scorecardresearch

DCX Systems IPO का क्रेज, 68 गुना हुआ सब्‍सक्राइब, लेकिन Fusion Micro Finance को सुस्‍त रिस्‍पांस

DCX Systems के आईपीओ को तीसरे दिन अबतक 68 गुना सब्‍सक्रिप्‍शन मिला है. हालांकि Fusion Micro Finance पहले दिन अबतक 6 फीसदी ह भरा है.

DCX Systems के आईपीओ को तीसरे दिन अबतक 68 गुना सब्‍सक्रिप्‍शन मिला है. हालांकि Fusion Micro Finance पहले दिन अबतक 6 फीसदी ह भरा है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
DCX Systems IPO का क्रेज, 68 गुना हुआ सब्‍सक्राइब, लेकिन Fusion Micro Finance को सुस्‍त रिस्‍पांस

DCX Systems के आईपीओ को लेकर निवेशकों में क्रेज बना हुआ है.

DCX Systems IPO Subscription Status: बेंगलुरु बेस्ड केबल्स और वायर हारनेस एसेंबलीज मैन्युफैक्चरिंग कंपनी डीसीएक्स सिस्टम्स (DCX Systems) के आईपीओ को लेकर निवेशकों में क्रेज बना हुआ है. सब्‍सक्रिप्‍शन के आखिरी दिन यानी आज 3:55 बजे तक यह आईपीओ 68 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. DCX Systems के आईपीओ का साइज 500 करोड़ रुपये का है. वहीं आज खुलने वाले Fusion Micro Finance के आईपीओ को सुस्‍त रिस्‍पांस मिला है. पहले दिन अबतक यह 6 फीसदी ही सब्‍सक्राइब हो पाया है.

DCX Systems IPO: किस कैटेगरी में कितना सब्सक्रिप्शन

इस आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए 75 फीसदी कोटा रिजर्व है, जो कि अबतक 82.60 गुना भरा है. रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी रिजर्व है, जिसे अबतक 59.03 गुना सब्‍सक्रिप्‍शन मिला है. वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व 15 फीसदी हिस्से को 43.50 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.

IPO से जुड़ी डिटेल

Advertisment

इश्‍यू का साइज 500 करोड़ है. जबकि कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 197 से 207 रुपये प्रति शेयर तय किया है. DCX Systems के आईपीओ में एक लॉट साइज में 72 शेयर हैं. इसमें एक लॉट खरीदना जरूरी है. इस लिहाज से कम से कम 14,904 रुपये निवेश करना होगा. अधिकतम 13 लॉट या 936 शेयर खरीद सकते हैं. यानी अधिकतम करीब 193752 लाख के करीब निवेश कर सकेंगे. DCX Systems आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्‍तेमाल कर्ज चुकाने में करेगी. इस फंड के जरिए वर्किंग कैपिटल जरुरतों को पूरा किया जाएगा.

Fusion Micro Finance IPO: 6% सब्‍सक्राइब

Fusion Micro Finance के आईपीओ को निवेशकों का सुस्‍त रिस्‍पांस मिल रहा है. यह इश्‍यू पहले दिन अबतक 6 फीसदी ही सब्‍सक्राइब हो पाया है. इस आईपीओ में 50 फीसदी हिस्‍सा क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स के लिए रिजर्व है. यह हिस्‍सा अबतक जीरो फीसदी भरा है. 35 फीसदी हिस्‍सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है और अबतक यह 0.09 गुना भरा है. 15 फीसदी हिस्‍सा नॉन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स के लिए रिजर्व है, जो अबतक 0.08 गुना भरा है.

प्राइस बैंड 350-368 रुपये प्रति शेयर

इस आईपीओ को 4 नवंबर तक सब्‍सक्राइब किया जा सकता है. इश्‍यू के जरिए करीब 1104 करोड़ जुटाने की योजना है. वहीं इसके लिए 350-368 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया गया है. इसमें 40 शेयरों का एक लॉट है. कम से कम एक लॉट खरीदना जरूरी होगा. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से कम से कम 14720 रुपये का निवेश जरूरी है. Fusion Micro Finance के आईपीओ में 600 करोड़ रुपये तक का फ्रेश इश्यू जारी किया जाएगा. वहीं इसमें ओएफएस यानी कि ऑफर फॉर सेल भी शामिल है.

Stock Market Investment Ipo