scorecardresearch

Crypto Crash: BitCoin में भारी गिरावट से तिहाई रह गए भाव, टॉप 10 क्रिप्टो में सिर्फ दो में खरीदारी का रुझान

Crypto Crash: शेयर बाजारों के अलावा क्रिप्टो मार्केट को भी भारी बिकवाली का सामना करना पड़ रहा है.

Crypto Crash: शेयर बाजारों के अलावा क्रिप्टो मार्केट को भी भारी बिकवाली का सामना करना पड़ रहा है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
crypto crash bicoin price down under 22k usd and other crypto also lost the momentum and facing selling pressure read full report

बिटक्वाइन के भाव रिकॉर्ड हाई से तिहाई के करीब ही रह गए हैं. (Image- Pixabay)

Crypto Crash: दुनिया भर के शेयर बाजारों में भारी बिकवाली का दबाव बना हुआ है. घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) भी औंधे मुंह गिर पड़े हैं. वहीं दूसरी तरह बिटक्वाइन (BitCoin) जैसी क्रिप्टोकरेंसीज की भी स्थिति बेहतर नहीं है और इसके भाव रिकॉर्ड स्तर से करीब तिहाई ही रह गए हैं. मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन के भाव 22 हजार डॉलर के नीचे फिसल गए हैं और आज (14 जून) एक बार तो यह 21 हजार के भी नीचे फिसल चुका था. महज एक दिन में ही बिटक्वाइन में निवेशकों की पूंजी करीब 14 फीसदी साफ हो चुकी है. अन्य क्रिप्टो के भी हाल बेहतर नहीं कहे जा सकते हैं और सबमें भाव नीचे फिसल रहे हैं.

Mutual Fund की शॉपिंग लिस्ट; HDFC, M&M, Maruti, Infosys समेत इन 10 स्टॉक पर बढ़ा भरोसा, BFSI पहली पसंद

रिकॉर्ड स्तर से तिहाई रह गए भाव

Advertisment

पिछले साल नवंबर 2021 में एक बिटक्वाइन की कीमत 69 हजार डॉलर हो गई थी जो इसका रिकॉर्ड ऊंचा भाव है. हालांकि इसकी मजबूती कायम नहीं रह सकी. क्वाइनडेस्क पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक इसका पिछले 24 घंटे के भीतर निचला स्तर 20,834.50 डॉलर है जो रिकॉर्ड हाई से तिहाई से भी कम है.

बिना मंजूरी नए प्रोडक्ट ला सकेंगी जीवन बीमा कंपनियां, जानिए इससे आपको क्या होगा फायदा

अन्य क्रिप्टोकरेंसीज की क्या है स्थिति

सिर्फ बिटक्वाइन ही नहीं बल्कि एथेरम, टेथर, यूएसडीक्वाइन और डॉजक्वाइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी में भी बिकवाली का दबाव दिख रहा है. हालांकि मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में सोलाना और पोल्काडॉट में खरीदारी का रूझान दिख रहा है. नीचे टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज के मौजूदा भाव दिए जा रहे हैं जो खबर लिखने के समय का है. बता दें कि क्रिप्टोकरेंसीज के भाव बहुत अधिक वोलेटाइल होते हैं.

क्रिप्टोकरेंसी मौजूदा भाव
Bitcoin 17.4 लाख रुपये
Etherum 91,907.19 रुपये
Tether77.95 रुपये
USD Coin 78.05 रुपये
XRP24.74 रुपये
Cardano37.22 रुपये
Solana2,295.82 रुपये
Stellar8.40 रुपये
Polkadot569.03 रुपये
Dogecoin 4.39 रुपये
सोर्स: क्वाइनडेस्क
Tether Bitcoin Crypto Cryptocurrency