scorecardresearch

Crizac IPO में शेयर्स अलॉटमेंट का दिन आज! इस दिन हो सकती है लिस्टिंग, GMP ट्रेंड समेत हर डिटेल

CRIZAC IPO Allotment status, CRIZAC ltd IPO GMP Price: 860 करोड़ रुपये के Crizac IPO को हर कैटेगरी के निवेशकों से जोरदार रिस्पॉन्स मिला, और आज 7 जुलाई को इसका शेयर अलॉटमेंट फाइनल हो सकता है.

CRIZAC IPO Allotment status, CRIZAC ltd IPO GMP Price: 860 करोड़ रुपये के Crizac IPO को हर कैटेगरी के निवेशकों से जोरदार रिस्पॉन्स मिला, और आज 7 जुलाई को इसका शेयर अलॉटमेंट फाइनल हो सकता है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Crizac IPO Allotment today

Crizac IPO: चेक करें अपना एप्लिकेशन स्टेटस और लेटेस्ट GMP अपडेट. Photograph: (Image: Canva)

Crizac IPO allotment likely today: 860 करोड़ रुपये के Crizac IPO को हर कैटेगरी के निवेशकों से जोरदार रिस्पॉन्स मिला, और आज 7 जुलाई को इसका शेयर अलॉटमेंट फाइनल होने जा रहा है. यह एक पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) आधारित इश्यू है. यानी कंपनी ने कोई नया शेयर जारी नहीं किया, बल्कि प्रमोटर्स अपनी 3.51 करोड़ शेयरों की हिस्सेदारी बेचकर फंड जुटा रहे हैं.

Also read : ट्रैवल फूड सर्विसेज : खुल गया 2,000 करोड़ का IPO, क्‍या आपको 1,100 रुपये के प्राइस बैंड पर करना चाहिए सब्‍सक्राइब

Crizac IPO: GMP

Advertisment

IPO के दौरान Crizac के शेयर ग्रे मार्केट में खासे एक्टिव रहे. बिडिंग के आखिरी दिन इनका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) करीब 42 रुपये तक पहुंच गया था, जिससे संकेत मिला कि शेयर की लिस्टिंग कीमत 245 रुपये के इश्यू प्राइस से ऊपर हो सकती है. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, Crizac के शेयर 43 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं, यानी बाजार में अनुमान है कि शेयर 288 रुपये के आसपास लिस्ट हो सकता है, जो इश्यू प्राइस से करीब 17.55% ज्यादा है.

हालांकि, ध्यान रखें कि GMP कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं होता और यह शेयर की असली लिस्टिंग परफॉर्मेंस की गारंटी नहीं देता. यह बाजार की धारणा पर आधारित होता है और कभी भी बदल सकता है. जिन निवेशकों ने IPO में आवेदन किया है, वे 7 जुलाई के बाद रजिस्ट्रार की वेबसाइट या BSE, NSE पोर्टल पर जाकर अपना आवंटन स्टेटस चेक कर सकते हैं. Crizac के शेयर की लिस्टिंग 9 जुलाई को होने जा रही है, और अब सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि बाजार में इसकी एंट्री कितनी जोरदार रहती है.

Also read : ट्रैवल फूड सर्विसेज : खुल गया 2,000 करोड़ का IPO, क्‍या आपको 1,100 रुपये के प्राइस बैंड पर करना चाहिए सब्‍सक्राइब

Crizac IPO पर ब्रोकरेज हाउस का क्या है कहना?

Bajaj Broking का कहना है कि बीते 3 वित्त वर्षों में Crizac ने औसतन 7.70 रुपये की प्रति शेयर कमाई (EPS) और 35.16% का रिटर्न ऑन नेटवर्थ (RoNW) दिया है. कंपनी का IPO प्राइस उसकी बुक वैल्यू (NAV) 28.76 रुपये के आधार पर 8.52 गुना के भाव पर लाया गया है. अगर मौजूदा वित्त वर्ष FY25 की अनुमानित कमाई को देखें, तो IPO का प्राइस-टू-अर्निंग (P/E) रेशियो 28.03 बनता है. वहीं बीते वित्त वर्ष FY24 की कमाई के आधार पर इसका P/E रेशियो 36.35 है. Bajaj Broking के मुताबिक, कंपनी की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस मजबूत है, लेकिन वैल्यूएशन थोड़ा ऊंचा लग सकता है.

Deven Choksey Research के मुताबिक, Crizac Limited एक बिखरे हुए बाजार में काम करती है, जहां ज्यादातर छोटे और अनऑर्गनाइज्ड प्लेयर्स हैं. कंपनी ने इंटरनेशनल एजुकेशन की सर्विसेज में अपनी एक खास पहचान बना ली है. कम समय में ही यह UK और UAE जैसे देशों में अपनी मौजूदगी दर्ज कर चुकी है, जिससे इसकी मार्केट पहुंच और सर्विस डिलीवरी बेहतर हुई है. FY23 से FY25 के बीच कंपनी की रेवेन्यू और प्रॉफिट क्रमशः 76% और 17.9% की सालाना ग्रोथ रेट (CAGR) से बढ़े हैं. हालांकि, इस दौरान कंपनी का EBITDA मार्जिन 38.2% से घटकर FY25 में 25.1% रह गया है, जिसका कारण ग्रॉस मार्जिन में गिरावट है.

Crizac IPO Allotment Status: ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

Crizac IPO में निवेश करने वाले लोग अब अलॉटमेंट का इंतजार कर रहे हैं, जो आमतौर पर IPO बंद होने के अगले दिन होता है, लेकिन चूंकि यह इश्यू शुक्रवार, 4 जुलाई 2025 को बंद हुआ और वीकेंड में शेयर बाजार बंद रहे, इसलिए इसका अलॉटमेंट सोमवार, 7 जुलाई को होने की उम्मीद है. निवेशक अपना अलॉटमेंट स्टेटस Link Intime की वेबसाइट या BSE की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें "Crizac" सिलेक्ट करके अपना PAN, एप्लिकेशन नंबर या DP/Client ID दर्ज करना होगा.

BSE वेबसाइट पर

  • सबसे पहले BSE की आधिकारिक वेबसाइट पर bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं.
  • Issue Type में “Equity” चुनें
  • "Crizac" सिलेक्ट करें
  • अपना एप्लिकेशन नंबर और PAN नंबर डालें
  • “Search” पर क्लिक करें

Link Intime वेबसाइट पर

इसके अलावा आप Link Intime वेबसाइट पर शेयर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसके लिए यहां स्टेप बाय स्टेप प्रासेस देखें.

  • सबसे पहले Link Intime की आधिकारिक वेबसाइट linkintime.co.in/initial_offer/public-issues.html पर जाएं
  • “Crizac” सिलेक्ट करें
  • अपना PAN नंबर, एप्लिकेशन नंबर, DP या Client ID डालें
  • “Search” पर क्लिक करें

सफल आवेदकों को 8 जुलाई (मंगलवार) को शेयर डिमैट अकाउंट में मिल जाएंगे और जिनको शेयर नहीं मिले, उन्हें उसी दिन रिफंड भी जारी कर दिया जाएगा.

Crizac IPO: सब्सक्रिप्शन

आईपीओ की बिडिंग 2 जुलाई से 4 जुलाई तक चली थी. कंपनी ने इस आईपीओ में शेयर का प्राइस बैंड 233-245 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम 61 शेयरों के एक लॉट में आवेदन जरूरी था, यानी अपर प्राइस बैंड के अनुसार मिनिमम इनवेस्टमेंट करीब 14,945 रुपये आ रहा था.

इश्यू को कुल मिलाकर 62.89 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. सबसे ज्यादा दिलचस्पी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने दिखाई, जिनका हिस्सा 141.27 गुना भरा. वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 80.07 गुना और रिटेल निवेशकों का हिस्सा भी 10.74 गुना सब्सक्राइब हुआ. मेन इश्यू से पहले ही कंपनी ने ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, Axis मैक्स लाइफ इंश्योरेंस और Pinebridge ग्लोबल फंड्स जैसे बड़े एंकर निवेशकों से 258 करोड़ रुपये जुटा लिए थे.

Crizac IPO: कब होगी लिस्टिंग?

Crizac ने अपना 860 करोड़ रुपये का IPO एक बुक-बिल्ट इश्यू के रूप में लॉन्च किया, जो पूरी तरह से "ऑफर फॉर सेल" (OFS) है. यानी इस इश्यू से कंपनी को कोई फंड नहीं मिलेगा, बल्कि मौजूदा शेयरधारकों ने अपनी 3.51 करोड़ इक्विटी शेयरों की हिस्सेदारी बेचने के लिए पेश की है. IPO की बिडिंग 2 जुलाई से शुरू होकर 4 जुलाई को खत्म हुई थी. अब इसका शेयर अलॉटमेंट आज फाइनल होने की उम्मीद है. 8 जुलाई को जिनको शेयर मिलेंगे उनके डिमैट अकाउंट में क्रेडिट होंगे और बाकी को रीफंड मिलेगा.

इसके बाद, Crizac के शेयर 9 जुलाई को NSE और BSE पर लिस्ट होने की संभावना है. इस इश्यू का लीड मैनेजर Equirus Capital Pvt Ltd है, जबकि MUFG Intime India (पूर्व में Link Intime) को रजिस्ट्रार की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Nse Bse Stock Market Ipo