scorecardresearch

Dharmaj Crop Guard IPO: 28 नवंबर को खुलने वाला है इश्यू, प्राइस बैंड 216-237 रुपये, चेक करें GMP समेत तमाम डिटेल

IPO: वर्तमान में ग्रे मार्केट में यह आईपीओ 30 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यानी अपर प्राइस बैंड के हिसाब से निवेशकों को लगभग 13 फीसदी का मुनाफा हो सकता है.

IPO: वर्तमान में ग्रे मार्केट में यह आईपीओ 30 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यानी अपर प्राइस बैंड के हिसाब से निवेशकों को लगभग 13 फीसदी का मुनाफा हो सकता है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Dharmaj Crop Guard IPO

एग्रोकेमिकल सेक्टर की कंपनी धर्मज क्रॉप गार्ड का आईपीओ रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए सोमवार, 28 नवंबर को खुलने वाला है.

Dharmaj Crop Guard IPO: एग्रोकेमिकल सेक्टर की कंपनी धर्मज क्रॉप गार्ड का आईपीओ रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए सोमवार, 28 नवंबर को खुलने वाला है. निवेशक इस आईपीओ में 30 नवंबर तक पैसे लगा सकते हैं. कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 216-237 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. हालांकि, एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 25 नवंबर को ही खुल जाएगा. इस आईपीओ के लिए शेयर अलॉटमेंट 5 दिसंबर तक होने की उम्मीद है और 6 दिसंबर तक शेयर निवेशकों के डीमैट अकाउंट में डिपॉजिट हो जाएंगे. धर्मज क्रॉप गार्ड्स के शेयर 8 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंजों पर डेब्यू कर सकते हैं.

SBI: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक में कमाई का है मौका, इन वजहों से शेयर में लगाना चाहिए पैसा

आईपीओ से जुड़ी डिटेल

Advertisment
  • यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 28 नवंबर को खुलेगा और 30 नवंबर को बंद हो जाएगा. इसके लिए 216-237 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है.
  • आईपीओ के लिए लॉट साइज 60 शेयरों का है और एक रिटेल इन्वेस्टर अधिकतम 14 लॉट के लिए आवेदन कर सकता है. इसका मतलब है कि एक निवेशक कुल 840 शेयरों के लिए अप्लाई कर सकता है. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से अधिकतम 1,99,080 रुपये निवेश किया जा सकता है.
  • इस आईपीओ के तहत, 216 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं, धर्मज क्रॉप गार्ड के मौजूदा प्रमोटरों और शेयरधारकों द्वारा 1,483,000 शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी.
  • अगर अपर प्राइस बैंड के आधार पर शेयर आवंटित किए जाते हैं तो कंपनी करीब 251 करोड़ रुपए जुटाएगी.
  • क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (QII) के लिए इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व रखा गया है, वहीं खुदरा निवेशकों को 35% अलॉट किया जाएगा. शेष 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए निर्धारित किया गया है. कंपनी द्वारा 55,000 इक्विटी शेयर उन कर्मचारियों के लिए आरक्षित किए गए हैं जो सब्सक्रिप्शन के लिए पात्र हैं. कर्मचारियों को शेयरों की खरीद पर 5% का डिस्काउंट भी मिलेगा.

कहां होगा फंड का इस्तेमाल?

आईपीओ द्वारा जुटाई गई पूंजी का इस्तेमाल फर्म द्वारा गुजरात में मैन्युफैक्चरिंग के लिए एक नई फैसिलिटी स्थापित करने के लिए किया जाएगा. इसके अलावा, कर्ज के भुगतान में भी फंड का इस्तेमाल होगा. वर्तमान में ग्रे मार्केट में यह आईपीओ 30 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. इसका मतलब है कि अपर प्राइस बैंड के हिसाब से निवेशकों को लगभग 13 फीसदी का मुनाफा हो सकता है.

मध्य प्रदेश पहुंची भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गांधी ने कहा-देश से डर, नफरत, बेरोजगारी और महंगाई खत्म करना हमारा मकसद

कंपनी के बारे में

2015 में स्थापित धर्मज क्रॉप गार्ड लिमिटेड एक एग्रोकेमिकल कंपनी है. कंपनी B2C और B2B ग्राहकों के लिए कीटनाशकों, कवकनाशकों, जड़ी-बूटियों, प्लांट ग्रोथ रेगुलेटर्स, माइक्रो फर्टिलाइजर्स और एंटीबायोटिक दवाओं जैसे एग्रोकेमिकल फॉर्मूलेशन का निर्माण, वितरण और विपणन करती है. कंपनी प्रोडक्टिविटी और प्रॉफिट को बढ़ाने के लिए किसानों की सहायता के लिए क्रॉप प्रोटेक्शन सॉल्यूशन भी प्रदान करती है. धर्मज क्रॉप गार्ड लिमिटेड लैटिन अमेरिका, पूर्वी अफ्रीकी देशों, मध्य पूर्व और सुदूर पूर्व एशिया में 20 से अधिक देशों में अपने प्रोडक्ट्स का निर्यात करता है.

Stock Market Sebi Ipos Ipo