/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/CfHZDSbwgN5vbCQBfMXo.jpg)
TCS, Infosys, ICICI Bank, Reliance Industries and HDFC Bank are among the most active Nifty 50 stocks intraday.
Why Should You SubscribeDharmaj Crop Guard IPO: एग्रोकेमिकल सेक्टर की कंपनी धर्मज क्रॉप गार्ड का आईपीओ अगले हफ्ते सोमवार यानी 28 नवंबर को खुल रहा है. निवेशक इस आईपीओ में 30 नवंबर तक पैसे लगा सकते हैं. आईपीओ के लिए कंपनी ने 216-237 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. एक्सपट्र ने इसमें सब्सक्राइब रेटिंग दी है. एक्सपर्ट का कहना है कि पेस्टिसाइड इंडस्ट्री में ग्रोथ जारी रहने का अनुमान है. इसे डोमेस्टिक मार्केट में फूड कंजम्पशन बढ़ने का फायदा मिलेगा. इश्यू प्राइस की बात करें तो पियर्स की तुलना में वैल्युएशन सस्ता है. कंपनी के रेवेन्यू और मुनाफे दोनों में ग्रोथ हो रही है.
क्यों करना चाहिए सब्सक्राइब
ब्रोकरेज हाउस Swastika Investmart ने इश्यू में सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि पेस्टिसाइड इंडस्ट्री में जो ग्रोथ बनी है, यह मोमेंटम जारी रहने का अनुमान है. घरेलू बाजार में फूड कंजम्पशन बढ़ने का फायदा इसे मिलेगा. एग्री सेक्टर पर सरकार का फोकस, निर्यात से डिमांड बढ़ने से भी कंपनी को फायदा होगा.
भारत में अभी भी पेस्टिसाइड और एग्रोकेमिकल्स की पैठ कम है, जो इस सेक्टर में ग्रोथ का अवसर देता है. वहीं चीन पर निर्भरता कम करने और आत्मनिर्भरता में सुधार करने के सरकार के उद्देश्य से भी इस इंडस्ट्री को लाभ मिलना है. इश्यू प्राइस की बात करें तो वित्त वर्ष 2012 की अर्निंग के 20 पीई पर यह ट्रेड कर रहा है. यह पियर्स की तुलना में वाजिब है. कंपनी के रेवेन्यू और मुनाफे दोनों में ग्रोथ दिख रही है. कठिन माहौल में मार्जिन भी लगातार बढ़ रहा है, इसलिए इसमें निवेश किया जा सकता है.
ग्रे मार्केट में क्या है हाल
ग्रे मार्केट में शेयर के भाव में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. हालांकि यह 35 से 45 रुपये के प्रीमियम पर दिख रहा है. इसका मतलब है कि अपर प्राइस बैंड 237 के हिसाब से निवेशकों को लगभग 15 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है.
IPO प्राइस बैंड और लॉट साइज
आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 216-237 रुपये तय किया गया है. लॉट साइज 60 शेयरों का है, रिटेल इन्वेस्टर अधिकतम 14 लॉट के लिए आवेदन कर सकता है. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से अधिकतम 1,99,080 रुपये निवेश किया जा सकता है.
महत्वपूर्ण डेट
इश्यू कब खुलेगा: 28 नवंबर, 2022
इश्यू कब बंद होगा: 30 नवंबर, 2022
शेयर अलॉटमेंट: 5 दिसंबर, 2022
रिफंड डेट: 6 दिसंबर, 2022
लिस्टिंग डेट: 8 दिसंबर, 2022
फ्रेश शेयर और OFS
इस आईपीओ के तहत, 216 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं, धर्मज क्रॉप गार्ड के मौजूदा प्रमोटरों और शेयरधारकों द्वारा 1,483,000 शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी. अगर अपर प्राइस बैंड के आधार पर शेयर आवंटित किए जाते हैं तो कंपनी करीब 251 करोड़ रुपए जुटाएगी.
आईपीओ द्वारा जुटाई गई पूंजी का इस्तेमाल फर्म द्वारा गुजरात में मैन्युफैक्चरिंग के लिए एक नई फैसिलिटी स्थापित करने के लिए किया जाएगा. इसके अलावा, कर्ज के भुगतान में भी फंड का इस्तेमाल होगा.
किसके लिए कितना रिजर्व
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (QII) के लिए इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व रखा गया है, वहीं रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए 15 फीसदी हिस्स रिजर्व है. कंपनी द्वारा 55,000 इक्विटी शेयर उन कर्मचारियों के लिए आरक्षित किए गए हैं जो सब्सक्रिप्शन के योग्य हैं. उन्हें शेयर खरीद पर 5 फीसदी डिस्काउंट भी मिलेगा.
(Disclaimer: IPO में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)