scorecardresearch

DCX Systems लाएगी 600 करोड़ रुपये का IPO, SEBI में दाखिल किए दस्तावेज

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, DCX Systems के इस IPO के तहत 500 करोड़ रुपये तक के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे.

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, DCX Systems के इस IPO के तहत 500 करोड़ रुपये तक के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
DCX Systems IPO

DCX सिस्टम्स (DCX Systems) अपना आईपीओ लाने जा रही है.

DCX Systems IPO: इलेक्ट्रॉनिक सब-सिस्टम्स और केबल हार्नेसेज बनाने वाली अग्रणी कंपनियों में से एक DCX सिस्टम्स (DCX Systems) अपना आईपीओ लाने जा रही है. कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है. कंपनी इस आईपीओ के ज़रिए 600 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, इस आईपीओ के तहत 500 करोड़ रुपये तक के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं, कंपनी के प्रमोटरों - NCBG होल्डिंग्स इंक और VNG टेक्नोलॉजी द्वारा 100 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी.

SEBI ने निवेशकों को दी नई सुविधा, अब पब्लिक इश्यू में 5 लाख तक के आवेदन पर UPI से कर सकेंगे भुगतान

Advertisment

यहां होगा फंड का इस्तेमाल

आईपीओ से मिलने वाली शुद्ध आय इस्तेमाल कर्ज के भुगतान और वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए किया जाएगा. इसके अलावा, पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी रानियल एडवांस्ड सिस्टम्स में निवेश के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी फंड का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके अलावा, कंपनी 50 करोड़ रुपये तक के प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पर भी विचार कर सकती है. अगर यह प्लेसमेंट पूरा हो जाता है, तो नए इश्यू का आकार कम हो जाएगा.

Veranda Learning IPO Share Allotment: आज हो सकता है शेयरों का अलॉटमेंट, ऐसे चेक करें अपने एप्लीकेशन का स्टेटस

जानें कंपनी के बारे में

बेंगलुरु स्थित यह कंपनी मुख्य रूप से सिस्टम इंटीग्रेशन और केबल्स व वायर हार्नेस असेंबलियों की एक विस्तृत श्रृंखला का निर्माण करती है. ऑपरेशन्स से DCX सिस्टम्स का राजस्व वित्त वर्ष 2019 में 299.87 करोड़ रुपये से 46.22 प्रतिशत की CAGR से बढ़कर वित्त वर्ष 2021 में 641.16 करोड़ रुपये हो गया. ऑपरेशन्स से राजस्व 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त नौ महीनों में 728.23 करोड़ रुपये था. कंपनी का ऑर्डर बुक 31 मार्च, 2019 तक 1,042.30 करोड़ रुपये से बढ़कर 31 मार्च, 2021 तक 2,855.01 करोड़ रुपये हो गई है. एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज, एक्सिस कैपिटल और केसर कैपिटल एडवाइजर्स इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. कंपनी के शेयर्स BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होंगे.

(इनपुट-पीटीआई)

Stock Market Sebi Ipos Ipo