scorecardresearch

शेयर बाजार में जारी रह सकती है गिरावट, मिडकैप और डिफेंसिव शेयरों पर रखें नजर: क्रेडिट सूईस वेल्थ

Stock Market Outlook: कोराना वायरस के तेजी से विस्‍तार होने से शेयर बाजार में दबाव जारी है. निवेशक सतर्क होकर कारोबार कर रहे हैं और लगातार मुनाफा वसूली देखने को मिल रही है.

Stock Market Outlook: कोराना वायरस के तेजी से विस्‍तार होने से शेयर बाजार में दबाव जारी है. निवेशक सतर्क होकर कारोबार कर रहे हैं और लगातार मुनाफा वसूली देखने को मिल रही है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stock Market Outlook

Stock Market Outlook: क्रेडिट सूईस वेलथ के अनुसार मौजूदा समय में निवेशकों को मिडकैप और डिफेंसिव शेयरों में पैसे लगाने चाहिए.

Stock Market Outlook: कोराना वायरस के तेजी से विस्‍तार होने से शेयर बाजार में दबाव जारी है. निवेशक सतर्क होकर कारोबार कर रहे हैं और लगातार मुनाफा वसूली देखने को मिल रही है. विशेषज्ञ मान रहे हैं कि बाजार पर मौजूदा दबाव आगे भी जारी रहने वाला है. इस बारे में क्रेडिट सुइस (सीएस) वेल्थ मैनेजमेंट का कहना है कि कोविड-19 संक्रमण के चलते बाजार में जो करेक्‍शन चल रहा है, वह एक्‍सटेंड हो सकता है. इक्विटी मार्केट आने वाले हफ्तों में कुछ और प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिल सकती है. हालांकि रिपोर्ट में यह भी कहा गया है उम्मीद है कि यह करेक्‍शन बहुत तेज और लंबे समय तक नहीं रहेगा. बता दें कि फरवरी में आलटाइम हाई से सेंसेक्‍स में 9 फीसदी गिररावट आ चुकी है. सेंसेक्‍स मंगलवार को 3 महीने के लो पर आ गया था.

गिरावट को बनाए खरीददारी का मौका

क्रेडिट सुइस (सीएस) वेल्थ मैनेजमेंट के स्‍ट्रैटेजिस्‍ट जितेंद्र गोहिल और प्रेमल कामदार ने एक नोट में कहा कि शेयर बाजार में करेक्‍शन आगे भी रह सकता है, लेकिन निवेशकों को घरेलू बाजार से दूर नहीं होना चाहिए. इसके बजाय बाजार में गिरावट का खरीददारी के मौके के रूप में इस्‍तेमाल करना चाहिए. रिपोर्ट के अनुसार निवेशकों को अभी 6 से 9 महीने की अवधि को ध्‍यान में रखकर निवेश करने की सलाह है.

Advertisment

रिपोर्ट में उन्‍होंने कहा कि जबकि हमारी वैश्विक निवेश समिति (आईसी) यह मानती है कि इक्विटी के लिहाज से निकट अवधि में चुनौतियां रहेंगी, लेकिन मिड टर्म के लिहाज से इक्विटी पर पॉजिटिव आउटलुक है. असल में अर्थव्‍यवस्‍था की ग्रोथ को लेकर संभावनाएं बेहतर हैं, वहीं मॉनेटरी पॉलिसी भी बाजार के अनुकूल है.

ये हैं चुनौतियां

क्रेडिट सूईस की रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा समय में सबसे भारी चुनौती कोरोना वायरस के लगातार बढ रहे मामले हैं. बता दें कि बीते 2 दिन की बात करें तो औसतन प्रतिदिन 3 लाख से ज्‍यादा मामले आए हैं. यह दुनियाभर के किसी भी देश की तुलना में रिकॉर्ड एक दिनी संख्‍या है. इसके अलावा बॉन्‍ड यील्‍ड में तेजी भी एक चुनौती है, जिससे इक्व्टिी से निवेशक दूर हुए हैं. डॉलर का रुपये की तुलना में मजबूत होना भी एक चुनौती है.

मिडकैप और डिफेंसिव शेयरों पर रहे नजर

क्रेडिट सूईस की रिपोर्ट के अनुसार बाजार की गिरावट को एक खरीददारी के मौके के रूप में लेना चाहिए. मौजूदा समय मिडकैप और डिफेंसिव शेयरों पर नजर रखने का है. वित्‍त वर्ष 2021 की दूसरी छमाही से एक बार फिर ग्रोथ लौटेगी तो इन शेयरों में निवेश का फायदा मिलेगा.

Midcap Stocks Credit Suisse