scorecardresearch

D-Mart FY24 Q2 Results: एवेन्यू सुपरमार्ट्स का नेट प्रॉफिट 9% घटकर 623.35 करोड़ हुआ, ऑपरेशनल रेवेन्यू में 18% का इजाफा

D-Mart FY24 Q2 Results: एवेन्यू सुपरमार्ट्स (D-Mart) चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का नेट प्रॉफिट 9.09 फीसदी घटकर 623.35 करोड़ रुपये रहा. जबकि पिछले साल इसी अवधि में /u 685.71 करोड़ रुपये था.

D-Mart FY24 Q2 Results: एवेन्यू सुपरमार्ट्स (D-Mart) चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का नेट प्रॉफिट 9.09 फीसदी घटकर 623.35 करोड़ रुपये रहा. जबकि पिछले साल इसी अवधि में /u 685.71 करोड़ रुपये था.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
D-Mart FY 24 Q2 Results:

D-Mart FY 24 Q2 Results: एवेन्यू सुपरमार्ट्स (D-Mart) का ऑपरेशन से आने वाला रेवेन्यू 18.66 फीसदी बढ़कर 12,624.37 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 10,638.33 करोड़ रुपये था. (Photo Express)

D-Mart FY24 Q2 Results: एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड (D-Mart) की चालू वित्त वर्ष (वित्र वर्ष 2023-24) की दूसरी तिमाही (FY24 Q2) में नेट प्रॉफिट (consolidated net profit) 9.09 फीसदी घटकर 623.35 करोड़ रुपये रह गया जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी को 685.71 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था. इस साल नेट प्रॉफिट घटने की वजह बताते हुए कंपनी ने शनिवार को कहा कि सामान्य माल और परिधान कारोबार से कम योगदान के कारण ग्रॉस मार्जिन (gross margin) प्रभावित हुआ.

ऑपरेशनल रेवेन्यू में हुआ इजाफा

शेयर बाजार को कंपनी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में एवेन्यू सुपरमार्ट्स (D-Mart) का ऑपरेशन से आने वाला रेवेन्यू (revenue from operations) 18.66 फीसदी बढ़कर 12,624.37 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 10,638.33 करोड़ रुपये था. चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में एवेन्यू सुपरमार्ट्स का ऑपरेशनल रेवेन्यू 24,489.81 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 1,282.06 करोड़ रुपये रहा.

Advertisment

Also Read: भारत ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को लगातार आठवीं बार हराया, अहमदाबाद में टीम इंडिया की 7 विकेट से जीत

एवेन्यू सुपरमार्ट्स का कुल खर्च भी बढ़ा

एवेन्यू सुपरमार्ट्स का जुलाई-तिसंबर, 2023 तिमाही का कुल व्यय (Total Expenses) 18.97 फीसदी बढ़कर 11,809.35 करोड़ रुपये रहा. सितंबर तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी 18.61 फीसदी बढ़कर 12,661.29 करोड़ रुपये रही. कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) नेविल नोरोन्हा ने कहा, “चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 18.5 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि रही.”

Revenue Net Profit