत है.वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है, जो पॉजिटिव संकेत हैं. यहां से शेयर में खरीदारी का सिग्नल मिल रहा है. शेयर जल्द ही 1540-1590 का लेवल टच कर सकता है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)