scorecardresearch

New IPO : Data Patterns का आईपीओ 14 दिसंबर को खुलेगा; 300 करोड़ जुटाएगी कंपनी, क्या आपको लगाना चाहिए पैसा?

कंपनी इस पूंजी का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, अपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतें पूरी करने और अपने मौजूदा प्लांट के विस्तार और अपग्रेडेशन के लिए कर सकती है.

कंपनी इस पूंजी का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, अपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतें पूरी करने और अपने मौजूदा प्लांट के विस्तार और अपग्रेडेशन के लिए कर सकती है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
New IPO : Data Patterns का आईपीओ 14 दिसंबर को खुलेगा; 300 करोड़ जुटाएगी कंपनी, क्या आपको लगाना चाहिए पैसा?

Data Patterns डिफेंस कंपनियों के लिए इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम सप्लाई करती है.

डिफेंस और एयरोस्पेस इंडस्ट्री के लिए इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम की सप्लाई करने वाली कंपनी डेटा पैटर्न्स इंडिया लिमिटेड (Data Patterns India Ltd) का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 14 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. आईपीओ के लिए 16 दिसंबर तक बोली लगाई जा सकेगी। कंपनी 24 दिसंबर को एक्सचेंजों पर लिस्ट होने की योजना बना रही है. कंपनी ने पहले 300 करोड़ रुपये का इश्यू लाने की योजना बनाई थी, लेकिन अब इसे घटाकर 240 करोड़ रुपये कर दिया गया है. इसके साथ ही ऑफर-फॉर-सेल (OFS) का साइज भी 60.7 लाख शेयरों से घटकर 59.5 लाख शेयर का हो गया है.

सब्सक्रिप्शन के लिए 14 दिसंबर को खुलेगा आईपीओ

रक्षा और एयरो कंपनियों को इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम सप्लाई करने वाली कंपनी Data Patterns India Ltd का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 14 दिसंबर को खुलेगा. इश्यू 16 दिसंबर को बंद होगा. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 24 दिसंबर को हो सकती है. पहले कंपनी के आईपीओ के जरिये 300 करोड़ रुपये जुटाने का इरादा था लेकिन इश्यू साइज घटा कर 240 करोड़ रुपये कर दिया गया. ऑफर फॉर सेल 60.7 लाख शेयरों से घटा कर 59.5 लाख शेयर कर दिया गया है.

Advertisment

ऑफर फॉर सेल के तहत क्या होगा?

ऑफर फॉर सेल के तहत (OFS) के कंपनी के शेयरहोल्डरों में शामिल, श्रीनिवासगोपालन रंगराजन 19.7 लाख शेयर, रेखा मूर्ति रंगराजन 19.7 लाख शेयर, सुधीर नाथन 75,000 शेयर, जीके वसुंधरा 4.15 लाख शेयर और अन्य शेयरहोल्डर 16.5 लाख शेयरों को बिक्री करेंगे. Data Patterns ने आईपीओ के लिए JM Financial और IIFL Securities को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया है.

फंड का क्या करेगी कंपनी?

कंपनी इस पूंजी का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, अपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतें पूरी करने और अपने मौजूदा प्लांट के विस्तार और अपग्रेडेशन के लिए कर सकती है. Data Patterns निवेश कंपनी ब्लैकस्टोन के पूर्व चीफ मैथ्यू साइरिएक ने निवेश किया है. यह निवेश Florintree Capital Partners LLP के जरिये किया गया है. कंपनी की Data Patterns में 12.8 फीसदी हिस्सेदारी है.

RateGain IPO: रेटगेन का आज खुल गया IPO, जानें GMP और एक्सपर्ट्स की राय

क्या करती है कंपनी?

श्रीनिवासगोपालन रंगराजन और रेखा मूर्ति रंगराजन ने इस कंपनी की नींव रखी थी. कंपनी डिफेंस और एयरोस्पेस इलेक्ट्रॉनिक सॉल्यूशन मुहैया कराती है. यह अंतरिक्ष, हवा, जमीन और समुद्र में डिफेंस और एयरोस्पेस इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशन देती है. Data Patterns हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के अलावा डिफेंस और रिसर्च रिसर्च में काम कर रहे संगठन DRDO के साथ मिल कर काम करती है.

कंपनी का ऑर्डर बुक पिछले चार साल से अधिक समय से 40 फीसदी CAGR से बढ़ा है और अब यह 582.30 करोड़ रुपये का हो चुका है. वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी ने 226.65 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया था. वित्त वर्ष 2019-20 में रेवेन्यू 160.19 करोड़ रुपये का था. वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी का मुनाफा 55.57 करोड़ रुपये का था, जबकि वित्त वर्ष 2019-20 में मुनाफा 21.05 करोड़ रुपये था. आईआईएफल (IIFL Securities) और जेएम फाइनेंशियल (JM Financials) इस आईपीओ की बुक रनिंग के मैनेजर हैं.

Sebi Defence Procurement Ipo