scorecardresearch

FY24: निवेशकों के लिए जबरदस्त रहा वित्त वर्ष 2023-24, किस एसेट्स क्लास का कितना रहा रिटर्न

निवेशकों के लिए वित्त वर्ष 2023-24 जबरदस्त रहा. इस दौरान सेंसेक्स, निफ्टी, सोना और क्रूड ने निवेशकों को बंपर रिटर्न मिला. वहीं चांदी ने एफडी से कम रिटर्न दिया.

निवेशकों के लिए वित्त वर्ष 2023-24 जबरदस्त रहा. इस दौरान सेंसेक्स, निफ्टी, सोना और क्रूड ने निवेशकों को बंपर रिटर्न मिला. वहीं चांदी ने एफडी से कम रिटर्न दिया.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Sovereign Gold Bonds, SGB premature redemption, SGB returns, RBI redemption calendar, SGB 2025 2026, Sovereign Gold Bonds returns, sovereign gold bond scheme India, sovereign gold bond RBI, sovereign gold bond maturity, sovereign gold bond interest, sovereign gold bond redemption process, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड, SGB रिडेम्प्शन, आरबीआई कैलेंडर

चालू वित्त वर्ष का अंत कल यानी रविवार के दिन की समाप्ति के साथ हो जाएगा.

चालू वित्त वर्ष का अंत कल यानी रविवार के दिन की समाप्ति के साथ हो जाएगा. निवेशकों के लिए वित्त वर्ष 2023-24 जबरदस्त रहा. इस दौरान सेंसेक्स, निफ्टी, सोना और क्रूड ने निवेशकों को बंपर रिटर्न मिला. वहीं चांदी ने एफडी से कम रिटर्न दिया. इस अवधि में निवेशकों को सबसे अधिक फायदा निफ्टी ने कराया. निफ्टी ने चालू वित्त वर्ष में 17,359 से 22,236 अंक तक पहुंत गया. इस अवधि में निफ्टी ने 4967 अंक यानी 28.61 फीसदी का रिटर्न दिया. बता दें कि इस हफ्ते गुरुवार को चालू वित्त वर्ष का आखिरी कारोबारी सत्र रहा. शुक्रवार को गुड़ फ्राइडे के चलते शेयर मार्केट बंद रहा. FY24 के आखिरी कारोबारी सत्र में सेंसेक्स-निफ्टी शानदार तेजी के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 655.04 अंक और निफ्टी 203.25 अंक चढ़कर बंद हुए.

सुरक्षित निवेश का जरिया बना सोना

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमेडिटी एवं करंसी प्रमुख अनुज गुप्ता के अनुसार सेंसेक्स और निफ्टी में जरूर तेजी रही है लेकिन सुरक्षित निवेश का जरिया सोना बना रहा. अंतरराष्ट्रीय मार्केट में एक औंस सोने का भाव पहली बार 2200 डॉलर के पार पहुंचा और वहीं देश में सोना प्रति 10 ग्राम 67000 रुपये के करीब पहुंच गया. कोरोना संकट काल या फिर रूस-यूक्रेन जंग के बीच सोने में सुरक्षित निवेश का ट्रेंड जारी है. इस साल दिवाली तक सोने का भाव 68000 तक पहुंचने का अनुमान है. वहीं चांदी का भाव 80000 प्रति किलो पहुंच सकता है.

FY24 में डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ कमजोर

Advertisment

वित्त वर्ष 2023-24 में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ. 1 अप्रैल 2023 को रुपया 82.32 पर था वहीं वित्त वर्ष 2023-24 के आखिरी कारोबारी सत्र वाले दिन यानी गुरुवार 28 मार्च को 83..44 के स्तर पर बंद हुआ. इस अवधि में रुपया डॉलर के मुकाबले करीब 1.36 फीसदी कमजोर हुआ और इस दौरान यह अंतर करीब 1.12 रुपये का है. घरेलू शेयर बाजार में मजबूत रुख और हाल के समय में विदेशी कोषों का निवेश बढ़ने से रुपये को सपोर्ट मिला.

FY24 में किस एसेट्स क्लास का कितना रहा रिटर्न

FY23FY24अंतरपरसेंटेज
निफ्टी17,35922,3264,96728.61
बैंक निफ्टी40,60847,1246,51616.05
डॉलर82.3283.441.121.36
कच्चा तेल6,1996,8786,7910.95
सोना59,61266,9007,28812.33
चांदी72,21874,6622,4043.33

FY24 में इन शेयर्स में रही तेजी

कंपनीशेयर्स में ग्रोथ (%)
बजाज ऑटो141
टाटा मोटर्स138
अडानी पोर्ट110
कोल इंडिया109
हीरो मोटोकॉर्प101

एक अप्रैल से नया वित्त वर्ष (FY25) शुरू होने जा रहा है. नए वित्त वर्ष की शुरूआत ऐसे वक्त में होने जा रहा है जब देश में लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान हो चुका है और पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन भी हो चुके हैं. 19 अप्रैल को  पहले चरण का मतदान होगा. आखिरी चरण यानी सातवें चरण का मतदान 1 जून को कराया जाना है और 4 जून को सभी 543 लोकसभा सीटों के नतीजे आने की उम्मीद है. ऐसे में शेयर मार्केट और कमोडिटी मार्केट एक्सपर्ट चुनावी साल में निवेशकों को संभलकर निवेश करने की सलाह दे रहे हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि मार्केट में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. निवेशकों को काफी सावधानी से निवेश करने की जरूरत है.

stock market in financial year 2024