scorecardresearch

Defence Stocks: आर्मी ने जारी किया टेंडर, डिफेंस शेयरों में दिखा एक्‍शन, BEL, HAL और BDL कर सकते हैं आउटपरफॉर्म

Defence Sector Stocks: मजबूत ऑर्डर, मैन्‍युफैक्‍चरिंग पर सरकार के फोकस और निर्यात के दम पर डिफेंस सेक्‍टर दमदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार है.

Defence Sector Stocks: मजबूत ऑर्डर, मैन्‍युफैक्‍चरिंग पर सरकार के फोकस और निर्यात के दम पर डिफेंस सेक्‍टर दमदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Defence Stocks: आर्मी ने जारी किया टेंडर, डिफेंस शेयरों में दिखा एक्‍शन, BEL, HAL और BDL कर सकते हैं आउटपरफॉर्म

Action in Defence Stocks: डिफेंस सेक्‍टर के शेयरों में आज यानी 19 सितंबर को भी अच्‍छा खासा एक्‍शन देखने को मिला है.

Action in Defence Sector Stocks: डिफेंस सेक्‍टर के शेयरों में आज यानी 19 सितंबर को भी अच्‍छा खासा एक्‍शन देखने को मिला है. इंट्राडे में Bharat Dynamics, HAL, MTAR Tech, Solar Industries और Paras Defense जैसे शेयरों में 1 से 8 फीसदी तक की तेजी आई है. Bharat Dynamics में 6 फीसदी Paras Defence and Space Technologies में 8 फीसदी तेजी रही है. असल में इंडियन आर्मी ने रक्षा उपकरण खरीदने के लिए 18 सितंबर को टेंडर जारी किया था, जिसके बाद से सेक्‍टर को लेकर सेंटीमेंट मजबूत हुए हैं. आर्मी ने यह टेंडर बंदूकें, ड्रोन और वाहनों के नए ऑर्डर के लिए जारी किया है.

सेना ने 18 सितंबर को कहा कि मेक इन इंडिया थीम को ध्‍यान में रखते हुए और स्वदेशी समाधानों के साथ भविष्य के युद्ध लड़ने की अपनी प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए, डोमेस्टिक डिफेंस इंडस्‍ट्री को इमरजेंसी प्रॉक्‍योरमेंट के लिए क्रिटिकल इक्‍यूपमेंट ऑफरिंग के लिए आमंत्रित किया है.

Advertisment

ये दिग्‍गज ऑटो शेयर 1 साल में दे सकता है 22% रिटर्न, 5 साल में 3 गुना कर चुका है पैसा, झुनझुनवाला का था फेवरेट

फोकस में बने हुए हैं डिफेंस स्‍टॉक

हाल के महीनों में डिफेंस स्‍टॉक फोकस में रहा है. सरकार ने मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए आयात कम किया है. डोमेस्टिक कंपनियों से रक्षा संबंधी उपकरण या अन्‍य प्रोडक्‍ट खरीदने को बढ़ावा दिया जा रहा है. डिफेंस स्‍टॉक की बात करें तो इनमें से इस साल अबतक के आउटपरफॉर्मर रहे हैं. Hindustan Aeronautics, BEL और Bharat Dynamics जैसे कुछ शेयरों ने इस साल अबतक 50 से 140 फीसदी तक रिटर्न दिया है.

ये शेयर कर सकते हैं आउटपरफॉर्म

Swastika Investmart Ltd. के इक्विटी रिसर्च एनालिस्‍ट पुनीत पाटनी का कहना है कि मजबूत ऑर्डरिंग एक्टिविटी, स्वदेशी मैन्‍युफैक्‍चरिंग पर सरकार के फोकस और निर्यात क्षमता के दम पर डिफेंस सेक्‍टर दमदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार है. इसके अलावा मजबूत बैलेंस शीट और बेहतर वैल्‍युएशन भी सेक्‍टर को सपोर्ट कर रहा है. आने वाले दिनों में BEL, HAL और BDL में अच्‍छी तेजी देखने को मिल सकती है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह एक्‍सपर्ट के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Defence Defence Procurement