/financial-express-hindi/media/post_banners/XhDAhpEAwORnzfpUn9mb.jpg)
लॉजिस्टिक्स फर्म Delhivery के शेयरों में शुक्रवार को भी भारी गिरावट रही है.
Delhivery Stock Price: लॉजिस्टिक्स फर्म डेल्हीवरी (Delhivery) के शेयरों में शुक्रवार को भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है. आज कंपनी के शेयरों में करीब 19 फीसदी गिरावट रही और यह 377 रुपये के भाव पर आ गया है. यह शेयर के लिए रिकॉर्ड लो लेवल है. 2 दिनों में इसमें 30 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई है. जबकि शेयर अपने 1 साल के हाई की मुलना में करीब 47 फीसदी गिरावट आ चुकी है. शेयर ने 21 जुलाई को ही अपना हाई 709 रुपये का भाव टच किया था.
DCX Systems IPO: दिवाली के बाद कमाई का मौका, खुलेगा 500 करोड़ का इश्यू, 207 रु का है शेयर
IPO प्राइस से 23 फीसदी टूटा
Delhivery का शेयर 24 मई 2022 को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था. इश्यू प्राइस 487 रुपये था, जबकि यह 541 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ. लिस्टिंग डे पर 10 फीसदी बढ़कर 541रुपये पर बंद हुआ. वहीं इसमें 21 जुलाई को 709 रुपये का भाव बना जो 1 साल का हाई है. अब यह शेयर 377 रुपये पर आ गया है.
Delhivery एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी, भारी माल की डिलीवरी और वेयरहाउसिंग सहित रसद सेवाओं की एक पूरी चेन प्रोवइड करती है. कंपनी के डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर ईटेलर्स के अलावा ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस और अलग-अलग छोटे-बड़े उद्यम के 23 हजार से ज्यादा ग्राहक हैं.
शेयर में गिरावट की क्या है वजह
कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग ने कहा है कि हाल के दिनों में कंपनी के ग्रोथ आउटपुट पर हायर इनफ्लेशन के चलते निगेटिव असर दिखने की आशंका है. कंपनी ने यह भी उम्मीद जताई है कि बचे हुए वित्त वर्ष के लिए कंपनी के शिपमेंट में लो से मॉडरेट ग्रोथ होगी.
जुलाई-सितंबर के बिजनेस अपडेट में कंपनी ने कहा है कि महंगाई के चलते लोगों ने जरूरी चीजों पर ही खर्च किया. बारिश के चलते भी सर्विसेज प्रभावित हुई. फेस्टिव सीजन के बावजूद प्रति यूजर खर्च और कुल एक्टिव शॉपर्स लगभग फ्लैट या कम रहा. बता दें कि रेवेन्यू के हिसाब से Delhivery भारत की सबसे बड़ी और सबसे तेजी से बढ़ती पूरी तरह से एकीकृत लॉजिस्टिक्स सर्विसेज कंपनी है.