scorecardresearch

Delhivery IPO share allotment: 19 मई को हो सकता है शेयरों का अलॉटमेंट, ऐसे चेक करें अपने एप्लीकेशन का स्टेटस

Delhivery के इस आईपीओ के 24 मई को BSE और NSE पर लिस्ट होने की उम्मीद है.

Delhivery के इस आईपीओ के 24 मई को BSE और NSE पर लिस्ट होने की उम्मीद है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Delhivery IPO share allotment

भारत की लॉजिस्टिक सर्विस प्रोवाइडर कंपनी Delhivery के शेयरों का अलॉटमेंट गुरुवार, 19 मई को हो सकता है.

Delhivery IPO share allotment: भारत की लॉजिस्टिक सर्विस प्रोवाइडर कंपनी Delhivery के शेयरों का अलॉटमेंट गुरुवार, 19 मई को हो सकता है. इस आईपीओ के 24 मई को BSE और NSE पर लिस्ट होने की उम्मीद है. 5,235 करोड़ के इस आईपीओ को इश्यू के आखिरी दिन 1.63 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. NSE के आंकड़ों के मुताबिक, इस इश्यू को 6.25 करोड़ शेयरों के मुकाबले 10.17 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. इस आईपीओ के लिए 462-487 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था.

RHP के अनुसार, ASBA अकाउंट से रिफंड या अनब्लॉकिंग की शुरुआत 20 मई को होगी और इक्विटी शेयरों को 23 मई को आवंटियों के डीमैट अकाउंट्स में जमा किया जाएगा. बाजार पर नजर रखने वालों का कहना है कि Delhivery के आईपीओ को निवेशकों की फीकी प्रतिक्रिया मिली है. हालांकि, क्यूआईबी इनवेस्टर्स के सब्सक्रिप्शन के सहारे यह इश्यू 1.63 गुना सब्सक्राइब हो गया. अगर आपने इस आईपीओ के लिए अप्लाई किया था तो 19 मई को अपना शेयर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं. निवेशक रजिस्ट्रार की वेबसाइट Link Intime India Private Limited या NSE की वेबसाइट पर शेयर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं.

Advertisment

eMudhra IPO: 20 मई को खुलेगा ईमुद्रा का आईपीओ, प्राइस बैंड 243-256 रुपये तय, चेक करें डिटेल

Link Intime India के जरिए ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

  • निवेशक लिंक इनटाइम इंडिया वेबसाइट के आईपीओ स्टेटस सेक्शन https://linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html में अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद चेक कर सकते हैं.
  • इस पेज पर पहुंचने के बाद Delhivery –IPO सेलेक्ट करें, जिसका अलॉटमेंट स्टेटस चेक करना है.
  • इसके बाद एप्लीकेशन नंबर या डीपी आईडी/क्लाइंट आईडी या पैन, इन तीनों में से कोई एक विकल्प सेलेक्ट करना होगा जिसकी डिटेल्स के जरिए अलॉटमेंट चेक करना है.
  • अगर एप्लीकेशन नंबर चुना है तो एप्लीकेशन टाईप चुनकर एप्लीकेशन नंबर भरें. अगर डीपी आईडी/क्लाइंट आईडी चुना है तो डिपॉजिटरी चुनें और डीपीआईपी, क्लाइंट आईडी भरें. अगर पैन चुना है तो पैन भरें.
  • कैप्चा भरकर सबमिट करें.
  • जितने शेयरों के लिए अप्लाई किया गया था और कितने शेयर अलॉट हुए हैं, इसकी जानकारी स्क्रीन पर दिखने लगेगी.

Biological E ने घटाए अपनी कोविड-19 वैक्सीन Corbevax के दाम, जानिए नई कीमत

बीएसई की वेबसाइट पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट

  • निवेशक स्टॉक एक्सचेंज बीएसई की वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं.
  • इक्विटी चुनें और ड्राप डाउन मेन्यू में से आईपीओ चुनें.
  • एप्लीकेशन नंबर और पैन भरें.
  • ‘I am not a Robot’ पर क्लिक करें.
  • सर्च टैब पर क्लिक कर स्टेटस डिटेल्स देख सकते हैं कि शेयर आपको अलॉट हुआ है या नहीं.
Stock Market Ipos Ipo