/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/20/aRVgP0TMCCaWF3PawGI4.jpg)
(AI Image by ChatGPT)
स्टॉक मार्केट में सितंबर का आगाज निवेशकों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होगा. नए महीने का पहला हफ्ता शेयरहोल्डर्स के लिए इनामों की झड़ी लेकर आ रहा है. ओएनजीसी (ONGC), कल्याण ज्वेलर्स (Kalyan Jewellers), एनटीपीसी (NTPC), दीपक फर्टीलाइजर्स (Deepak Fertilisers), प्रेस्टिज ईस्टेट (Prestige Estates) जैसी बड़ी कंपनियां अपने मुनाफे का हिस्सा निवेशकों में बांटने को तैयार हैं. 1 से 5 सितंबर के बीच हर दिन कई दिग्गज कंपनियां एक्स-डिविडेंड होंगी, यानी रिकॉर्ड डेट तक शेयर होल्ड करने वालों के लिए कैश रिवॉर्ड तय है. यह हफ्ता न सिर्फ मजबूत डिविडेंड देने वाले स्टॉक्स का है, बल्कि निवेशकों के लिए पोर्टफोलियो को नए सिरे से देखने का भी बेहतरीन मौका है.
क्या है एक्स-डिविडेंड स्टॉक?
एक्स-डिविडेंड स्टॉक समझना बहुत आसान है. यह वह तारीख होती है जब शेयर की कीमत से डिविडेंड का असर हट जाता है. मतलब, अगर कोई कंपनी डिविडेंड घोषित करती है तो रिकॉर्ड डेट तक जिन निवेशकों का नाम कंपनी की बुक्स में दर्ज है, वही डिविडेंड पाने के हकदार होंगे. लेकिन जैसे ही शेयर एक्स-डिविडेंड हो जाता है, उसके बाद खरीदने वाले निवेशक को उस डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा. इस दिन शेयर की कीमत भी आम तौर पर डिविडेंड की राशि के हिसाब से नीचे आ जाती है.
कल यानी सोमवार 1 सितंबर से शुरू रहे हफ्ते के लिए कई दिग्गज कंपनियों ने बोनस शेयर, स्टॉक स्प्लिट और शेयर बायबैक समेत कई अहम कॉर्पोरेट एक्शन की घोषणा की है. अगर आपने इनमें से किसी कंपनी में निवेश कर रखा है, तो यह हफ्ता आपके लिए बोनस लाया है. और अगर अभी तक चूक गए हैं, तो यह समय है अपने पोर्टफोलियो को फिर से देखने का.
हर दिन मिलेगा मुनाफा, देखें डेट के हिसाब से डिविडेंड लिस्ट
सोमवार, 1 सितंबर 2025
1 सितंबर से कुछ कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे. यानी, इस तारीख के बाद इन कंपनियों के शेयर खरीदने वाले निवेशकों को घोषित डिविडेंड का फायदा नहीं मिलेगा. बीएसई के मुताबिक Alivus Life Sciences, Elnet Technologies, Kanpur Plastipack, Patel Integrated Logistics, Rishiroop, Triveni Turbine और Triveni Engineering & Industries के शेयर 1 सितंबर को एक्स-डिविडेंड होंगे.
मंगलवार, 2 सितंबर 2025
इस दिन कई कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड होंगे. यानी, इस तारीख के बाद इन कंपनियों के शेयर खरीदने वालों को डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा. बीएसई के अनुसार Ajmera Realty & Infra India, Bansal Roofing Products, Deepak Fertilisers & Petrochemicals Corporation, EPL, Gabriel India, Gujarat Narmada Valley Fertilisers & Chemicals, Hikal, Ion Exchange India, Krystal Integrated Services, Modison, Mukesh Babu Financial Services, Panama Petrochem, Prithvi Exchange (India), Radiant Cash Management Services, Ratnamani Metals & Tubes, Tribhovandas Bhimji Zaveri, TPL Plastech और Yasho Industries 2 सितंबर को अपने शेयरधारकों को डिविडेंड बांटेंगी.
बुधवार, 3 सितंबर 2025
3 सितंबर को भी कई कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे. यानी, इस तारीख तक जिन निवेशकों के नाम रिकॉर्ड डेट में दर्ज होंगे, केवल वही डिविडेंड के हकदार होंगे. बीएसई के मुताबिक Asahi India Glass, Carraro India, Concord Biotech, GeeCee Ventures, International Combustion India, Kovilpatti Lakshmi Roller Flour Mills, Patanjali Foods, Pokarna, Prestige Estates Projects, Prevest Denpro और VST Tillers Tractors इस दिन अपने निवेशकों को डिविडेंड का लाभ देने के लिए रिकॉर्ड डेट तय कर चुकी हैं.
गुरुवार, 4 सितंबर 2025
4 सितंबर को डिविडेंड की बड़ी लिस्ट सामने आ रही है. इस दिन कई दिग्गज और मिडकैप कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे. बीएसई के मुताबिक A-1, Allied Digital Services, AIA Engineering, AksharChem India, Asahi Songwon Colours, ASI Industries, Baid Finserv, Bharat Bijlee, BMW Industries, Chemfab Alkalis, Clean Science and Technology, Comfort Commotrade, Comfort Fincap, Entertainment Network (India), Finolex Cables, Finolex Industries, General Insurance Corporation of India, Gujarat Gas, Gujarat Themis Biosyn, Indoco Remedies, Indsil Hydro Power and Manganese, The Indian Wood Products Company, Kalyan Jewellers India, Kopran, Lex Nimble Solutions, Lloyds Enterprises, Mazda, Mach Conferences And Events, Metro Brands, Nahar Capital and Financial Services, Nahar Polyfilms, Nahar Spinning Mills, National Plastic Technologies, The New India Assurance Company, NIIT, NIIT Learning Systems, NRB Bearings, NTPC, Oil India, Oil and Natural Gas Corporation (ONGC), Perfectpac, POCL Enterprises, Prince Pipes and Fittings, Ruby Mills, Savera Industries, Shipping Corporation of India, Shipping Corporation of India Land and Assets, Shri Jagdamba Polymers, SNL Bearings, Sterling Tools, Suprajit Engineering, Surya Roshni, Themis Medicare, Time Technoplast, Tinna Rubber and Infrastructure, Transrail Lighting, TVS Srichakra, Uni Abex Alloy Products, Universal Cables, Vindhya Telelinks और Yash Highvoltage डिविडेंड का रिकॉर्ड तय करने जा रही हैं.
निवेशकों के लिए रिकॉर्ड डेट अहम
- डिविडेंड पाने के लिए आपका नाम कंपनी के रिकॉर्ड डेट तक शेयरहोल्डर रजिस्टर में होना चाहिए.
- एक्स-डिविडेंड डेट से खरीदार को डिविडेंड का हक नहीं मिलता; कीमत सामान्यतः डिविडेंड राशि के अनुसार एडजस्ट हो सकती है.
- अपने ब्रोकर-डीपी से सटीक रिकॉर्ड डेट, एक्स-डेट और डिविडेंड राशि की पुष्टि कर लें और पोर्टफोलियो ऐलोकेशन उसी हिसाब से प्लान करें.