/financial-express-hindi/media/post_banners/rBoCzYW7XTp8swmHaaSp.jpg)
डेटा पैटर्न्स के शेयर 24 दिसंबर को लिस्ट हो सकते हैं.
Data Patterns IPO Share Allotment: डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर के लिए इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम सप्लाई करने वाली कंपनी Data Patterns (India) के शेयरों का अलॉटमेंट आज (21 दिसंबर) फाइनल हो सकता है. इसका आईपीओ 14-16 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और इसे निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली थी. 588 करोड़ रुपये का यह इश्यू 119.62 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ था.
अलॉटमेंट से पहले इसके शेयर इश्यू प्राइस के मुकाबले ग्रे मार्केट में 280 रुपये प्रीमियम पर पहुंच गए हैं. आईपीओ के लिए कंपनी ने 555-585 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था. अधिकतर ब्रोकरेज फर्मों ने भारत में डिफेंस सेक्टर के भविष्य को देखते हुए इसे सब्सक्राइब की रेटिंग दी थी. अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद निवेशक इसका स्टेटस बीएसई या रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम की वेबसाइट पर देख सकते हैं.
बीएसई की वेबसाइट पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट
- निवेशक https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं.
- एप्लीकेशन नंबर और पैन भरें.
- ‘I am not a Robot’ पर क्लिक करें.
- सर्च टैब पर क्लिक कर स्टेटस डिटेल्स देख सकते हैं कि शेयर आपको अलॉट हुआ है या नहीं.
Snapdeal IPO: स्नैपडील का आईपीओ लाने की तैयारी, सेबी के पास जमा किए पेपर्स
Link Intime India के जरिए ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
- निवेशक आईपीओ स्टेटस सेक्शन https://linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html में देख सकते हैं.
- इस पेज पर पहुंचने के बाद आईपीओ सेलेक्ट करें जिसका अलॉटमेंट स्टेटस चेक करना है.
- इसके बाद एप्लीकेशन नंबर या डीपी आईडी/क्लाइंट आईडी या पैन, इन तीनों में से कोई एक विकल्प सेलेक्ट करना होगा जिसकी डिटेल्स के जरिए अलॉटमेंट चेक करना है.
- अगर एप्लीकेशन नंबर चुना है तो एप्लीकेशन टाईप चुनकर एप्लीकेशन नंबर भरें. अगर डीपी आईडी/क्लाइंट आईडी चुना है तो डिपॉजिटरी चुनें और डीपीआईपी, क्लाइंट आईडी भरें. अगर पैन चुना है तो पैन भरें.
- कैप्चा भरकर सबमिट करें.
- जितने शेयरों के लिए अप्लाई किया गया था और कितने शेयर अलॉट हुए हैं, इसकी जानकारी स्क्रीन पर दिखने लगेगी.
24 दिसंबर को हो सकती है लिस्टिंग
शेयर अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद जिन्हें शेयर मिलेंगे, उनके डीमैट खाते में इसे 23 दिसंबर को क्रेडिट कर दिया जाएगा. वहीं जिन्हें इसके शेयर नहीं मिल पाते हैं, उन्हें रिफंड या एएसबीए (एप्लीकेशंस सपोर्टेड बाई ब्लॉक्ड अमाउंट) को अनब्लॉक करने की प्रक्रिया 22 दिसंबर से शुरू होगी. शेयरों की लिस्टिंग के लिए 24 दिसंबर का दिन तय किया गया है.
जानें कंपनी के बारे में
- श्रीनिवासगोपालन रंगराजन और रेखा मूर्ति रंगराजन ने इस कंपनी की नींव रखी थी. कंपनी डिफेंस और एयरोस्पेस इलेक्ट्रॉनिक सॉल्यूशन मुहैया कराती है.
- यह अंतरिक्ष, हवा, जमीन और समुद्र में डिफेंस और एयरोस्पेस इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशन देती है. Data Patterns हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के अलावा डिफेंस और रिसर्च रिसर्च में काम कर रहे संगठन DRDO के साथ मिल कर काम करती है.
- कंपनी का ऑर्डर बुक पिछले चार साल से अधिक समय से 40 फीसदी CAGR से बढ़ा है और अब यह 582.30 करोड़ रुपये का हो चुका है.
- वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी ने 226.65 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया था. वित्त वर्ष 2019-20 में रेवेन्यू 160.19 करोड़ रुपये का था. वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी का मुनाफा 55.57 करोड़ रुपये का था, जबकि वित्त वर्ष 2019-20 में मुनाफा 21.05 करोड़ रुपये था.