scorecardresearch

Devyani International के 1838 करोड़ के IPO शेयरों का अलॉटमेंट आज, इस तरह देख सकेंगे एप्लीकेशन का स्टेटस

भारत में KFC, Pizza Hut और Costa coffee की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी कंपनी Devyani International का यह आईपीओ 116.71 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ था.

भारत में KFC, Pizza Hut और Costa coffee की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी कंपनी Devyani International का यह आईपीओ 116.71 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ था.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
devyani international ipo Share allotment status online pizza hut kfc operators Grey market premium

Devyani International IPO Share Allotment: देवयानी इंटरनेशनल के 1838 करोड़ के आईपीओ का शेयर अलॉटमेंट आज 11 अगस्त को फाइनल हो सकता है. भारत में KFC, Pizza Hut और Costa coffee की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी कंपनी Devyani International का यह आईपीओ 116.71 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ था. इसके शेयर ग्रे मार्केट में 90 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 61 रुपये प्रीमियम पर पहुंच चुके हैं. ग्रे मार्केट में इसके एक शेयर की कीमत 151 रुपये हो गई जो इशू प्राइस से 68 फीसदी अधिक है. मार्केट में इसके शेयरों की शुरुआत 16 अगस्त से हो सकती है. जिन आईपीओ निवेशकों ने इसमें पैसे लगाए हैं, वे अलॉटमेट का ऐलान होने का बाद बीएसई की वेबसाइट या इशू के लिए तय किए गए रजिस्ट्रार लिंकटाइम इंडिया की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

Vodafone Idea को बचाने के लिए SBI समेत कई बैंकों का सुझाव, कर्ज को इक्विटी में बदलने का है विकल्प

Advertisment

Link Intime India के जरिए ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

  • निवेशक लिंक इनटाइम इंडिया वेबसाइट के आईपीओ स्टेटस सेक्शन https://linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html में अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद चेक कर सकते हैं.
  • इस पेज पर पहुंचने के बाद आईपीओ सेलेक्ट करें जिसका अलॉटमेंट स्टेटस चेक करना है.
  • इसके बाद एप्लीकेशन नंबर या डीपी आईडी/क्लाइंट आईडी या पैन, इन तीनों में से कोई एक विकल्प सेलेक्ट करना होगा जिसकी डिटेल्स के जरिए अलॉटमेंट चेक करना है.
  • अगर एप्लीकेशन नंबर चुना है तो एप्लीकेशन टाईप चुनकर एप्लीकेशन नंबर भरें. अगर डीपी आईडी/क्लाइंट आईडी चुना है तो डिपॉजिटरी चुनें और डीपीआईपी, क्लाइंट आईडी भरें. अगर पैन चुना है तो पैन भरें.
  • कैप्चा भरकर सबमिट करें.
  • जितने शेयरों के लिए अप्लाई किया गया था और कितने शेयर अलॉट हुए हैं, इसकी जानकारी स्क्रीन पर दिखने लगेगी.

Stock Tips: Zoamato के ग्रोथ का बढ़ा-चढ़ाकर हो रहा आकलन? HSBC ने 15% डाउनग्रेड का रखा टारगेट प्राइस

बीएसई की वेबसाइट पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट

  • निवेशक स्टॉक एक्सचेंज बीएसई की वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं.
  • इक्विटी चुनें और ड्राप डाउन मेन्यू में से इशू नाम देवयानी इंटरनेशनल चुनें.
  • एप्लीकेशन नंबर और पैन भरें.
  • ‘I am not a Robot’ पर क्लिक करें.
  • सर्च टैब पर क्लिक कर स्टेटस डिटेल्स देख सकते हैं कि शेयर आपको अलॉट हुआ है या नहीं.

देवयानी इंटरनेशनल के 150 से अधिक देशों में रेस्तरां

देवयानी इंटरनेशनल 1838 रुपये के इस आईपीओ के तहत जुटाई गई पूंजी का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और दूसरे कामों में खर्च करेगी. यह कंपनी RJ Corp . की सहयोगी कंपनी है. RJ Corp . फूड एंड बेवरेज कंपनी पेप्सीको की सबसे बड़ी बॉटलिंग पार्टनर है. इसकी रिटेल और फूड एंड बेवरेज में दिलचस्पी है. कंपनी YUM ब्रांड की सबसे बड़ी फ्रेंचाइची है. इसके अलावा यह देश के सबसे बड़े क्विक सर्विस रेस्टोरेंट्स चेन चलाने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में भी शुमार है जो KFC, Pizza Hut और Taco Bell जैसे ब्रांड को चलाती है. इसके 150 से अधिक देशों में रेस्टोरेंट्स हैं.

Kfc Ipo