/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/I8BADY7yNZe3psQJAnBc.jpg)
Cyient DLM: साइंट डीएलएम के शेयर ने स्टॉक मार्केट लिस्टिंग पर निवेशकों की कमाई कराई है.
Cyient DLMShare Listing Today: मल्टीबैगर कंपनी साइंट की सब्सिडियरी कंपनी साइंट डीएलएम (Cyient DLM) के शेयर ने स्टॉक मार्केट में बंपर एंट्री की है. आज यह शेयर अपने इश्यू प्राइस 265 रुपये की तुलना में 52 फीसदी प्रीमियम 401 रुपये पर बीएसई पर लिस्ट हुआ. जबकि इंट्राडे में यह 413 रुपये पर पहुंच गया जो इश्यू प्राइस से 56 फीसदी ज्यादा है. इश्यू को निवेशकों की ओर से जबरदस्त रिस्पांस मिला था, वहीं ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम भी हाई बना हुआ था. कंपनी के अच्छे ट्रैक रिकॉर्ड और बेहतर बिजनेस मॉडल के चलते एक्सपर्ट इस पर पॉजिटिव हैं. फिलहाल सवाल उठता है कि लिस्टिंग के बाद शेयर में बने रहें या बेचकर मुनाफा वसूली कर लें.
निवेशकों से मिला था मजबूत रिस्पांस
Cyient DLM IPO के तहत 75 फीसदी शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (QIB) के लिए रिजर्व था और इस हिस्से को 95.87 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. वहीं, 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व था और यह 47.75 गुना भरा है. जबकि 10 फीसदी हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व था और यह 52.17 गुना भरा है. जबकि कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 2.60 गुना के करीब भरा है. यह इश्यू ओवरआल 71.35 गुना भरा है.
क्या करती है कंपनी
Cyient DLM अधिक जटिल, कम वॉल्यूम वाली इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग पर मुख्य रूप से फोकस करती है. कंपनी सेफ्टी-क्रिटिकल सेग्मेंट से जुड़े प्रोडक्ट बनाती है. साल 2022 में एंथनी मोंटालबानो को कंपनी का सीईओ नियुक्त किया गया था. इस आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 5 जुलाई, 2023 को किया जा सकता है, जबकि शेयरों की लिस्टिंग 10 जुलाई, 2023 को होने की उम्मीद है.
कंपनी के साथ क्या हैं पॉजिटिव
EMS सेक्टर का ग्रोथ ग्लोबल लेवल पर हो रहा है और भारत को इस ट्रेंड का फायदा मिलने की उम्मीद है. जिसका फायदा कंपनी को होगा. चीन से भारत की ओर वैश्विक मांग का बदलाव देश में EMS प्रोवाइडर्स के लिए नए अवसर पैदा कर रहा है. Cyient DLM एक मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड के साथ एक लीडिंग EMS और सॉल्यूशन प्रोवाइडर है. कंपनी के पास 22 साल से अधिक का अनुभव है और यह Cyient लिमिटेड द्वारा बैक्ड एक अच्छी तरह से एस्टेबलिश इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन प्रोवाइडर है. Cyient DLM के पास एक मजबूत ऑर्डर बुक है. टेक्निकल एक्सपर्टीज, ग्राहकों के साथ जुड़ाव और हाई रेगुलेटेड इंडस्ट्रीज पर फोकस के चलते एंट्री बैरियर हाई है.
हालांकि, हाल ही में कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन थोड़ा निराशाजनक रहा है, क्योंकि प्रॉफिट और मार्जिन में गिरावट आई है लेकिन रेवेन्यू में ग्रोथ दिखी है. फिलहाल आईपीओ 4.19x के पी/ई वैल्युएशन पर है जो फेयर वैल्यू है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)