scorecardresearch

Stocks in News: Dabur, GAIL, Reliance Capital, Airtel समेत इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन, इंट्राडे में करा सकते हैं कमाई

Stocks in Focus: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in News: Dabur, GAIL, Reliance Capital, Airtel समेत इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन, इंट्राडे में करा सकते हैं कमाई

Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 21 दिसंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट Dabur India, GAIL India, Reliance Capital, Bharti Airtel, Uno Minda, Jubilant Ingrevia, City Union Bank, Shyam Metalics and Energy, Rajapalayam Mills, Mindspace Business Parks REIT, VIP Clothing, Sundaram Finance, Future Enterprises, Tirupati Forge, Visaka Industries जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्‍टेक सेल देखने को मिला है.

Dabur India

Dabur India ने कहा है कि ज्ञान एंटरप्राइजेज और बर्मन परिवार का हिस्सा चौधरी एसोसिएट्स ने 20 दिसंबर को एक ब्लॉक डील के जरिए कंपनी में लगभग 1 फीसदी शेयर बेचे हैं. इस लेनदेन का उद्देश्य कुछ वेंचर्स के फाइनेंसिंग के लिए फंड जुटाना है.

GAIL India

Advertisment

GAIL India ने प्राइवेट प्‍लेसमेंट के आधार पर NCDs के जरिए 1,575 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी ने प्राइवेट प्‍लेसमेंट के आधार पर 10 लाख रुपये के 15,750 यानी 7.34 फीसदी नॉन-कन्‍वर्टिबल डिबेंचर (श्रृंखला-I) जारी करके 1575 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

Reliance Capital

मुंबई स्थित एनबीएफसी कोस्मिया फाइनेंशियल होल्डिंग्स दिवालिया बोली प्रक्रिया के तहत कर्ज में डूबी फर्म का अधिग्रहण करने की दौड़ से बाहर हो गई है. कोस्मिया ने Piramal Group के साथ मिलकर अनिल अंबानी ग्रुप की पूर्ववर्ती कंपनी का अधिग्रहण करने के लिए बोली लगाई थी.

Bharti Airtel

Airtel ने टेक्‍नोलॉजी स्टार्टअप लेम्निस्क (इमेंसिटास प्राइवेट लिमिटेड) में 8 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए एक समझौता किया है. अधिग्रहण एयरटेल के स्टार्ट अप एक्सेलेरेटर प्रोग्राम के तहत किया गया है. लेम्निस्क बेंगलुरु बेस्‍ड स्टार्ट अप है, जो रीयल-टाइम मार्केटिंग ऑटोमेशन और सुरक्षित ग्राहक डेटा प्लेटफॉर्म (CDP) प्रदान करता है.

Uno Minda

यूनो मिंडा ने कोरियाई कंपनी के साथ तकनीकी लाइसेंस समझौता किया है. कंपनी ने अपने एडवांस ऑटोमोटिव सेंसर उत्पाद पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए एसेंटेक, कोरिया के साथ तकनीकी लाइसेंस समझौता किया है.

Jubilant Ingrevia

कंपनी ने कमर्शियल पेपर जारी कर 150 करोड़ रुपये जुटाए हैं. मैच्‍योरिटी की तारीख फरवरी 2023 है, जबकि कूपन रेट 7.05 फीसदी सालाना है.

City Union Bank

City Union Bank ने 259 करोड़ रुपये के NPA में डाइवर्जेंस की घोषणा की है, जिसमें 230 करोड़ रुपये की राशि के लिए 13 बारोअर्स अकाउंट (1 करोड़ रुपये से अधिक बकाया राशि के साथ) और 218 बारोअर्स (1 करोड़ रुपये से कम बकाया राशि) शामिल हैं. डाइवर्जेंस बैंक द्वारा रिपोर्ट किए गए एनपीए और आरबीआई द्वारा मूल्यांकन के बीच अंतर है.

Dabur Gail India Ltd Reliance Capital Bharti Airtel Stocks In Focus