/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/20/aRVgP0TMCCaWF3PawGI4.jpg)
Dividend stocks this week, September 14: डिविडेंड सिर्फ उन्हीं शेयरहोल्डर्स को मिलेगा जिनके नाम रिकॉर्ड डेट तक कंपनी की लिस्ट में दर्ज होंगे. (AI Image by ChatGPT)
इस हफ्ते के लिए कुछ बड़ी कंपनियों जैसे SJVN, Glenmark Pharma, Indraprastha Gas, Dixon Technologies, RITES, Mazagon Dock Shipbuilders, NALCO और NSDL के शेयर एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे. मतलब ये है कि इन कंपनियों ने बोनस इश्यू, स्टॉक स्प्लिट, बायबैक और डिविडेंड जैसी घोषणाएं की हैं, जिनका असर शेयर पर दिखेगा.
क्या है एक्स-डिविडेंड के मायने?
जिस दिन किसी कंपनी का शेयर इस बात को दर्शाने के लिए एडजस्ट होता है कि आगे डिविडेंड मिलने वाला है, उसे एक्स-डिविडेंड डेट कहते हैं. इस दिन से शेयर में डिविडेंड की वैल्यू शामिल नहीं रहती. डिविडेंड सिर्फ उन्हीं निवेशकों को मिलेगा जिनका नाम कंपनी की रिकॉर्ड डेट तक शेयरहोल्डर लिस्ट में मौजूद होगा.
कल यानी सोमवार, 15 सितंबर से शुरू हो रहे हफ्ते में डिविडेंड की घोषणा करने वाले शेयरों की पूरी लिस्ट तैयार है. बीएसई के कैलेंडर के अनुसार 15 सितंबर से 18 सितंबर 2025 के बीच कई बड़ी और मिडकैप कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे.
सोमवार, 15 सितंबर को Aarti Pharmalabs, Continental Securities, DOMS Industries, Empire Industries, Glenmark Pharma, Indraprastha Gas, KNR Constructions, Lux Industries, The Phoenix Mills, Polyplex Corporation, Power Mech Projects और Texmaco Rail & Engineering जैसे शेयरों में एक्स-डिविडेंड की तारीख होगी.
मंगलवार, 16 सितंबर को Aarti Surfactants, Agarwal Industrial Corporation, Dixon Technologies (India), Karnataka Bank, Prakash Pipes, Southern Petrochemicals Industries Corporation और Vadilal Enterprises के शेयर डिविडेंड एडजस्ट होंगे.
बुधवार, 17 सितंबर को Garware Hi-Tech Films, Morarka Finance, NR Agarwal Industries, Panasonic Energy India, Prakash Industries, RITES और Zuari Industries एक्स-डिविडेंड पर रहेंगे.
गुरुवार, 18 सितंबर को Comfort Intech, Eldeco Housing, Gujarat Mineral Development, Goodluck India, Hindustan Composites, Hindustan Copper, Honda India Power, KCP Sugar, NCL Industries, Shakti Pumps, SJVN, Venus Pipes & Tubes और Wonder Electricals के शेयर डिविडेंड एडजस्ट होंगे.
गुरुवार, 19 सितंबर 2025 को कई बड़ी कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड पर जाएंगे. इस दिन जिन शेयरों में डिविडेंड का समायोजन होगा, उनमें Ambika Cotton Mills, Bajaj Healthcare, Balu Forge Industries, Bharat Dynamics, Deepak Builders and Engineers India, GTPL Hathway, Gulf Oil Lubricants India, Hi-Tech Pipes, Mazagon Dock Shipbuilders, NALCO (National Aluminium Company), NLC India, NSDL (National Securities Depository), Olectra Greentech, Apeejay Surrendra Park Hotels, PG Electroplast, Reliance Chemotex Industries, Sansera Engineering और Vinati Organics जैसी कंपनियाँ शामिल हैं.