/financial-express-hindi/media/post_banners/yiIAPokcW6587SpQJVjt.jpg)
Delta Corp Stock: डेल्टा कॉर्प के शेयरों में आज भारी गिरावट है. एनएसई पर स्टॉक 20 फीसदी टूटकर 140.35 रुपये पर आ गया. (pixabay- representative)
Delta Corp Share Crash: देश की सबसे बड़ी कसिनो चेन डेल्टा कॉर्प (Delta Corp) के शेयरों में आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है. एनएसई पर स्टॉक करीब 20 फीसदी टूटकर 140.35 रुपये पर आ गया. जबकि शुक्रवार को यह 175.40 रुपये पर बंद हुआ था. असल में डायरेक्टरेट जनरल ऑफ GST इंटेलिजेंस ने कंपनी को 16,822 करोड़ रुपए का टैक्स नोटिस जारी किया है. यह कंपनी के मार्केट कैप की तुलना में करीब 4 गुना है. हालांकि राहत की बात यह है कि कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है. फिलहाल इस डेवलपमेंट के चलते कंपनी का शेयर बुरी तरह से टूट गया है.
मार्केट कैप से 4 गुना ज्यादा टैक्स डिमांड
कैसीनो सीरीज को जुलाई 2017 से मार्च 2022 तक ब्याज और जुर्माने के साथ 16,822 करोड़ रुपये टैक्स देनदारी के पेमेंट के लिए जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय, हैदराबाद से सूचना मिली है. दूसरी ओर कंपनी का मार्केट कैप 3854.56 करोड़ है. इस लिहाज से कंपनी को अपने मार्केट कैप की तुलना में 4.36 गुना ज्यादा टैक्स का भुगतान करना होगा. सरकार की ओर से Delta Corp से मांगा गया टैक्स पेमेंट कंपनी के पिछले 10 साल के रेवेन्यू के डबल से अधिक है. ऐसा न कर पाने पर कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा. डीजी नोटिस में दावा की गई राशि संबंधित अवधि के दौरान कैसीनो में खेले गए सभी खेलों के ग्रॉस बेट वैल्यू पर आधारित है. हालांकि राहत की बात यह है कि कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है.
Crorepati Stocks: 6 महीने में 1 लाख के हो गए 14.5 लाख, 10 रु से कम के इन 10 शेयरों ने बनाया अमीर
कंपनी का क्या है कहना
इस बीच, कंपनी ने अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि डीजी नोटिस में दावा की गई राशि अन्य बातों के साथ-साथ 2017-2022 के दौरान कैसीनो में खेले गए सभी खेलों के ग्रॉस बेट वैल्यू पर आधारित है. ग्रॉस गेमिंग रेवेन्यू की बजाय ग्रॉस बेट वैल्यू पर जीएसटी की मांग, एक इंडस्ट्री इश्यू रहा है और इस इश्यू के संबंध में इंडस्ट्री लेवल पर सरकार को पहले ही कई रीप्रेजेंटेशन दिए जा चुके हैं. इसमें कहा गया है कि कंपनी को कानूनी रूप से सलाह दी गई है कि टैक्स की मांग मनमानी और कानून के विपरीत है, और कंपनी ऐसी टैक्स डिमांड और संबंधित कार्यवाही को चुनौती देने के लिए उपलब्ध सभी कानूनी उपायों का पालन करेगी.
Delta Corp में शेयर होल्डिंग पैटर्न
प्रमोटर्स: 33.28 फीसदी
म्यूचुअल फंड: 17.92 फीसदी
एफआईआई: 6.68 फीसदी
पब्लिक: 42.01 फीसदी