scorecardresearch

Data Patterns Listing: डेटा पैटर्न्स की घरेलू मार्केट में आज शानदार शुरुआत, निवेशकों को मिला 48% का बंपर लिस्टिंग गेन

Data Patterns Listing: वोलेटाइल मार्केट के बीच आज डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर के लिए इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम सप्लाई करने वाली कंपनी Data Patterns के शेयर घरेलू एक्सचेंज पर लिस्ट हुए.

Data Patterns Listing: वोलेटाइल मार्केट के बीच आज डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर के लिए इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम सप्लाई करने वाली कंपनी Data Patterns के शेयर घरेलू एक्सचेंज पर लिस्ट हुए.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Data Patterns Listing Bumper listing for Data Patterns Stock soars 48 percent over IPO price on Dalal Street debut

डेटा पैटर्न्स के शेयर 4483 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ घरेलू मार्केट में लिस्ट हुए हैं.

Data Patterns Listing: वोलेटाइल मार्केट के बीच आज (24 दिसंबर) डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर के लिए इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम सप्लाई करने वाली कंपनी Data Patterns (India) के शेयर घरेलू एक्सचेंज पर लिस्ट हुए. इसके शेयरों की शानदार शुरुआत हुई और इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 47.69 फीसदी प्रीमियम भाव यानी 864 रुपये पर लिस्ट हुए. इस इश्यू के लिए 555-585 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था. इसके 588 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 240 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं जबकि 348 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचे गए हैं.

डेटा पैटर्न्स के शेयर 4483 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ घरेलू मार्केट में लिस्ट हुए हैं. नए शेयरों के जरिए जुटाई गई पूंजी का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, अपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतें पूरी करने और अपने मौजूदा प्लांट के विस्तार और अपग्रेडेशन के लिए करेगी. अधिकतर ब्रोकरेज फर्मों ने इस इश्यू को सब्सक्राइब करने की सलाह दी थी.

Advertisment

अब दो साल तक रखने होंगे कॉल रिकार्ड्स, मोदी सरकार ने सुरक्षा कारणों से लिया यह बड़ा फैसला

आईपीओ को निवेशकों की मिली थी शानदार प्रतिक्रिया

डेटा पैटर्न्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 14-16 दिसंबर के बीच खुला था और इसे निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली थी. यह इश्यू 119.62 गुना सब्सक्राइब हुआ था. सबसे अधिक नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए आरक्षित हिस्सा सब्सक्राइब हुआ था. एनआईआई हिस्सा 254.22 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (QIB) हिस्सा 190.86 गुना और खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 23.14 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

Stocks in Foucs: Adani Total Gas-TCS समेत इन स्टॉक्स पर आज फोकस, इंट्रा-डे में इन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह

जानें कंपनी के बारे में

  • श्रीनिवासगोपालन रंगराजन और रेखा मूर्ति रंगराजन ने इस कंपनी की नींव रखी थी. कंपनी डिफेंस और एयरोस्पेस इलेक्ट्रॉनिक सॉल्यूशन मुहैया कराती है.
  • यह अंतरिक्ष, हवा, जमीन और समुद्र में डिफेंस और एयरोस्पेस इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशन देती है. Data Patterns हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के अलावा डिफेंस और रिसर्च रिसर्च में काम कर रहे संगठन DRDO के साथ मिल कर काम करती है.
  • कंपनी का ऑर्डर बुक पिछले चार साल से अधिक समय से 40 फीसदी CAGR से बढ़ा है और अब यह 582.30 करोड़ रुपये का हो चुका है.
  • वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी ने 226.65 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया था. वित्त वर्ष 2019-20 में रेवेन्यू 160.19 करोड़ रुपये का था. वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी का मुनाफा 55.57 करोड़ रुपये का था, जबकि वित्त वर्ष 2019-20 में मुनाफा 21.05 करोड़ रुपये था.

Nse Bse Ipo