/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/VoxfweEbVTuUnzyG3TIu.jpg)
HAL Q1FY24: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 31 फीसदी बढ़कर 814 करोड़ रुपये रहा है. (express)
Defence Sector Stocks: पीएम नरेंद्र मोदी 10 अगस्त को संसद में डिफेंस सेक्टर की दमदार कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics- HAL) का नाम लिया. हालांकि यह समय संसद में अविश्वास प्रस्ताव के पहले उनकी स्पीच को लेकर था, लेकिन उन्होंने किसी बात का उदाहरण देकर HAL और उसके मजबूत हो रहे बिजनसे का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि किस तरह से डिफेंस सेक्टर की यह कंपनी लगातार मजबूत हो रही है और आगे इसमें बेहतर संभावनाएं हैं. अगर कंपनी के शेयर का प्रदर्शन देखें तो यह बात सही दिख रही है. शेयर इस साल करीब 50 फीसदी मजबूत हुआ है, वहीं पिछले 5 साल में यह 300 फीसदी मजबूत हो चुका है.
HAL: जून तिमाही में 814 करोड़ का मुनाफा
स्टेट रन एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 31 फीसदी बढ़कर 814 करोड़ रुपये रहा है. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 620 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. हालांकि तिमाही बेसिस पर मुनाफा घट गया है. जून तिमाही में ऑपरेशन से आने वाला रेवेन्यू 8 फीसदी बढ़कर 3915.35 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल की इसी तिमाही में यह 3622 करोड़ रुपये था. कंपनी ने अप्रैल-जून अवधि के दौरान 880 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया है, जो कि एक साल पहले की अवधि में 830 करोड़ रुपये की तुलना में 6 फीसदी अधिक है. जून तिमाही के दौरान मार्जिन एक साल पहले के 22.9 फीसदी के मुकाबले बढ़कर 22.5 फीसदी हो गया.
HAL पर क्यों है भरोसा
डिफेंस सेक्टर फिलहाल बेहतर स्थिति में हैं, और एचएएल इस सेक्टर की एक मजबूत कंपनी है. सेक्टर में लॉन्ग टर्म एग्जीक्यूशन ग्रोथ विजिबिलिटी है, मजबूत ऑर्डर बुक और एक हेल्दी पाइपलाइन है. कैश-रिच बैलेंस शीट भी सेक्टर की कंपनियों को बेहतर आउटलुक दे रहे हैं. सबसे अच्छी बात है कि इस सेक्टर पर सरकार का फोकस लगातार बढ़ रहा है. पिछले कुछ साल में विकसित हुई दक्षताओं और स्वदेशीकरण के कारण मुख्य डिफेंस प्रोडक्ट का मार्जिन बढ़ सकता है. इसका फायदा एचएएल को भी मिलेगा.
RBI पॉलिसी इंपैक्ट: शेयर बाजार से लेकर डेट मार्केट तक, कहां क्या होगा निवेशकों पर असर?
डिफेंस सेक्टर क्यों हो रहा है मजबूत
असल में भारत के डिफेंस सेक्टर को लेकर मोदी सरकार का फोकस लगातार बढ़ रहा है. इस सेक्टर में आत्मनिर्भर भारत या मेक इन इंडिया पहल को लगातार लागू किया जा रहा है. वहीं डिफेंस को मजबूत करने के लिए सरकार लगातार सेक्टर के लिए रिफॉर्म पर काम कर रही है. वहीं इस सेक्टर में निवेश बढ़ाने की कोशिशें भी जारी हैं, जिनका फायदा अब मिलता दिख रहा है. ब्रोकरेज हाउस फिलिप कैपिटल का कहना है कि सरकार द्वारा डिफेंस सेक्टर को लेकर लिए जा रहे इनिशिएटिव और इस सेक्टर में मजबूत ऑडर्रबुक, निवेश के बड़े अवसर को देखते हुए काफी संभावनाएं हैं.
रक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण सुधार
फिलिप कैपिटल की हालिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय रक्षा क्षेत्र में पिछले दिनों महत्वपूर्ण सुधार हुए हैं, जिससे एफिसएंसी, आत्मनिर्भरता और क्षमताओं में सुधार हुआ है. मेक इन इंडिया पहल ने घरेलू रक्षा पूंजी खरीद को वित्त वर्ष 2013 में 38 फीसदी से बढ़ाकर वित्त वर्ष 2023 में कुल 68 फीसदी करने में योगदान दिया है. रक्षा खरीद प्रक्रियाओं (डीपीपी) को सुव्यवस्थित करने और ऑफसेट क्लॉज में ढील ने विदेशी निवेश को आकर्षित किया है.