scorecardresearch

Dalmia Bharat का बड़ा एलान, 5666 करोड़ रुपये में खरीदेगी जेपी ग्रुप का सीमेंट कारोबार

Dalmia Bharat के 5,666 करोड़ रुपये एंटरप्राइज वैल्यू वाले डील में सालाना 94 लाख टन सीमेंट कैपेसिटी, 67 लाख टन क्लिंकर कैपेसिटी और 280 मेगावॉट का थर्मल पॉवर प्लांट शामिल है.

Dalmia Bharat के 5,666 करोड़ रुपये एंटरप्राइज वैल्यू वाले डील में सालाना 94 लाख टन सीमेंट कैपेसिटी, 67 लाख टन क्लिंकर कैपेसिटी और 280 मेगावॉट का थर्मल पॉवर प्लांट शामिल है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
dalmia-bharat limited

Dalmia Bharat ने जेपी ग्रुप की प्रमुख कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड और सहयोगी कंपनियों के सीमेंट कारोबार को खरीदने की घोषणा की है.

Dalmia Bharat to Acquire Cement Assets of Jaypee Group : डालमिया भारत लिमिटेड (Dalmia Bharat Ltd) ने सोमवार को जेपी ग्रुप की प्रमुख कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (Jaiprakash Associates Ltd) और सहयोगी कंपनियों के सीमेंट कारोबार के अधिग्रहण की घोषणा की. यह अधिग्रहण 5666 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू यानी उद्योग मूल्य पर किया जाएगा. डालमिया भारत ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी पूर्ण सब्सिडियरी कंपनी डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड (Dalmia Cement Bharat Limited-DCBL) ने जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड और उसकी संबद्ध कंपनियों से क्लिंकर (clinker), सीमेंट (cement) और पॉवर प्लांट (power plants) के अधिग्रहण को लेकर पक्का समझौता किया है.

डालमिया भारत की डील में ये है शामिल

डील में सालाना 94 लाख टन कैपेसिटी की सीमेंट, 67 लाख टन कैपेसिटी की क्लिंकर और 280 मेगावॉट का थर्मल पॉवर प्लांट शामिल है. यह डील 5,666 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू पर किया गया है. डालमिया भारत लिमिटेड ने बताया कि ये संपत्तियां मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में स्थित हैं. इस अधिग्रहण से डालमिया को देश के मध्य क्षेत्र में अपनी मौजूदगी बढ़ाने में मदद मिलेगी. यह कंपनी के वित्त वर्ष 2026-27 तक 7.5 करोड़ टन और 2030-31 तक 11 से 13 करोड़ टन क्षमता की सीमेंट कंपनी बनने के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. सूत्रों के मुताबिक सौदा जांच-पड़ताल, जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड के कर्जदाताओं यानी संयुक्त उद्यम भागीदार और रेगुलेटरी अथॉरिटी से मंजूरी पर निर्भर है.

Advertisment

Short Term Investment: इन 4 शेयरों में आया ब्रेकआउट, अब 1 महीने में दे सकते हैं बेहतर रिटर्न

जेपी एसोसिएट्स की सालाना क्षमता है 60 लाख टन

बता दें कि जय प्रकाश एसोसिएट्स की कुल क्षमता वर्तमान में करीब 60 लाख टन सालाना है जबकि जयप्रकाश पावर वेंचर्स की क्षमता 40 लाख टन सालाना है. उल्लेखनीय है कि जय प्रकाश एसोसिएट्स और जयप्रकाश पावर वेंचर्स ने अक्टूबर में कर्ज में कमी लाने के लिए सीमेंट कारोबार के साथ-साथ कुछ गैर-प्रमुख काराबेार बेचने की योजना की घोषणा की थी.

Maruti Suzuki Jimny, YTB Debut: मारुति सुजुकी जल्द ला सकती है जिम्नी समेत दो नई गाड़ियां, ऑटो एक्स्पो में झलक दिखने की उम्मीद

एक अलग बयान में जय प्रकाश एसोसिएट्स ने बताया कि सोमवार को निदेशक मंडल की बैठक बुलाई गई है. यह बैठक निदेशक मंडल को ऑडिट समिति की सिफारिशों से अवगत कराने और विनिवेश से जुड़े विभिन्न कदमों के मामले में प्रगति के बारे में जानकारी देने के लिये बुलाई गई है.

(इनपुट : भाषा)

Jp Associates Jaiprakash Associates