/financial-express-hindi/media/post_banners/Q6Cr3jBtn9IoHAjkCDhL.jpeg)
Delta Corp: ऑनलाइन गेमिंग से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में आज भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. (pixabay)
Online Gaming Shares: ऑनलाइन गेमिंग से जुड़ी कंपनियों Nazara Tech और Delta Corp के शेयरों में आज भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में नजरा टेक का शेयर 14 फीसदी के करीब टूटकर 605 रुपये पर आ गया, जबकि डेल्टा कॉर्प में करीब 25 फीसदी गिरावट है और यह 185 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. असल में जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में ऑनलाइन गेमिंग, कैसिनो और हॉर्स रेसिंग पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने का फैसला किया गया है. बस यही फैसला इन शेयरों पर भारी पड़ गया और निवेशक आज इनमें जमकर बिकवाली कर रहे हैं. असल में 28 फीसदी जीएसटी लगने से इन कंपनियों की कमाई पर असर पड़ने का अनुमान है.
झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में दोनों शेयर
Nazara Technologies और Delta Corp दोनों शेयर रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल हैं. उनके पास Nazara Tech के 6588,620 शेयर हैं और कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 10 फीसदी है. जबकि Delta Corp में अभी उनकी हिस्सेदारी 1 फीसदी से कम है.
इंडस्ट्री ने जताई चिंता
जीएसटी काउंसिल की 50वीं बैठक में ऑनलाइन गेमिंग, कैसिनो और हॉर्स रेसिंग पर 28 फीसदी की दर से टैक्स लगाने के फैसले पर इंडस्ट्री ने चिंता जताई है. ऐसे में ऑनलाइन गेमिंग को लेकर लोगों में पहले की तुलना में आकर्षण घटेगा. BharatPe के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर का कहना है कि सरकार का यह फैसला फैंटेसी गेमिंग इंडस्ट्री का नुकसान करेगा. उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि लोगों को 72 रुपये की पॉट एंट्री (28% सकल जीएसटी) पर खेलने के लिए लोग 100 रुपये लगाने होंगे. वहीं अगर वे 54 रुपये जीतते हैं (प्लेटफॉर्म शुल्क के बाद) तो उन्हें उस पर 30 फीसदी टीडीएस का भुगतान करना होगा. ऐसे में क्या अब इसका पहले जैसा आकर्षण रह जाएगा. पहले फैंटेसी गेमिंग इंडस्ट्री का हिस्सा बनना अच्छा था, लेकिन अब ऐसा नहीं रहा.
इंडस्ट्री का कहना है कि इसका असर इनसे जुड़ी कंपनियों के बिजनेस पर पड़ सकता है. असल में यह उभरती हुई इंडस्ट्री है और 28 फीसदी जीएसटी का बड़ा दबाव इनकी अर्निंग पर पड़ने वाला है. इस सेक्टर में आने वाले फंड पर असर पड़ सकता है.
Nazara Tech ने क्या कहा
वहीं, Nazara Tech ने साफ किया है कि ऑनलाइन गेमिंग पर जीएसटी काउंसिल द्वारा प्रस्तावित 28% जीएसटी सिर्फ उसके बिजनेस के स्किल-बेस्ड रीयल मनी गेमिंग सेगमेंट पर लागू होगा. कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष FY23 के लिए Nazara के कुल कंसो रेवेन्यू में इस सेग्मेंट का योगदान 5.2 फीसदी था. नजारा टेक ने कहा कि कंपनी इस सेग्मेंट पर किसी भी संभावित प्रभाव को कम करने के लिए सक्रिय रूप से जरूरी कदम उठाएगी.
Stock Tips: 30 दिन में 1 लाख लगाकर पा सकते हैं 33 हजार रुपये तक का फायदा, चुनें ये 4 स्टॉक
क्या है जीएसटी काउंसिल का फैसला
जीएसटी काउंसिल की बैठक ने तय किया है कि ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और घुड़दौड़ में बाजी लगाते समय की समूची राशि पर 28 फीसदी की दर से कर लगेगा. महाराष्ट्र के वन एवं मत्स्यपालन मंत्री सुधीर मुनगंतीवार के अनुसार जीएसटी काउंसिल ने ऑनलाइन गेमिंग के मामले में दक्षता वाले खेल और किस्मत आधारित खेल के बीच फर्क करने की संकल्पना नहीं अपनाने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि इन तीनों खेलों में दांव पर लगाने वाली समूची राशि पर ही 28 फीसदी की दर से कर वसूला जाएगा. इसके अलावा जीएसटी परिषद ने अपीलीय न्यायाधिकरणों के गठन के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी.