/financial-express-hindi/media/post_banners/QYGItVFaJiiqtg9uPOzM.jpg)
Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 4 जनवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट Avenue Supermarts, Vedanta, RailTel Corporation of India, NTPC, Radiant Cash Management, RIL, PNB, PNC Infratech, Satin Creditcare Network, Advanced Enzyme Technologies, Themis Medicare, Can Fin Homes, LTIMindtree जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्टेक सेल देखने को मिला है.
Avenue Supermarts
दिसंबर तिमाही में एवेन्यू सुपरमार्ट्स के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 25 फीसदी ग्रोथ रही और यह 11,305 करोड़ रुपये रहा है. पिछले वर्ष की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 9,065 करोड़ रुपये रहा था. दिसंबर 2022 तक स्टोर्स की कुल संख्या 306 थी.
Vedanta
दिसंबर वित्त वर्ष 23 को समाप्त तिमाही के लिए लांजीगढ़ रिफाइनरी में एल्युमिना का उत्पादन कैल्सिनर्स में रखरखाव गतिविधियों के कारण सालाना आधार पर 6 फीसदी गिरकर 443kt रहा. जबकि जिंक अंतर्राष्ट्रीय उत्पादन सालाना आधार पर 32 फीसदी बढ़कर 70kt हो गया, जिसमें गैम्सबर्ग में निरंतर रैंप-अप और कुल बिक्री योग्य स्टील उत्पादन 306kt था.
RailTel Corporation of India
राज्य द्वारा संचालित टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर को 5 साल के लिए एसईसीएल कमांड एरिया के तहत 529 स्थानों पर MPLS VPN सर्विसेज प्रदान करने के लिए साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स से कार्य आदेश प्राप्त हुआ है. काम की कुल वैल्यू 186.19 करोड़ रुपये है.
NTPC
देश के सबसे बड़े बिजली उत्पादक NTPC ने भारत की पहली ग्रीन हाइड्रोजन ब्लेंडिंग प्रोजेक्ट शुरू किया है. NTPC कवास टाउनशिप, सूरत के पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) नेटवर्क में यह शुरू किया गया है. यह परियोजना NTPC और गुजरात गैस का संयुक्त प्रयास है.
Radiant Cash Management
Radiant Cash Management का शेयर बुधवार को शेयर बाजारों में अपनी ट्रेडिंग की शुरुआत करेगा. ग्रे मार्केट के रुझान से संकेत मिलता है कि शेयर 99 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में फ्लैट लिस्ट हो सकता है
RIL
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की एफएमसीजी शाखा रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड गुजरात मुख्यालय वाले सोस्यो हजूरी बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड (SHBPL) में 50 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी. यह प्रमुख ब्रांड 'Sosyo' के तहत बेवरेज बिजनेस का मालिक है और ऑपरेट करता है.
PNB
डिपॉजिट को ज्यादा आकर्षित बनाने के लिए PNB ने विभिन्न कार्यकालों में एफडी की ब्याज दर में 50 बेसिस प्वॉइंट की बढ़ोतरी की है. 1 साल से 3 साल के बीच 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दर 50 अंक बढ़कर 6.75 फीसदी हो गई है.