/financial-express-hindi/media/post_banners/PgB17JnaiuA3ZT7CB6TX.jpg)
TCS: आज आईटी सेक्टर के दिग्गज शेयर टाटा कंसल्टेंसी में खरीदारी है.
Defensive Bet TCS: बजट 2023 के पहले आज आईटी सेक्टर के दिग्गज शेयर टाटा कंसल्टेंसी (TCS) में खरीदारी देखने को मिल रही है. शेयर आज 1 फीसदी मजबूत होकर 3381 रुपये के भाव पर चला गया है. जबकि मंगलवार को यह 3359 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी के दिसंबर तिमाही के नतीजे बेहतर रहे हैं. कंपनी का मुनाफा 11 फीसदी और रेवेन्यू 19.1 फीसदी बढ़ा है. नतीजों के बाद से शेयर को लेकर सेंटीमेंट बेहतर हैं. ब्रोकरेज हाउस इसे आगे के लिए बेहतर डिफेंसिव बेट मान रहे हैं. अगर आप डिफेंसिव थीम वाला कोई शेयर खोज रहे हैं तो TCS पर नजर रख सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने इसमें 18 फीसदी अपसाइड की उम्मीद जताई है.
डिफेंसिव थीम का बेहतर शेयर
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ने TCS को डिफेंसिव थीम का बेहतर शेयर बताया है और 3950 रुपये के टारगेट के साथ Buy की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि TCS टियर-1 कंपनियों में बेहतर पोजिशन पर दिख रहा है. हाल में जो कंसोलिडेशनआया है, उसके बाद अब यह तेजी के लिए तैयार है. टेक स्पेंडिंग अब कास्ट एफिसिएंसी की ओर शिफ्ट हुआ है, जिसका फायदा कंपनी को मिलेगा. ब्रोकरेज का कहना है कि TCS में आगे रेवेन्यू ग्रोथ पियर्स की तुलना में मजबूत रह सकती है. FY24 में CC के टर्म में इसमें 9.2% YoY ग्रोथ रह सकती है. जबकि अन्य लार्जकैप आईटी शेयरों में रेवेन्यू ग्रोथ 8.5% YoY रहने का अनुमान है. जबकि PAT ग्रोथ 20% YoY रहने का अनुमान है.
इंडस्ट्री ग्रोथ का बनेगा लीडर
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि स्लो इकोनॉमिक ग्रोथ, जियो पॉलिटिकल टेंशन, रेट हाइक के चलते मैक्रो एन्वायरमेंट खराब हुआ, जिससे आईटी कंपनियों की ग्रोथ पर उल्टा असर हुआ. हालांकि बिग साइज और ऑर्डरबुक के चलते TCS इन चुनौतियों से निपटने में सक्षम दिख रहा है. आने वाले दिनों में इंडस्ट्री ग्रोथ का यह लीडर हो सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि शेयर में 18 फीसदी अपसाइड की उम्मीद है.
दिसंबर तिमाही में 10,846 करोड़ का मुनाफा
TCS का कंसो रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 19.1 फीसदी बढ़कर 58,229 करोड़ रुपये रहा है. कांस्टेंट करेंसी के टर्म में रेवेन्यू 13.5 फीसदी बढ़ा है. वहीं कंपनी ने दिसंबर तिमाही के दौरान 10,846 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ, जो पिछले साल की समान तिमाही में 9,769 करोड़ के मुकाबले 11 फीसदी अधिक है. ऑपरेटिंग मार्जिन 0.5 फीसदी घटकर 24.5 फीसदी रह गया है. ऑर्डर बुक 7.8 बिलियन डॉलर की है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)