scorecardresearch

Deltatech Gaming और Pristine Logistics के IPO को SEBI की मंजूरी, क्या करती हैं ये कंपनियां और कहां होगा फंड का इस्तेमाल?

IPO: ड्राफ्ट पेपर्स के मुताबिक, डेल्टाटेक गेमिंग आईपीओ के ज़रिए 550 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इश्यू के तहत, 300 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे.

IPO: ड्राफ्ट पेपर्स के मुताबिक, डेल्टाटेक गेमिंग आईपीओ के ज़रिए 550 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इश्यू के तहत, 300 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
IPO

आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए जरूरी खबर है.

Deltatech Gaming, Pristine Logistics IPO: आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए जरूरी खबर है. डेल्टाटेक गेमिंग लिमिटेड (Deltatech Gaming ) और प्रिस्टिन लॉजिस्टिक्स एंड इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Pristine Logistics & Infraprojects) के आईपीओ को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गई है. इन कंपनियों ने मई और जून में ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए थे. इन्हें 30 सितंबर को ऑब्जर्वेशन लेटर मिला है. आईपीओ लाने से पहले किसी भी कंपनी के लिए ऑब्जर्वेशन लेटर हासिल करना जरूरी होता है.

Jio Book Laptop: Jio का सबसे सस्ता 4G लैपटॉप जल्द हो सकता है लॉन्च, 15 हजार रुपये होगी कीमत, मिल सकते हैं ये फीचर्स

Advertisment

Deltatech Gaming IPO

ड्राफ्ट पेपर्स के मुताबिक, डेल्टाटेक गेमिंग आईपीओ के ज़रिए 550 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इश्यू के तहत, 300 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं, प्रमोटर डेल्टा कॉर्प लिमिटेड द्वारा 250 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी.
इश्यू के ज़रिए मिलने वाली रकम में से 150 करोड़ रुपये का इस्तेमाल मार्केटिंग और बिजनेस प्रमोशन के माध्यम से ऑर्गेनिक ग्रोथ के लिए किया जाएगा. नए गेमर्स को आकर्षित करने और मौजूदा लोगों को बनाए रखने के लिए, 50 करोड़ रुपये का इस्तेमाल नई क्षमताओं को विकसित करने के लिए किया जाएगा. इसके अलावा, फंड का इस्तेमाल मौजूदा प्लेटफॉर्म और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को मैनेज करने के लिए भी किया जाएगा.
गुरुग्राम स्थित यह कंपनी भारत में रियल मनी गेमिंग सेगमेंट की शुरुआती कंपनियों में से एक है. इन वर्षों में, डिजिटल गेमिंग कंपनी ने अपने स्वयं के प्लेटफ़ॉर्म विकसित किए हैं.

Upcoming IPO: IKIO लाइटिंग लाएगी आईपीओ, सेबी में दाखिल किए कागजात

Pristine Logistics & Infraprojects IPO

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, प्रिस्टिन लॉजिस्टिक्स एंड इंफ्राप्रोजेक्ट्स के आईपीओ के तहत 250 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा, कंपनी के प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 20,066,269 इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी. इश्यू से मिलने वाली फंड का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान में और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. प्रिस्टिन, लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर और सर्विसेज प्रोवाइड करता है, जो कि रेल ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क से जुड़ा हुआ है. यह नॉन-कंटेनर, कंटेनर, रेल ट्रांसपोर्टेशन और रोड ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज सहित पूरे स्पेक्ट्रम में सिनेर्जेटिक लॉजिस्टिक्स इन्फ्रास्ट्रक्चर और सर्विसेज भी ऑफर करता है. यह वेयरहाउसिंग, स्टोरेज और कार्गो हैंडलिंग, रेल ट्रांसपोर्टेशन, रोड ट्रांसपोर्टेशन और थर्ड-पार्टी लॉजिस्टिक्स (3PL) सर्विसेज की पेशकश करके इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन जैसे क्षेत्रों में भी मदद करता है. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, जेएम फाइनेंशियल और एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. दोनों कंपनियों के इक्विटी शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे.

(इनपुट-पीटीआई)

Stock Market Sebi Ipo