scorecardresearch

Demat Accounts: अक्टूबर में 41% बढ़ी डीमैट अकाउंट की संख्या, लेकिन घट रही है वृद्धि की रफ्तार, क्या है वजह?

Demat Accounts: बीते कुछ महीनों से डीमैट अकाउंट्स में क्रमिक वृद्धि में कमी देखी जा रही है. एक विश्लेषण में पता चला कि अगस्त महीने से ही डीमैट खातों में वृद्धि की रफ्तार लगातार घट रही है.

Demat Accounts: बीते कुछ महीनों से डीमैट अकाउंट्स में क्रमिक वृद्धि में कमी देखी जा रही है. एक विश्लेषण में पता चला कि अगस्त महीने से ही डीमैट खातों में वृद्धि की रफ्तार लगातार घट रही है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Demat Accounts

डीमैट अकाउंट्स (Demat Accounts) के ज़रिए स्टॉक मार्केट में निवेश करने वालों की संख्या पिछले वर्ष अक्टूबर की तुलना में अक्टूबर 2022 में 41 फीसदी बढ़ गई है.

डीमैट अकाउंट्स (Demat Accounts) के ज़रिए स्टॉक मार्केट में निवेश करने वालों की संख्या पिछले वर्ष अक्टूबर की तुलना में अक्टूबर 2022 में 41 फीसदी बढ़ गई है. शेयर बाजारों में मिलने वाले आकर्षक रिटर्न के बूते यह संख्या इस महीने 10.4 करोड़ पर पहुंच गई. हालांकि बीते कुछ महीनों से डीमैट अकाउंट्स में क्रमिक वृद्धि में कमी देखी जा रही है. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के एक विश्लेषण में पता चला कि अगस्त महीने से ही डीमैट खातों में वृद्धि लगातार घट रही है.

Market Outlook This Week: ग्लोबल ट्रेंड से तय होगी बाजार की चाल, डेरिवेटिव एक्सपायरी की वजह से रहेगा उतार-चढ़ाव

अगस्त से डीमैट खातों की वृद्धि में गिरावट

Advertisment

अगस्त में 26 लाख नए खाते जोड़े गए थे जो सितंबर में 20 लाख और अक्टूबर 2022 में महज 18 लाख रह गए. अक्टूबर, 2021 में डीमैट खातों में क्रमिक वृद्धि 36 लाख थी. आनंद राठी शेयर्स एवं स्टॉक ब्रोकर्स में मुख्य कार्यपालक अधिकारी (निवेश सेवाएं) रूप भूतरा ने कहा कि नए डीमैट खातों में कमी आने का प्रमुख कारण इस कैलेंडर वर्ष में वैश्विक कारकों से बाजार में आई अस्थिरता और व्यापक बाजारों में तुलनात्मक रूप से कमजोर प्रदर्शन रहा है.

FPI ने नवंबर में अबतक भारतीय शेयरों में 30,385 करोड़ रुपये डाले, आगे कैसा रहेगा निवेशकों का रुझान?

क्यों आ रही है गिरावट?

उन्होंने कहा कि इसके अलावा 2021 की तुलना में इस वर्ष बाजार में आने वाले आईपीओ की संख्या भी कम रही है और बीते कुछ महीनों में जुड़ने वाले नए डीमैट खाते की संख्या कम रहने की एक वजह यह भी है. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में वरिष्ठ समूह उपाध्यक्ष (शोध-बैंकिंग तथा बीमा, संस्थागत इक्विटी) नितिन अग्रवाल ने कहा कि रूस और यूक्रेन संघर्ष की वजह से बाजार में अस्थिरता बढ़ गई इसलिए जनवरी से नए जुड़ने वाले खातों की संख्या कम हुई है. अक्टूबर में नए खातों की संख्या में वृद्धि कम रहने का एक कारण यह भी है कि इस दौरान त्योहार होने से केवल 18 कामकाजी दिवस ही मिले जबकि सितंबर में कामकाजी दिवसों की संख्या 22 ही थी. हालांकि, अक्टूबर, 2022 में डीमैट खातों की संख्या बढ़कर 10.4 करोड़ हो गई जो पिछले वर्ष 7.4 करोड़ थी. यह 41 प्रतिशत की वृद्धि दिखाता है.

(इनपुट-पीटीआई)

Stock Market Demat Account Stock Market Investment