scorecardresearch

Gold and Silver Price Today: धनतेरस के दिन सोना-चांदी हुआ महंगा, जानिए आज के हाजिर भाव

Gold and Silver Price Today: आज चांदी की कीमत 45 रुपये के उछाल के साथ 63,333 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.

Gold and Silver Price Today: आज चांदी की कीमत 45 रुपये के उछाल के साथ 63,333 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.

author-image
PTI
New Update
Gold and Silver Price Today:

आज धनतेरस के मौके पर आज सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.

Gold and Silver Price Today: धनतेरस के मौके पर आज सोने-चांदी की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है. वैश्विक बाजारों में सोने-चांदी की कीमतों में कल रात तेजी लौटने के बीच आज मंगलवार, 2 नवंबर को सोने के भाव में तेजी रही. सोने के भाव में आज प्रति दस ग्राम 53 रुपये की मजबूती आई है. इस उछाल के चलते दिल्ली सराफा बाजार में सोने के भाव 46,844 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गए. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में सोने के भाव 46,791 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुए थे.

Dhanteras 2021: इस धनतेरस पर खरीदने जा रहे हैं चांदी? इन पांच बातों का जरूर रखें ध्यान, वरना हो सकता है नुकसान

चांदी के भाव भी हुए मजबूत

Advertisment

सोने के साथ ही आज धनतेरस के दिन चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है. चांदी की कीमत 45 रुपये के उछाल के साथ 63,333 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में चांदी के भाव 63,288 रुपये प्रति किग्रा के भाव पर बंद हुए थे.

Dhanteras Gold Buying 2021 Guide: इस धनतेरस डिजिटल खरीदारी करें या गोल्ड लेकर घर आएं? ऐसे करें इस त्योहार की शुभ खरीदारी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी क्रमश: 1,793 डॉलर प्रति औंस और 23.95 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहे. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘अमेरिका के जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत मंगलवार को 1,793 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहने से सोने की कीमतों में स्थिरता रही.’’

Gold Price