scorecardresearch

देश भर के क्रिप्टो एजेंसियों पर ताबड़-तोड़ छापेमारी, टैक्स अधिकारियों ने रिकवर किए 70 करोड़

क्रिप्टोकरेंसी सर्विस उपलब्ध कराने वाली WazirX द्वारा भारी मात्रा में टैक्स छिपाने का मामला सामने आने के बाद DGGI ने देश भर के क्रिप्टो एक्सचेंजों पर छापेमारी की.

क्रिप्टोकरेंसी सर्विस उपलब्ध कराने वाली WazirX द्वारा भारी मात्रा में टैक्स छिपाने का मामला सामने आने के बाद DGGI ने देश भर के क्रिप्टो एक्सचेंजों पर छापेमारी की.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
DGGI cracks down on Cryptocurrency exchanges across country Rs 70 crore tax evasion detected

करीब आधा दर्जन क्रिप्टो सेवाएं उपलब्ध कराने वाली कंपनियों पर छापेमारी की गई और भारी गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) छिपाने का मामला डीजीजीआई की पकड़ में आया है. (File Photo- ANI)

क्रिप्टोकरेंसी सर्विस उपलब्ध कराने वाली वजीरएक्स (WazirX) द्वारा भारी मात्रा में टैक्स छिपाने का मामला सामने आने के बाद डायरेक्टरोट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस (DGGI) ने देश भर के क्रिप्टो एक्सचेंजों पर छापेमारी की. न्यूज एजेंसी एएनआई को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक करीब आधा दर्जन क्रिप्टो सेवाएं उपलब्ध कराने वाली कंपनियों पर छापेमारी की गई और भारी गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) छिपाने का मामला डीजीजीआई की पकड़ में आया है.
क्रिप्टो वॉलेट और एक्सचेंज ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जहां मर्चेंट्स और कंज्यूमर्स बिटक्वाइन (BitCoin), एथेरम (Etherum) और रिप्पल (Ripple) जैसे डिजिटल एसेट्स का लेन-देन होता है. शुक्रवार को मुंबई जोन के जीएसटी मुंबई ईस्ट कमिश्नरेट वजीरएक्स के 40.5 करोड़ रुपये का टैक्स छिपाने का मामला पकड़ा और फिर 49.20 करोड़ रुपये वसूल किए गए. इसके बाद आज देश भर में छापेमारी अभियान चला.

GST Collection: लगातार छठे महीने 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक जीएसटी वसूल किया सरकार ने, पिछले महीने 13% अधिक हुआ कलेक्शन

एक्सचेंजों ने कमीशन वसूला लेकिन नहीं किया जीएसटी पेमेंट

Advertisment

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई सीजीएसटी और डीजीजीआई की छापेमारी में करीब 70 करोड़ रुपये का टैक्स छिपाने का मामला पकड़ में आया है. सूत्रों ने जानकारी दी है कि डीजीजीआई क्वाइनस्विच कुबेर, क्वाइनडीसीएक्स, बाईयूक्वाइन और यूनोक्वाइन की जांच कर रही है. ये क्रिप्टो प्लेटफॉर्म क्रिप्टो क्वाइन की खरीद-बिक्री को लेकर इंटरमीडियरी सर्विसेज मुहैया करती है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इन सेवाओं पर 18 फीसदी की दर से ड्यूटी लगती है जिसे इन सभी प्लेटफॉर्म ने बचाने की कोशिश की है.

Market outlook in 2022: नए साल में कैसी रहेगी बाजार की चाल? एक्सपर्ट्स इन शेयरों पर जता रहे हैं भरोसा

70 करोड़ रुपये की रिकवरी

एक और आधिकारिक सूत्र के मुताबिक ये सर्विस प्रोवाइडर्स अपनी सेवाओं के लिए ग्राहकों से कमीशन वसूलती थीं लेकिन जीएसटी का भुगतान नहीं करती थीं. इन लेन-देन को डीजीसीआई ने पकड़ा और फिर इसकी पुष्टि हुई कि जीएसटी नहीं चुकाया गया है. एक टॉप सोर्स ने एएनआई को बताया कि अब क्रिप्टो प्लेटफॉर्म ने जीएसटी कानून के उल्लंघन को लेकर 30 करोड़ रुपये जीएसटी और 40 करोड़ रुपये ब्याज व जुर्माने के रूप में चुकता किए हैं यानी सीबीआईसी ने वजीरएक्स समेत अन्य क्रिप्टोकरेंसी सर्विस प्रोवाइडर्स से 70 करोड़ रुपये की रिकवरी की है.

Bitcoin Crypto Cryptocurrency