scorecardresearch

Divgi Torqtransfer IPO: दिवगी टॉर्कट्रांसफर के आईपीओ के लिए प्राइसबैंड 560-590 रुपये तय, 1 मार्च से निवेश का मौका

New IPO: ऑटोमोटिव कम्पोनेंट कंपनी दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स लिमिटेड का आईपीओ 1 मार्च 2023 से निवेश के लिए खुल रहा है.

New IPO: ऑटोमोटिव कम्पोनेंट कंपनी दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स लिमिटेड का आईपीओ 1 मार्च 2023 से निवेश के लिए खुल रहा है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Divgi Torqtransfer IPO: दिवगी टॉर्कट्रांसफर के आईपीओ के लिए प्राइसबैंड 560-590 रुपये तय, 1 मार्च से निवेश का मौका

IPO Price Band: दिवगी टॉर्कट्रांसफर ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड तय किया है.

Divgi Torqtransfer IPO Price Band: साल 2023 में मेनबोर्ड पर पहले आईपीओ (IPO) का इंतजाम अब खत्‍म होने जा रहा है. ऑटोमोटिव कम्पोनेंट कंपनी दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स लिमिटेड का आईपीओ अगले महीने 1 मार्च से निवेश के लिए खुल रहा है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 560-590 रुपये तय कर दिया है. यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 1 मार्च को खुलेगा और 3 मार्च को बंद हो जाएगा. एंकर इनवेस्टर्स 28 फरवरी को बोली लगा सकेंगे.

इश्‍यू का क्‍या है साइज

बता दें कि मेनबोर्ड पर करीब 2 महीने बाद कोई आईपीओ आ रहा है. कंपनी ने कहा कि आईपीओ के तहत 180 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा कंपनी के निवेशक और अन्य शेयरधारक 39.34 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) लाएंगे. कंपनी ने कहा कि इश्यू के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 9 मार्च को होगा. जबकि कंपनी का शेयर 14 मार्च को शेयर बाजार में लिस्ट होगा.

Advertisment

IT Sector: आईटी शेयरों में एक बार में न फंसाएं पैसा, धीरे धीरे निवेश से होगा फायदा, कम से कम 3 साल का बनाएं लक्ष्‍य

किसके लिए कितना रिजर्व

दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स लिमिटेड के आईपीओ के तहत 75 फीसदी हिस्सा क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व है, जबकि 15 फीसदी नॉन-क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स के लिए रिजर्व है. शेष 10 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है. एक लॉट साइज में 25 शेयर होंगे यानी निवेशक कम से कम 25 शेयरों के लिए बोलियां लगा सकेंगे.

Stock Tips: इन 4 शेयरों में दिखा ब्रेकआउट, सिर्फ 30 दिन में दे सकते हैं 20% तक रिटर्न

OFS में कौन बेचेगा शेयर

OFS के जरिये ओमान इंडिया इनवेस्टमेंट फंड-2 22.5 लाख शेयर, एनआरजेएन फैमिली ट्रस्ट 14.4 लाख शेयर, भारत भालचंदर दिवगी 49,430 शेयर, संजय भालचंद्र दिवगी 40,460 शेयर बेचेंगे. वहीं, आशीष अनंत दिवगी 1.04 लाख शेयर बेचेंगे. ओमान इंडिया ज्वॉइंट इनवेस्टमेंट फंड-2 के पास कंपनी की 21.71 फीसदी, NRJN Family Trust के पास 8.71 फीसदी हिस्सेदारी है.

कहां होगा फंड का इस्‍तेमाल

इस आईपीओ के जरिये जुटाए गए फंड को कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स के लिए इक्विपमेंट और मशीनरी खरीदने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. कंपनी की कर्नाटक और महाराष्ट्र में 3 मैन्युफैक्चरिंग और असेंबली प्लांट्स हैं. इसके अलावा, एक नया प्लांट अंडरकंस्‍ट्रक्‍शन है, जिसका लगभग 80 फीसदी काम पूरा हो गया है.

Stock Market Investment Ipo