/financial-express-hindi/media/post_banners/B0qK5ci7iIlDHbPLze6W.jpg)
डेटा पैटर्न्स के आईपीओ को शानदार रेस्पॉन्स
डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर को इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम सप्लाई करने वाली कंपनी Data Patterns का आईपीओ गुरुवार 119.62 गुना सब्सक्राइब होकर बंद हुआ. एनएसई के डेटा के मुताबिक आईपीओ के तहत जारी किए जाने वाले 70.97,825 शेयरों के मुकाबले 84,89,85,725 शेयरों के लिए बिडिंग की गई.
रिटेल निवेशकों से भी अच्छा रेस्पॉन्स
क्यूआईबी के लिए आरक्षित हिस्से के लिए 190.86 गुना सब्सक्रिप्शन मिला वहीं एनआईआई के लिए 254.22 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्से के लिए 23.14 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. Data Patterns के शेयरों का प्राइस बैंड 555-585 रुपये है. कंपनी आईपीओ के जरिये जुटाई फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में करेगी और वर्किंग कैपिटल की जरूरतें भी पूरी करेगी. इसके अलावा कंपनी मौजूदा संयंत्रों के अपग्रेडेशन और विस्तार के लिए इस फंड का इस्तेमाल करेगी.
Data Patterns इंटिग्रेटेड डिफेंस और एयरोस्पेस सॉल्युशन प्रोवाइडर
Data Patterns को ब्लैकस्टोन के प्रमुख मैथ्यु साइरक का समर्थन हासिल है. उन्होंने Florintree Capital Partners LLP के जरिये इसमें पूंजी लगाई है. कंपनी की इसमें 12.8 फीसदी हिस्सेदारी है.श्रीनिवासगोपालन रंगराजन और रेखा मूर्ति रंगराजन ने Data Patterns की नींव रखी थी. Data Patterns इंटिग्रेटेड डिफेंस और एयरोस्पेस सॉल्युशन प्रोवाइडर है, जो अंतरिक्ष, वायु, भूमि और समुद्र सभी से जुड़ी जरूरतें पूरी करती है. कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लि. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लि. के साथ ही डीआरडीओ जैसे डिफेंस और स्पेस रिसर्च से जुड़े सरकारी संगठनों के साथ मिलकर भी काम करती है.
Jhunjhunwala Portfolio : राकेश झुनझुनवाला ने जिस शेयर को छोड़ा, आखिर वो इतना क्यों चढ़ा – जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट्स
लिस्टिंग गेन के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह
कंपनी की 589 करोड़ रुपये के मजबूत ऑर्डर बुक, पिछले तीन साल से हो रहे मुनाफे और खास क्षमताओं के चलते अहम डिफेंस प्रोजेक्ट्स में भागीदारी को देखते हुए ज्यादातर ब्रोकरेज ने निवेशकों को इस आईपीओ को ‘लिस्टिंग गेन के लिए सब्सक्राइब’ करने की सलाह दी है.