/financial-express-hindi/media/post_banners/MbMuffY7bhfJXIoV8tNN.jpg)
ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्स कंपनी Delhivery का देश भर में नेटवर्क है और यह देश के 17045 पिन कोड वाले पतों पर सेवाएं उपलब्ध कराती है.
Delhivery IPO Price Band Announced: सप्लाई चेन कंपनी Delhivery के आईपीओ का प्राइस बैंड तय हो गया है. कंपनी ने 5235 करोड़ रुपये के इश्यू के लिए 462-487 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. यह इश्यू 11 मई को सब्सक्रिप्सन के लिए खुलेगा और निवेशक 13 मई तक इसमें पैसे लगा सकेंगे. इश्यू के तहत 4 हजार करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे और मौजूदा शेयरधारक ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 1235 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेंगे. सेबी से मंजूर प्रस्ताव के मुताबिक पहले यह इश्यू 7460 करोड़ रुपये का था जिसके तहत 5 हजार करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयरों को जारी करने की योजना थी. हालांकि इश्यू साइज घटा दिया गया है. ग्रे मार्केट एक्टिविटी की बात करें तो इसके शेयर प्राइस बैंड के अपर प्राइस के मुकाबले 20 रुपये के प्रीमियम भाव पर चल रहे हैं.
Delhivery IPO की डिटेल्स
- सप्लाई चेन कंपनी Delhivery के 5235 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए अगले हफ्ते 11-13 मई तक खुलेगा.
- इस इश्यू के तहत 4 हजार करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे और मौजूदा शेयरधारक ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 1235 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेंगे.
- शेयरों की फेस वैल्यू एक रुपये है.
- कंपनी ने सब्सक्रिप्शन के लिए 462-487 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है और लॉट साइज 30 शेयरों का है यानी प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से निवेशकों को कम से कम 14,610 रुपये का निवेश करना होगा. कर्मियों के लिए 25 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट है.
- शेयरों का अलॉटमेंट 19 मई को फाइनल हो सकता है और लिस्टिंग 24 मई को हो सकती है.
- इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB), 10 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों और 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) के लिए आरक्षित किया गया है.
- नए शेयरों को जारी कर जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल ऑर्गेनिक ग्रोथ, अधिग्रहण व रणनीतिक शुरुआत के जरिए इनऑर्गेनिक ग्रोथ और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
कंपनी के बारे में जानें
- ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्स कंपनी Delhivery का देश भर में नेटवर्क है और 30 जून 2021 तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक यह देश के 17045 पिन कोड वाले पतों पर सेवाएं उपलब्ध कराती है.
- यह विभिन्न सेक्टर के 21342 एक्टिव कस्टमर्स को सप्लाई चेन सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है यानी कि उनके सामानों की डिलीवरी करती है. इसमें एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, लाइफ स्टाइल, रिटेल, ऑटोमोटिव और मैन्यूफैक्चरिंग के ई-कॉमर्स मार्केटप्लेसेज, डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर ई-टेलर्स व एंटरप्राइजेज और एसएमईज शामिल हैं.
- कंपनी के वित्तीय स्थिति की बात करें तो वित्त वर्ष 2018-19 में 1783.30 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था, वित्त वर्ष 2019-20 में 268.93 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2020-21 में 415.75 करोड़ रुपये के नेट लॉस हुआ था. पिछले वित्त वर्ष 2021-22 के शुरुआती नौ महीने में कंपनी को 891.14 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था.