/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/H1inP9rgCr5NYnNlEPgt.jpg)
Wealth Creator: क्या ऐसा कोई विकल्प है कि आप 1 लाख के निवेश से 1 करोड़ रुपये बना लें.
Multibagger Shares: क्या आपने निवेश के किसी ऐसे विकल्प के बारे में सुना है कि 1 लाख रुपये लगाकर 1 करोड़ या इससे ज्यादा हासिल हो जाए. फिलहाल निवेश के ट्रेडिशनल स्माल सेविंग्स विकल्पों में तो ऐसा संभव नहीं है. लेकिन एक जगह ऐसी है, जहां सही जगह पैसे लगा दें तो आपको कम समय में कई गुना रिटर्न हासिल हो सकता है. हम बात कर रहे हैं शेयर बाजार की. शेयर बाजार में ऐसा संभव भी हुआ है. बीते 10 साल के दौरान ऐसे कई स्टॉक रहे हैं जो करोड़पति शेयर साबित हुए हैं. हमने उनमें से 5 के बारे में यहां जानकारी दी है. लिस्ट देखकर चेक कीजिए कि ये शेयर आपके पास हैं या नहीं.
Zomato का शेयर दे सकता है 145% रिटर्न, घाटा 5 गुना बढ़ने के बाद भी ब्रोकरेज ने दिया बड़ा टारगेट
Hindustan Foods
Hindustan Foods ने 10 साल में 50 हजार फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. फरवरी 2013 में बीएसई पर शेयर का भाव 1.50 रुपये के करीब था. जबकि आज शेयर 588.50 रुपये पर पहुंच गया है. यान इस दौरान शेयर ने करीब 390 गुना रिटर्न दिया है. इस लिहाज से 1 लाख रुपये का निवेश 3.9 करोड़ रुपये हो गया.
यह डाइवर्सिफाइड FMCG कांट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर डेडिकेटेड कंपनी है. कंपन का क्लाइंट बेस मजबूत है और इसके नेटवर्क में एचयूएल, Reckitt Benckiser, यूएस पोलो जैसे नाम हैं. कंपनी की आय दिसंबर तिमाही में 679.64 करोड़ रही है. जबकि नेट प्रॉफिट 17 करोड़ का रहा है.
Tanla Platforms
Tanla Platforms ने 10 साल में 12500 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. फरवरी 2013 में एनएसई पर शेयर का भाव 5 रुपये के करीब था. जबकि आज शेयर 530 रुपये पर पहुंच गया है. यानी इस दौरान शेयर ने करीब 106 गुना रिटर्न दिया है. इस लिहाज से 1 लाख रुपये का निवेश 1.06करोड़ रुपये हो गया.
Tanla Platforms एक क्लाउड कम्युनिकेशन कंपनी है. क्लाउंड कम्युनिकेशन स्पेस में यह वैल्यू ऐडेड सर्विस प्रोवाइड कराती है. कंपनी का कंसो मुनाफा दिसंबर तिमाही में 26.3 फीसदी घटकर 116.51 करोड़ रहा है. रेवेन्यू 1.7 फीसदी घटकर 869.63 करोड़ रुपये रहा है. कुल खर्च 730.69 करोड़ रहा. कंसो EBITDA 25% YoY घटकर 151.3 करोड़ रुपये रहा है.
KEI Industries
KEI Industries ने 10 साल के दौरान करीब 11900 फीसदी रिटर्न दिया है. फरवरी 2013 में एनएसई पर शेयर का भाव 14 रुपये के करीब था. जबकि आज शेयर 1677 रुपये पर पहुंच गया है. यानी इस दौरान शेयर ने करीब 120 गुना रिटर्न दिया है. इस लिहाज से 1 लाख रुपये का निवेश 1.20 करोड़ रुपये हो गया.
Jyoti Resins
Jyoti Resins ने 10 साल के दौरान करीब 49380 फीसदी रिटर्न दिया है. फरवरी 2013 में एनएसई पर शेयर का भाव 2.5 रुपये के करीब था. जबकि आज शेयर 5 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 1237 रुपये पर पहुंच गया है. यानी इस दौरान शेयर ने करीब 490 गुना रिटर्न दिया है. इस लिहाज से 1 लाख रुपये का निवेश 4.90 करोड़ रुपये हो गया. Jyoti Resins इंडिया बेस्ड कंपनी है जो सिंथेटिक वूड एडहेसिव की मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस करती है. कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो मजबूत है.
Sadhana Nitro
Sadhana Nitro ने 10 साल के दौरान करीब 23950 फीसदी रिटर्न दिया है. फरवरी 2013 में एनएसई पर शेयर का भाव 0.50 रुपये के करीब था. जबकि आज शेयर 112.50 रुपये पर पहुंच गया है. यानी इस दौरान शेयर ने करीब 225 गुना रिटर्न दिया है. इस लिहाज से 1 लाख रुपये का निवेश 2.25 करोड़ रुपये हो गया. Jyoti Resins इंडिया बेस्ड कंपनी है जो सिंथेटिक वूड एडहेसिव की मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस करती है. कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो मजबूत है.
Sadhana Nitro इंडिया बेस्ड केमिकल कंपनी है जो केमिकल इंटरमीडिएट्स, हैवी ऑर्गेनिक केमिकल्स, परफॉर्मेंस केमिकल्स और वायरलेस नेटवर्क इक्विपमेंड एंड सर्विसेज में काम कर रही है. कंपनी डोमेस्टिक सेल्स और एक्सपोर्ट सेल्स 2 जियोग्राफिकल सेग्मेंट में भी ऑपरेट करती है.