scorecardresearch

Crypto Mcap : क्रिप्टोकरेंसी निवेश में तूफानी रफ्तार, पांच महीने के गैप के बाद मार्केट कैप फिर 2.5 लाख करोड़ डॉलर के पार

बिटक्वाइन पिछले सात दिनों से लगातार बढ़ रहा है. अब तक यह 61 हजार डॉलर को पार कर चुका है.

बिटक्वाइन पिछले सात दिनों से लगातार बढ़ रहा है. अब तक यह 61 हजार डॉलर को पार कर चुका है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Crypto Mcap : क्रिप्टोकरेंसी निवेश में तूफानी रफ्तार, पांच महीने के गैप के बाद मार्केट कैप फिर  2.5 लाख करोड़ डॉलर के पार

बिटक्वाइन के दाम में फिर तेजी, 61 हजार डॉलर के करीब पहुंचा.

पांच महीने के गैप के बाद क्रिप्टोकरेंसी में निवेशकों का रुझान फिर बढ़ता हुआ दिखने लगा है. यही वजह है कि क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़ कर 2. 5 लाख करोड़ डॉलर पर पहुंच गया है. अगले सप्ताह बिटक्वाइन (Bitcoin) का पहला फ्यूचर्स एक्सचेंज ट्रेडेड फंड यानी ETF शुरू होने की खबरों से भी इसमें निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है. माना जा रहा है कि बिटक्वाइन ईटीएफ (Bitcoin ETF) शुरू होने से क्रिप्टोकरेंसी में निवेशकों का विश्वास और बढ़ेगा.

पांच महीने के गैप के बाद मार्केट कैप में जबरदस्त तेजी

क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप 12 मई, 2021 को बढ़ कर 2.54 लाख करोड़ डॉलर पर पहुंच गया था. इस बीच, बिटक्वाइन ( Bitcoin) पिछले सात दिनों से लगातार बढ़ रहा है और इस रिपोर्ट को लिखे जाने तक 61 हजार डॉलर पर पहुंच चुका है. CoinMarketCap के डेटा के मुताबिक पिछले सात दिन में यह 11 फीसदी बढ़ चुका है वहीं Ethereum और Polkadot क्रमश: 9 और 16.5 फीसदी बढ़ चुका है. शनिवार को दुनिया भर की सारी क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप बढ़ कर ढाई लाख करोड़ डॉलर तक पहुंच चुका था. हालांकि बाद में यह थोड़ा घट कर 2.47 लाख करोड़ डॉलर पर आ गया.

Advertisment

Cryptocurrency: बिटक्वाइन के दाम फिर 60 हजार डॉलर के नजदीक, अमेरिका में ETF को मंजूरी मिलने की उम्मीद में क्रिप्टोकरेंसी ने लगाई छलांग

Microstrategy और Tesla के पास सबसे ज्यादा बिटक्वाइन

Bitcoin में तेजी का सबसे ज्यादा फायदा इसके सबसे बड़े पब्लिक होल्डर Microstrategy को हुआ है. कंपनी के पास 114,041 बिटक्वाइन हैं. इसने 3.16 अरब डॉलर खर्च कर इन्हें खरीदे हैं. बिटक्वाइन ट्रेजरीज के आंकड़ों के मुताबिक अब इनकी कीमत 7 अरब डॉलर से ज्यादा हो चुकी है. बिटक्वाइन की दूसरी बड़ी होल्डर कंपनी टेस्ला है. इसके पास 43,200 बिटक्वाइन हैं. इनकी कीमत 1.5 अरब डॉलर से बढ़ कर 2.62 अरब डॉलर हो गई है. इस बीच, अमेरिका दुनिया में बिटक्वाइन माइनिंग का सबसे बड़ा हब बन गया है. इस मामले में इसने चीन को पीछे छोड़ दिया है. इस साल चीन ने क्रिप्टो माइनिंग पर प्रतिबंध लगा दिया था.

Tesla Bitcoin Cryptocurrency