scorecardresearch

Data Patterns के शेयरों का आज फाइनल हो सकता है अलॉटमेंट, स्टेटस चेक करने का तरीका समझें प्वाइंटवाइज

Data Patterns (India) के शेयरों का अलॉटमेंट आज फाइनल हो सकता है. अलॉटमेंट से पहले इसके शेयर ग्रे मार्केट में प्रीमियम भाव पर पहुंच गए हैं.

Data Patterns (India) के शेयरों का अलॉटमेंट आज फाइनल हो सकता है. अलॉटमेंट से पहले इसके शेयर ग्रे मार्केट में प्रीमियम भाव पर पहुंच गए हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Data Patterns IPO share allotment likely today here how you can check status online on BSE Link Intime website

डेटा पैटर्न्स के शेयर 24 दिसंबर को लिस्ट हो सकते हैं.

Data Patterns IPO Share Allotment: डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर के लिए इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम सप्लाई करने वाली कंपनी Data Patterns (India) के शेयरों का अलॉटमेंट आज (21 दिसंबर) फाइनल हो सकता है. इसका आईपीओ 14-16 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और इसे निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली थी. 588 करोड़ रुपये का यह इश्यू 119.62 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ था.

अलॉटमेंट से पहले इसके शेयर इश्यू प्राइस के मुकाबले ग्रे मार्केट में 280 रुपये प्रीमियम पर पहुंच गए हैं. आईपीओ के लिए कंपनी ने 555-585 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था. अधिकतर ब्रोकरेज फर्मों ने भारत में डिफेंस सेक्टर के भविष्य को देखते हुए इसे सब्सक्राइब की रेटिंग दी थी. अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद निवेशक इसका स्टेटस बीएसई या रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम की वेबसाइट पर देख सकते हैं.

Advertisment

Large vs Mid vs Small Caps: शेयर बाजार में कैसे बनाएं बैलेंस्ड पोर्टफोलियो, क्या है लार्ज, मीडियम और स्मॉल कैप में निवेश का नफा-नुकसान

बीएसई की वेबसाइट पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट

  • निवेशक https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं.
  • एप्लीकेशन नंबर और पैन भरें.
  • ‘I am not a Robot’ पर क्लिक करें.
  • सर्च टैब पर क्लिक कर स्टेटस डिटेल्स देख सकते हैं कि शेयर आपको अलॉट हुआ है या नहीं.

Snapdeal IPO: स्नैपडील का आईपीओ लाने की तैयारी, सेबी के पास जमा किए पेपर्स

Link Intime India के जरिए ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

  • निवेशक आईपीओ स्टेटस सेक्शन https://linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html में देख सकते हैं.
  • इस पेज पर पहुंचने के बाद आईपीओ सेलेक्ट करें जिसका अलॉटमेंट स्टेटस चेक करना है.
  • इसके बाद एप्लीकेशन नंबर या डीपी आईडी/क्लाइंट आईडी या पैन, इन तीनों में से कोई एक विकल्प सेलेक्ट करना होगा जिसकी डिटेल्स के जरिए अलॉटमेंट चेक करना है.
  • अगर एप्लीकेशन नंबर चुना है तो एप्लीकेशन टाईप चुनकर एप्लीकेशन नंबर भरें. अगर डीपी आईडी/क्लाइंट आईडी चुना है तो डिपॉजिटरी चुनें और डीपीआईपी, क्लाइंट आईडी भरें. अगर पैन चुना है तो पैन भरें.
  • कैप्चा भरकर सबमिट करें.
  • जितने शेयरों के लिए अप्लाई किया गया था और कितने शेयर अलॉट हुए हैं, इसकी जानकारी स्क्रीन पर दिखने लगेगी.

24 दिसंबर को हो सकती है लिस्टिंग

शेयर अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद जिन्हें शेयर मिलेंगे, उनके डीमैट खाते में इसे 23 दिसंबर को क्रेडिट कर दिया जाएगा. वहीं जिन्हें इसके शेयर नहीं मिल पाते हैं, उन्हें रिफंड या एएसबीए (एप्लीकेशंस सपोर्टेड बाई ब्लॉक्ड अमाउंट) को अनब्लॉक करने की प्रक्रिया 22 दिसंबर से शुरू होगी. शेयरों की लिस्टिंग के लिए 24 दिसंबर का दिन तय किया गया है.

MapMyIndia के शेयरों की शानदार शुरुआत, निवेशकों को मिला 53% लिस्टिंग गेन, निवेशकों को एक्सपर्ट ने दी ये सलाह

जानें कंपनी के बारे में

  • श्रीनिवासगोपालन रंगराजन और रेखा मूर्ति रंगराजन ने इस कंपनी की नींव रखी थी. कंपनी डिफेंस और एयरोस्पेस इलेक्ट्रॉनिक सॉल्यूशन मुहैया कराती है.
  • यह अंतरिक्ष, हवा, जमीन और समुद्र में डिफेंस और एयरोस्पेस इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशन देती है. Data Patterns हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के अलावा डिफेंस और रिसर्च रिसर्च में काम कर रहे संगठन DRDO के साथ मिल कर काम करती है.
  • कंपनी का ऑर्डर बुक पिछले चार साल से अधिक समय से 40 फीसदी CAGR से बढ़ा है और अब यह 582.30 करोड़ रुपये का हो चुका है.
  • वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी ने 226.65 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया था. वित्त वर्ष 2019-20 में रेवेन्यू 160.19 करोड़ रुपये का था. वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी का मुनाफा 55.57 करोड़ रुपये का था, जबकि वित्त वर्ष 2019-20 में मुनाफा 21.05 करोड़ रुपये था.
Nse Bse Ipo