New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/zhD0slvZYD32fxuIua4T.jpg)
आज 16 अगस्त को मार्केट में चार कंपनियों की लिस्टिंग हुई है. इन चारों में सबसे जबरदस्त एंट्री Devyani International की हुई है. इसके शेयरों की स्टॉक एक्सचेंज पर 90 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 141 रुपये के भाव से शुरू हुई यानी 56.67 फीसदी प्रीमियम पर. भारत में Yum ब्रांड्स की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी और केएफसी व पिज्जा हट जैसे ब्रांड्स ऑपरेट करने वाली इस कंपनी को 116 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.
देवयानी इंटरनेशनल के अलावा आज Krsnaa Diagnostics, Windlas Biotech और Exxaro Tiles की भी मार्केट में शुरुआत हुई लेकिन इन्हें शानदार रिस्पांस नहीं मिला. केआरएसएनएए डायग्नोस्टिक के शेयर महज 7 फीसदी और एग्जारो टाइल्स 5 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्टेड हुआ जबकि विंडलास बॉयोटेक 5 फीसदी डिस्काउंट के साथ लिस्टेड हुआ.
Advertisment
Devyani International
- देवयानी इंटरनेशन की आज मार्केट में जबरदस्त एंट्री हुई. बीएसई पर इसके शेयर 90 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 56.66 फीसदी प्रीमियम यानी 141 रुपये के भाव पर लिस्टेड हुए. एनएसई पर इसके शेयर 56.55 प्रीमियम 140.90 रुपये के भाव पर लिस्टेड हुए.
- बीएसई पर लिस्टिंग के समय इसका मार्केट वैल्यूएशन 15482.49 करोड़ रुपये था.
- इसके आईपीओ को 116.71 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.
- 1838 करोड़ रुपये के इस आईपीओ का प्राइस बैंड 86-90 रुपये प्रति शेयर था.
Krsnaa Diagnostics
- केआरएसएनएए के शेयर बीएसई पर आज 954 रुपये के इशू प्राइस के मुकाबले 7.44 फीसदी प्रीमियम 1025 रुपये के भाव पर लिस्टेड हुए. लिस्टिंग के बाद इसके शेयर 1099.50 रुपये यानी 15.25 फीसदी प्रीमियम भाव पर पहुंच गए. एनएसई पर इसके शेयर 5.40 फीसदी यानी 1005.55 रुपये के भाव पर लिस्टेड हुए.
- लिस्टिंग के समय इसकी बीएसई पर मार्केट वैल्यूएशन 3218.26 करोड़ रुपये की थी.
- इसके आईपीओ को 64.40 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.
- 1213.33 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए 933-954 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था.
Windlas Biotech
- विंडलास बॉयोटेक के शेयरों की आज मार्केट में फीकी शुरुआत हुई. बीएसई पर इसके शेयर 460 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 5 फीसदी डिस्काउंट यानी कि 439 रुपये पर लिस्टेड हुए. लिस्टिंग के बाद इसमें और गिरावट आई और इसके शेयर 11.46 फीसदी यानी 407.25 रुपये के भाव तक लुढ़क गए. एनएसई पर यह 5 फीसदी डिस्काउंट यानी 437 रुपये के भाव पर लिस्टेड हुआ.
- इसका आईपीओ 22.46 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
- 401.53 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए 448-460 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था.
Exxaro Tiles
- एग्जारो टाइल्स की आज मार्केट में बेहतर शुरुआत हुई और बीएसई व एनएसई पर इसके शेयर 120 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 5 फीसदी प्रीमियम यानी 126 रुपये के भाव पर लिस्टेड हुए. कारोबार आगे बढ़ने पर इसके शेयर 10.25 फीसदी की तेजी के साथ 132.30 रुपये के भाव पर पहुंच गए.
- इसके आईपीओ को 22.68 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.
- 161.08 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए 118-120 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था.