scorecardresearch

New IPO : Devyani International का आईपीओ 4 अगस्त को खुलेगा, जानिए KFC, Pizza Hut चलाने वाली इस कंपनी में पैसा लगाएं या नहीं

सेबी में दाखिल किए कंपनी के DRHP के मुताबिक आईपीओ 1400 करोड़ रुपये का होगा. इसके तहत 400 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे

सेबी में दाखिल किए कंपनी के DRHP के मुताबिक आईपीओ 1400 करोड़ रुपये का होगा. इसके तहत 400 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे

author-image
FE Online
एडिट
New Update
sapphire foods, pizza hut, kfc

Sapphire Foods’ initial public offering is entirely offer-for-sale (OFS) of 1.75 crore equity shares by promoters and existing shareholders. Image: Reuters

भारत में KFC, Pizza Hut और Costa coffee की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी कंपनी Devyani International Ltd ( DIL) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 4 अगस्त को खुलेगा और 6 अगस्त को बंद हो जाएगा. सेबी में दाखिल किए कंपनी के DRHP के मुताबिक आईपीओ 1400 करोड़ रुपये का होगा. इसके तहत 400 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे वहीं मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल ( OFS)के तहत 12.5 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे. इस साल Burger King India और Barbeque-Nation Hospitality के बाद यह किसी रेस्तरां चेन का तीसरा आईपीओ होगा.

KFC and Pizza Hut से आता है देवयानी को सबसे ज्यादा रेवेन्यू

कंपनी आईपीओ के जरिये जुटाई जाने वाली पूंजी का इस्तेमाल अपने 357.8 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने और कारोबार की दूसरी जरूरतों को पूरा करने में कर सकती है. Devyani International , स्विगी (Swiggy) पर लिस्ट होने वाली सबसे पहली क्विक सर्विस रेस्टोरेंट (QSR)है. यह जोमाटो पर भी लिस्टेड है. एक अनुमान के मुताबिक 2020-25 के मुताबिक क्विक सर्विस रेस्टोरेंट ( QSR)इंडस्ट्री की ग्रोथ कम से कम 12.4 फीसदी रहेगी. देवयानी इंटरनेशनल के रेवेन्यू का सबसे बड़ा हिस्सा KFC and Pizza Hut stores से आता है. 2019 में इसके रेवेन्यू में इनकी हिस्सेदारी 76.08 फीसदी थी. 2020 में यह हिस्सेदारी 77.49 और 2021 में 92.28 फीसदी हो गई.

Advertisment

Rolex Rings IPO: आज खुलेगा रोलेक्स रिंग्स का आईपीओ, 30 जुलाई तक लगा सकेंगे बिड

कोविड-19 के बावजूद नए स्टोर खोल रही है कंपनी

कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, CLSA India Pvt Ltd, Edelweiss Financial Services Ltd और Motilal Oswal Investment Advisors Ltd इस आईपीओ के लिए इनवेस्टमेंट बैंकर नियुक्त की गई हैं. Devyani International के 155 शहरों में 655 स्टोर हैं. Devyani International की शुरुआत 1991 में हुई थी और यह Yum Brands की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी है. Yum Brands Inc पिज्जा हट, केएफसी और टेको बेल जैसे कई ब्रांड भारत में चलाता है. कोविड-19 के बावजूद Devyani International ने लगातार अपने स्टोर नेटवर्क का विस्तार किया है. पिछले छह महीनों में इसने पूरे देश में 109 स्टोर खोले हैं. कंपनी आगे भी अपना विस्तार करेगी.

Kfc Ipo