/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/24/3YlIzznFCdR9Yyb5wlHL.jpg)
Cyient Revenue Guidance : मैनेजमेंट ने FY25 के लिए रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस को घटाकर 0 से -2.7 फीसदी कर दिया है. (Pixabay)
Cyient Stock Price Today : इंडियन टेक्नोलॉजी कंपनी Cyient के शेयरों में आज भारी गिरावट है. कमजोर नतीजों के बाद Cyient का शेयर आज करीब 20 फीसदी टूटकर 1404 रुपये के भाव पर आ गया, जो एक साल का सबसे निचला स्तर है. गुरूवार को कंपनी का शेयर 1755 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. कंपनी ने गुरूवार को अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं, जो कमजोर रहे. वहीं मैनेजमेंट ने ग्रोथ गाइडेंस में कटौती की है. जिसके चलते स्टॉक को लेकर निवेशकों का सेंटीमेंट खराब हुआ है.
आज कैसा रहा शेयर का ट्रेंड
Cyient का शेयर आज 24 जनवरी 2025 को 1621 रुपये के भाव पर खुला. कुछ ही देर में यह बड़ी गिरावट के साथ 1404 रुपये के भाव पर आ गया. शेयर के लिए आज का हाई 1621 रुपये रहा तो आज का लो 1404 रुपये रहा. फिलहाल शेयर निचले स्तरों से कुछ संभलकर 1334 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है.
शेयर में गिरावट के पीछे 3 प्रमुख वजह
सबसे पहली वजह है कि Cyient के तिमाही नतीजे बेहद खराब रहे. Cyient का मुनाफा फाइनेंशियल एक्सप्रेस 2025 की तीसरी तिमाही में तिमाही बेसिस पर करीब 32 फीसदी गिरकर 122.3 करोड़ रुये रहा, जो सितंबर तिमाही में 179 करोड़ रुपये रहा था. इंजीनियरिंग और आईटी सर्विसेज कंपनी का रेवेन्यू तिमाही बेसिस पर 4.2 फीसदी बढ़कर 1,926.4 करोड़ रुपये रहा, जो एक तिमाही पहले 1,849 करोड़ रुपये था.
दूसरी बड़ी वजह यह कि Cyient मैनेजमेंट ने ग्रोथ गाइडेंस में कटौती की है. कंपनी ने FY25 के लिए रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस को घटाकर 0 से -2.7 फीसदी कर दिया है, जबकि इसके पहले रेवेन्यू ग्रोथ फ्लैट रहने का अनुमान लगाया गया था.
तीसरा बड़ा कारण यह है कि Cyient के सीईओ कार्तिकेयन नटराजन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद प्रमोटर कृष्णा बोडानापु को अंतरिम सीईओ के रूप में पदभार संभालना पड़ा है. इन 3 वजहों से निवेशकों का सेंटीमेंट बिगड़ गया है.
कंपनी का खर्च बढ़ा
Cyient का कुल खर्च दिसंबर तिमाही में 9 फीसदी बढ़ गया है, जिसमें कंज्यूमड की गई सामग्री की लागत में 26 फीसदी की ग्रोथ और कर्मचारी व्यय में 6 फीसदी की ग्रोथ शामिल है. कंपनी के डिजिटल, इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी सेग्मेंट से आने वाला रेवेन्यू, जो इसके कुल रेवन्यू में 76 फीसदी से अधिक का योगदान देता है, करीब 1 फीसदी घट गया है.