/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/uQkdZEX6jAcmiMQndZWV.jpg)
Stock Market Return: वित्त वर्ष 2024 में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने तेजी के नए रिकॉर्ड बनाए. जिनमें कई छोटे बड़े शेयरों ने योगदान दिया. (pixabay)
Multibagger Stocks: वित्त वर्ष 2024 की बात करें तो शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है. इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों तेजी के नए रिकॉर्ड बनाए. इस दौरान सेंसेक्स जहां 68000 के करीब पहुंच गया, वहीं निफ्टी भी 20200 के पार निकला. बीते 6 महीने की बात करें तो सेंसेक्स में 14 फीसदी तेजी आई है तो निफ्टी में 15 फीसदी मजबूत हुआ है. बाजार की इस तेजी में कई लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप का योगदान रहा है. लेकिन इसमें माइक्रोकैप स्टॉक भी पीछे नहीं रहे हैं. बीते 6 महीने में कई ऐसे माइक्रोकैप या पेनी स्टॉक भी रहे हैं, जिन्होंने 4 गुना से 15 गुना तक रिटर्न दिया है. हमने यहां ऐसे 10 शेयरों की जानकारी दी है, जिनकी कीमत 6 महीने पहले 10 रुपये से भी कम थी और उनमें करीब 1451 फीसदी तक रिटर्न मिल गया है.
Prime Industries Ltd(NDA)
Prime Industries के स्टॉक ने बीते 6 महीने में करीब 1450 फीसदी का रिटर्न दिया है. 6 महीने पहले शेयर की कीमत 10 रुपये के आस पास थी, जो अब बढ़कर 156 रुपये हो गई है. यानी निवेशकों की दौलत में 14.5 गुना इजाफा हो गया. इस लिहाज से अगर किसी ने शेयर में 6 महीने पहले 1 लाख लगाया था, तो उसका पैसा बढ़कर 14.5 लाख रुपये हो गया.
Sheetal Diamonds Ltd
Sheetal Diamonds के स्टॉक ने बीते 6 महीने में करीब 696 फीसदी का रिटर्न दिया है. 6 महीने पहले शेयर की कीमत 5.5 रुपये के आस पास थी, जो अब बढ़कर 43 रुपये हो गई है. यानी निवेशकों की दौलत में 7.8 गुना इजाफा हो गया. इस लिहाज से अगर किसी ने शेयर में 6 महीने पहले 1 लाख लगाया था, तो उसका पैसा बढ़कर 7.8 लाख रुपये हो गया.
Stock Tips: बाजार में लगाएं 1 लाख रुपये, 30 दिनों में मिल सकता है 19000 रुपये का फायदा
Indergiri Finance
Indergiri Finance के स्टॉक ने बीते 6 महीने में करीब 547 फीसदी का रिटर्न दिया है. 6 महीने पहले शेयर की कीमत 6.84 रुपये के आस पास थी, जो अब बढ़कर 44.27 रुपये हो गई है. यानी निवेशकों की दौलत में 6.47 गुना इजाफा हो गया. इस लिहाज से अगर किसी ने शेयर में 6 महीने पहले 1 लाख लगाया था, तो उसका पैसा बढ़कर 6.47 लाख रुपये हो गया.
J Taparia Projects
J Taparia Projects के स्टॉक ने बीते 6 महीने में करीब 536 फीसदी का रिटर्न दिया है. 6 महीने पहले शेयर की कीमत 6.90 रुपये के आस पास थी, जो अब बढ़कर 43.87 रुपये हो गई है. यानी निवेशकों की दौलत में 6.36 गुना इजाफा हो गया. इस लिहाज से अगर किसी ने शेयर में 6 महीने पहले 1 लाख लगाया था, तो उसका पैसा बढ़कर 6.36 लाख रुपये हो गया.
Rathi Steel And Power
Rathi Steel And Power के स्टॉक ने बीते 6 महीने में करीब 480 फीसदी का रिटर्न दिया है. 6 महीने पहले शेयर की कीमत 3.30 रुपये के आस पास थी, जो अब बढ़कर 19.14 रुपये हो गई है. यानी निवेशकों की दौलत में 5.8 गुना इजाफा हो गया. इस लिहाज से अगर किसी ने शेयर में 6 महीने पहले 1 लाख लगाया था, तो उसका पैसा बढ़कर 5.8 लाख रुपये हो गया.
Gayatri Sugars
Gayatri Sugars के स्टॉक ने बीते 6 महीने में करीब 475 फीसदी का रिटर्न दिया है. 6 महीने पहले शेयर की कीमत 3.37 रुपये के आस पास थी, जो अब बढ़कर 19.39 रुपये हो गई है. यानी निवेशकों की दौलत में 5.75 गुना इजाफा हो गया. इस लिहाज से अगर किसी ने शेयर में 6 महीने पहले 1 लाख लगाया था, तो उसका पैसा बढ़कर 5.8 लाख रुपये हो गया.
Innovative Ideals and Services (India)
Innovative Ideals के स्टॉक ने बीते 6 महीने में करीब 473 फीसदी का रिटर्न दिया है. 6 महीने पहले शेयर की कीमत 3.44 रुपये के आस पास थी, जो अब बढ़कर 16.90 रुपये हो गई है. यानी निवेशकों की दौलत में 4.9 गुना इजाफा हो गया. इस लिहाज से अगर किसी ने शेयर में 6 महीने पहले 1 लाख लगाया था, तो उसका पैसा बढ़कर 4.9 लाख रुपये हो गया.
Lloyds Enterprises
Lloyds Enterprises के स्टॉक ने बीते 6 महीने में करीब 378 फीसदी का रिटर्न दिया है. 6 महीने पहले शेयर की कीमत 7 रुपये के आस पास थी, जो अब बढ़कर 34.36 रुपये हो गई है. यानी निवेशकों की दौलत में 4.90 गुना इजाफा हो गया. इस लिहाज से अगर किसी ने शेयर में 6 महीने पहले 1 लाख लगाया था, तो उसका पैसा बढ़कर 4.90 लाख रुपये हो गया.
Archana Software
Archana Software के स्टॉक ने बीते 6 महीने में करीब 332 फीसदी का रिटर्न दिया है. 6 महीने पहले शेयर की कीमत 3.63 रुपये के आस पास थी, जो अब बढ़कर 15.69 रुपये हो गई है. यानी निवेशकों की दौलत में 4.35 गुना इजाफा हो गया. इस लिहाज से अगर किसी ने शेयर में 6 महीने पहले 1 लाख लगाया था, तो उसका पैसा बढ़कर 4.35 लाख रुपये हो गया.
Franklin Industries
Franklin Industries के स्टॉक ने बीते 6 महीने में करीब 317 फीसदी का रिटर्न दिया है. 6 महीने पहले शेयर की कीमत 9 रुपये के आस पास थी, जो अब बढ़कर 38.89 रुपये हो गई है. यानी निवेशकों की दौलत में 4.32 गुना इजाफा हो गया. इस लिहाज से अगर किसी ने शेयर में 6 महीने पहले 1 लाख लगाया था, तो उसका पैसा बढ़कर 4.32 लाख रुपये हो गया.
(Source: बीएसई और एनएसई पर स्टॉक के प्रदर्शन पर आधारित)