scorecardresearch

Dividend Stocks: क्या डिविडेंड देने वाले स्टॉक रिटर्न देने में भी हैं चैंपियन, देख लेते हैं इस साल और 1 साल की परफॉर्मेंस

Dividend Stocks Performance: हाई डिविडेंड वाले शेयर अगर पोर्टफोलियो में हैं तो इसका फायदा यह है कि निवेशकों को उतार चढ़ाव वाले बाजार में कुछ सुरक्षा मिलती है.

Dividend Stocks Performance: हाई डिविडेंड वाले शेयर अगर पोर्टफोलियो में हैं तो इसका फायदा यह है कि निवेशकों को उतार चढ़ाव वाले बाजार में कुछ सुरक्षा मिलती है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Dividend Yield

Dividend Stocks: कुछ कंपनियां अपने शेयरधारकों को समय-समय पर अपने मुनाफे का कुछ हिस्सा डिविडेंड के रूप में देती रहती हैं.

Top Dividend Yield Stocks & Return: शेयर बाजार में अगर आप ट्रेडिंग करते हैं तो डिविडेंड शेयरों का नाम जरूर सुना होगा. डिविडेंड स्टॉक हमेशा चर्चा में रहते हैं. असल में कुछ कंपनियां अपने शेयरधारकों को समय-समय पर अपने मुनाफे का कुछ हिस्सा डिविडेंड के रूप में देती रहती हैं. आमतौर पर डिविडेंड वे कंपनियां देती हैं जो लगातार मुनाफा कमा रही हैं. वे अपने मुनाफे का ही एक हिस्सा शेयरधारकों को डिविडेंड के रूप में देती हैं. हाई डिविडेंड वाले शेयर अगर पोर्टफोलियो में हैं तो इसका फायदा यह है कि निवेशकों को उतार चढ़ाव वाले बाजार में कुछ सुरक्षा मिलती है. कुछ शेयर ऐसे हैं, जिनमें मिलने वाला डिविडेंड यील्ड कई बार एफडी की ब्याज दरों की तरह होती है. लेकिन क्या डिविडेंड देने वाले स्टॉक रिटर्न देने में भी चैंपियन हैं. आइए देख लेते हैं इनका इस साल और एक साल का प्रदर्शन.

Nifty इसी साल ब्रेक करेगा 20000 का लेवल! जुलाई में पोर्टफोलियो के लिए चुनें 16 दमदार स्टॉक, 30% तक रिटर्न का अनुमान

डिविडेंड देने वाले टॉप 5 लार्जकैप का हाल

Vedanta

Advertisment

वेदांता का पिछले 12 महीने में डिविडेंड यील्‍ड 26% रहा है. शेयर ने इस साल -11.44 फीसदी और एक साल में 30.52 फीसदी रिटर्न दिया है.

Hindustan Zinc

कंपनी का पिछले 12 महीने में डिविडेंड यील्‍ड 24% रहा है. शेयर ने इस साल 2.5 फीसदी और एक साल में 35 फीसदी रिटर्न दिया है.

Coal India 4% 28.95%

कंपनी का पिछले 12 महीने में डिविडेंड यील्‍ड 10% रहा है. शेयर ने इस साल 4 फीसदी और एक साल में 29 फीसदी रिटर्न दिया है.

ONGC

ONGC का पिछले 12 महीने में डिविडेंड यील्‍ड 8% रहा है. शेयर ने इस साल 10 फीसदी और एक साल में 36 फीसदी रिटर्न दिया है.

Power Grid Corporation

कंपनी का पिछले 12 महीने में डिविडेंड यील्‍ड 5% रहा है. शेयर ने इस साल 21 फीसदी और एक साल में 23 फीसदी रिटर्न दिया है.

IDFC First Bank ने 1 साल में दिया 138% रिटर्न, क्‍या मर्जर के पहले बेच देना चाहिए शेयर?

डिविडेंड देने वाले टॉप 5 मिडकैप का हाल

REC

कंपनी का पिछले 12 महीने में डिविडेंड यील्‍ड 8% रहा है. शेयर ने इस साल 38 फीसदी और एक साल में 70 फीसदी रिटर्न दिया है.

Sanofi India 19% 7%

कंपनी का पिछले 12 महीने में डिविडेंड यील्‍ड 8% रहा है. शेयर ने इस साल 19 फीसदी और एक साल में 7 फीसदी रिटर्न दिया है.

Oil India 17% 43.77%

कंपनी का पिछले 12 महीने में डिविडेंड यील्‍ड 8% रहा है. शेयर ने इस साल 17 फीसदी और एक साल में 44 फीसदी रिटर्न दिया है.

GSK plc -7% -26%

कंपनी का पिछले 12 महीने में डिविडेंड यील्‍ड 6% रहा है. शेयर ने इस साल -7 फीसदी और एक साल में -26 फीसदी रिटर्न दिया है.

Canara Bank -7% 69%

कंपनी का पिछले 12 महीने में डिविडेंड यील्‍ड 6% रहा है. शेयर ने इस साल -7 फीसदी और एक साल में 69 फीसदी रिटर्न दिया है.

डिविडेंड देने वाले टॉप 5 स्‍मालकैप का हाल

RSWM

कंपनी का पिछले 12 महीने में डिविडेंड यील्‍ड 12% रहा है. शेयर ने इस साल 10 फीसदी और एक साल में -15 फीसदी रिटर्न दिया है.

IDFC

कंपनी का पिछले 12 महीने में डिविडेंड यील्‍ड 10% रहा है. शेयर ने इस साल 35 फीसदी और एक साल में 109 फीसदी रिटर्न दिया है.

TV टूडे नेटवर्क

कंपनी का पिछले 12 महीने में डिविडेंड यील्‍ड 35% रहा है. शेयर ने इस साल -20 फीसदी और एक साल में -24 फीसदी रिटर्न दिया है.

भंसाली इंजीनियरिंग 27% 23%

कंपनी का पिछले 12 महीने में डिविडेंड यील्‍ड 14% रहा है. शेयर ने इस साल 27 फीसदी और एक साल में 23 फीसदी रिटर्न दिया है.

Forbes & Company -7% 53%

कंपनी का पिछले 12 महीने में डिविडेंड यील्‍ड 11% रहा है. शेयर ने इस साल -7 फीसदी और एक साल में 53 फीसदी रिटर्न दिया है.

(Source: टॉप डिविडेंड स्‍टॉक की जानकारी Axis Securities ने दी है)

डिविडेंड शेयरों में कैसे होता है मुनाफा

मान लिया कि आपके पास किसी कंपनी के 5,000 शेयर हैं और उनमें आपने 12,50,000 रुपये (प्रति शेयर 250 रु) निवेश किया है. अगर इन शेयरों का सालाना रिटर्न 20 फीसदी है और कंपनी ने निवेशकों को 15 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का फैसला किया है. ऐसे में……

कुल शेयर: 5,000
आपका कुल निवेश: 12,50,000 (12.50 लाख रुपये)
1 साल का रिटर्न: 20 फीसदी
निवेश पर रिटर्न: 2,50,000 रुपये
डिविडेंड: 15 रु प्रति शेयर
कुल डिविडेंड: 75,000 रुपये
कुल फायदा: 2,50,000 + 75,000 = 3,25,000 रु

Dividend Payment Stock Market Investment