scorecardresearch

Crude : कच्‍चा तेल 78 से बढ़कर 110 डॉलर तक हो सकता है महंगा, क्‍या पेट्रोल और डीजल के बढ़ने वाले हैं दाम?

Crude Prices latest News : इजरायल और ईरान के बीच जंग और अब उसमें यूएसए की एंट्री से क्रूड की कीमतों में आग लग गई है. आज सुबह क्रूड का भाव 81 डॉलर प्रति बैरल को पार गया जो 5 महीने का हाई है.

Crude Prices latest News : इजरायल और ईरान के बीच जंग और अब उसमें यूएसए की एंट्री से क्रूड की कीमतों में आग लग गई है. आज सुबह क्रूड का भाव 81 डॉलर प्रति बैरल को पार गया जो 5 महीने का हाई है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Crude Price, crude oil petrol prices today, diesel price today, Israel and Iran war

Crude Price : गोल्डमैन सैक्स ने ग्‍लोबल एनर्जी सप्‍लाई के जोखिम पर फोकस करते हुए आगाह किया कि क्रूड 110 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकता है. (Reuters)

Crude Prices Outlook : इजरायल और ईरान के बीच जंग और अब उसमें यूएसए की एंट्री से क्रूड की कीमतों में आग लग गई है. आज सुबह क्रूड का भाव 81 डॉलर प्रति बैरल को पार गया जो 5 महीने का हाई है. क्रूड में बीते 10 दिनों में करीब 13 फीसदी तेजी आ चुकी है. क्रूड की कीमतों में लगातार तेजी आने से और क्रूड सप्लाई आगे प्रभावित होने की आशंकाओं के चलते अब भारत जैसे क्रूड इंपोर्टर देशों की चिंताएं बढ़ने लगी हैं.
स्थिति ऐसी ही रही तो आने वाले दिनों में इसका असर पेट्रोल और डीजल समेत अन्य पेट्रोलियम प्रोडक्ट पर पड़ सकता है. हालांकि भारत सरकार की ओर से इस बात को लेकर आश्वस्त किया गया है कि देश में क्रूड (Crude Oil) के पर्याप्त भंडार हैं और इसे लेकर फिलहाल कोई टेंशन वाली बात नहीं है. लेकिन गोल्डमैन सैक्स की लेटेस्ट रिपोर्ट चिंता बढ़ा रही है.
Advertisment

क्रूड में क्यों आ सकती है बड़ी तेजी 

क्रेडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि मिडिल ईस्ट में इस तरह का टेंशन रहने पर कच्चे तेल में अमूमन तेजी आती ही है. अमेरिका ने ईरान के न्यूक्लियर साइट पर हमला किया है, अब देखना यह है कि ईरान किस तरह का कदम उठाता है. फिलहाल ईरान की ओर से हॉर्मुज जलडमरूमध्य बंद करने की बात कही जा रही है. ऐसा होता है तो इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 90 डॉलर प्रति बैरल तक महंगा हो सकता है. 

डोमेस्टिक लेवल पर बात करें तो भारत ज्यादातर क्रूड इंपोट्र रकता है. ऐसे में यही स्थिति बनी रहती है तो रुपये में गिरावट बढ़ सकती है. डोमेस्टिक लेवल पर कच्चे तेल का भाव मौजूदा 6,500 डॉलर से बढ़कर 7,000 से 7,200 रुपये हो सकता है. आगे अगर ईरान भी यूएस पर हमला करे तो कई देश जंग में उतर सकते हैं. ऐसे में अनिश्चितता की यह स्थिति क्रूड के लिए सपोर्टिव है.

गोल्डमैन सैक्स ने किया आगाह : 110 डॉलर तक जा सकता है भाव

गोल्डमैन सैक्स ने ग्‍लोबल एनर्जी सप्‍लाई को लेकर जोखिमों पर ध्यान दिलाया है. हॉर्मुज जलडमरूमध्य में संभावित व्यवधान की चिंताओं के बीच बैंक ने कहा कि इससे तेल और प्राकृतिक गैस की कीमतों में भारी उछाल आ सकता है. बैंक ने अनुमान लगाया है कि अगर एक महीने के लिए जलडमरूमध्य से तेल सप्‍लाई आधी हो जाती है और अगले 11 महीनों तक 10% तक कम रहती है, तो ब्रेंट क्रूड की कीमत अस्थायी रूप से 110 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकती है. इसके बाद, कीमतें सामान्य हो जाएंगी और 2025 की चौथी तिमाही में ब्रेंट की औसत कीमत 95 डॉलर प्रति बैरल हो सकती है.

हॉर्मुज जलडमरूमध्य बंद होने की संभावना

गोल्डमैन ने कहा कि पोलिमार्केट के आंकड़ों के अनुसार, बाजार अब 2025 में हॉर्मुज जलडमरूमध्य बंद होने की 52 फीसदी संभावना दिखा रहे हैं, हालांकि लिक्विडिटी सीमित है. अगर ईरान की तेल सप्‍लाई में 1.75 मिलियन बैरल प्रति दिन (bpd) की कमी होती है, तो ब्रेंट की कीमत लगभग 90 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकती है.
एक अन्य परिदृश्य में, अगर 6 महीनों के लिए 1.75 मिलियन bpd की सप्‍लाई कम हो और उसके बाद धीरे-धीरे सुधार हो, तो ब्रेंट क्रूड की कीमत 90 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकती है और फिर 2026 तक 60 डॉलर प्रति बैरल तक गिर सकती है. 

दूसरा सिनैरियो : ईरानी उत्पादन में लगातार गिरावट

गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि अगर ईरानी उत्पादन लगातार कम रहता है, तो ब्रेंट क्रूड की कीमत 90 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकती है. लेकिन 2026 में यह 70-80 डॉलर के बीच स्थिर हो सकती है, क्योंकि इन्वेंट्री कम हो जाएगी और ग्‍लोबल अतिरिक्त उत्पादन क्षमता भी घटेगी.

मिडिल ईस्‍ट की स्थिति

गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि हालांकि मिडिल ईस्‍ट में घटनाएं अनिश्चित हैं, लेकिन हमें लगता है कि अमेरिका और चीन सहित सभी देशों के पास आर्थिक हित होंगे कि वे हॉर्मुज जलडमरूमध्य में लंबे समय तक और बड़े पैमाने पर व्यवधान को रोकने की कोशिश करें.

हॉर्मुज जलडमरूमध्य को बंद करने पर फैसला

रॉयटर्स के अनुसार ईरान के प्रेस टीवी ने कहा कि अमेरिका के बमबारी हमलों के बाद हॉर्मुज जलडमरूमध्य को बंद करने का अंतिम निर्णय ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद को लेना होगा. इससे पहले ईरानी संसद ने इस कदम का समर्थन किया था.

नेचुरल गैस मार्केट 

गोल्डमैन सैक्स ने यह भी अनुमान लगाया कि यूरोपीय नेचुरल गैस मार्केट, जिसमें TTF बेंचमार्क शामिल है, व्यवधान की उच्च संभावना को दर्शा सकते हैं. TTF की कीमत बढ़कर 74 यूरो प्रति मेगावाट-घंटा (25 डॉलर/MMBtu) तक पहुंच सकती है.
हालांकि, बैंक ने कहा कि अमेरिकी नेचुरल गैस मार्केट पर इसका सीमित प्रभाव पड़ेगा. ऐसा मजबूत निर्यात क्षमता और घरेलू LNG आयात की न्यूनतम आवश्यकता जैसे संरचनात्मक कारणों की वजह से होगा.Crude Price
Crude Crude Oil Crude Prices