scorecardresearch

Dividend Stocks May: ये हैं टॉप डिविडेंड देने वाले स्‍टॉक, मुश्किल दौर में मिलती है सुरक्षा, महंगाई को देते हैं मात

Top Dividend Stocks: डिविडेंड देने वाले स्टॉक बुरे समय में बेहतर विकल्प साबित होते हैं. इस पर मिलने वाला यील्ड महंगाई को मात दे सकता है.

Top Dividend Stocks: डिविडेंड देने वाले स्टॉक बुरे समय में बेहतर विकल्प साबित होते हैं. इस पर मिलने वाला यील्ड महंगाई को मात दे सकता है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Dividend Stocks

Dividend Yield : कुछ कंपनियां निवेशकों को डिविडेंड देती हैं और कई बार यील्ड एफडी पर मिलने वाले ब्याज से ज्यादा होता है. (File)

Top Dividend Yield Stocks May 2023: शेयर बाजार अपने रिकॉर्ड हाई कोछूने क फिर कोशिश कर रहा है. निफ्टी लंबे समय बाद 18550 के दायरे को तोड़ चुका है और 18900 पर निगाहे लगाए बैठा है. बाजार में हालिया रैली और घरेलू व ग्‍लोबल लेवल पर मैक्रो की तुलना करें तो बाजार के वैल्‍युएशन को एक्‍सपट्र महंगा बता रहे हैं. दूसरी ओर महंगाई, रेट हाइक, जियोपॉलिटिकल टेंशन और इनके चलते संभावित मंदी वाल फैक्‍टर अभी खत्‍म नहीं हुए हैं. कई ग्‍लोबल मार्केट में दबाव है. ऐसे में एक संभावित करेक्‍शन से इनकार नहीं किया जा सकता है. यभी बात बहुत से निवेशकों को परेशान कर रही है.

Automobiles: मजबूत डिमांड के चलते टॉप गियर में ऑटो सेक्‍टर, आगे ये शेयर कर सकते हैं आउटपरफॉर्म

Advertisment

ऐसे में हाई डिविडेंड देने वाली और फंडामेंटली मजबूत कंपनियों के शेयर निवेशकों के पोर्टफोलियो को सेफ कर सकते हैं. इनमें न सिर्फ महंगाई को मात देने की क्षमता होती है, बल्कि हाई डिविडेंड यील्ड के चलते ये बुरे दौर में रिस्क को कम करने में मदद करते हैं. यह एक इंडीकेटर होता है, जिससे पता चलता है कि निवेशक अपने द्वारा निवेश किए गए पैसों पर कितना रिटर्न कमा रहे हैं. हमने यहां ब्रोकरेज हाउस रेलिगेयर ब्रोकिंग के हवाले से कुछ ऐसे शेयरों की जानकारी दी है, जिनके फंडामेंट मजबूत हैं और डिविडेंड यील्ड भी हाई है.

ये हैं टॉप डिविडेंड स्‍टॉक

StockSectorCMP (Rs)P/E(x)DPS (FY22)
DPS (FY21)
Div Yield (%)
SAILMetal933.48.82.810.6
NMDCMining1075.110.67.89.9
IOCOil & Gas904.58.512.09.5
RECFinance1422.411.712.78.3
PTC IndiaPower1005.77.87.57.8
NALCOMetal847.66.53.57.8
Coal IndiaMining24110.117.016.07.0
ONGCOil & Gas1555.110.536.06.8
Power Finance Corp.Finance1823.012.010.06.6
GAIL (India)Oil & Gas1056.76.85.06.5
Source: Religare Broking

क्या होता है डिविडेंड?

कुछ कंपनियां अपने शेयरधारकों को समय-समय पर अपने मुनाफे का कुछ हिस्सा डिविडेंड के रूप में देती रहती हैं. ऐसी कंपनियों को डिविडेंड यील्ड स्टॉक्स भी कहते हैं. डिविडेंड देना किसी कंपनी के लिए जरूरी नहीं है. यह पूरी तरह कंपनी का फैसला होता है कि वह अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देगा या नहीं.

Multicap Funds: रिटर्न चार्ट में अव्‍वल हैं ये मल्टीकैप स्‍कीम; 3, 5, 10 साल से लगातार दे रही हैं हाई रिटर्न

डिविडेंड शेयरों में कैसे होता है फायदा

मान लिया कि आपके पास किसी कंपनी के 5,000 शेयर हैं और उनमें आपने 10 लाख रुपये (प्रति शेयर 200 रु) निवेश किया है. वहं इन शेयरों का सालाना रिटर्न 25 फीसदी है और कंपनी ने निवेशकों को 8 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का फैसल किया है. इस केस में……

कुल शेयर: 5,000
आपके द्वारा निवेश: 10,00,000 (प्रति शेयर 200 रु)
1 साल का रिटर्न: 25 फीसदी
निवेश पर रिटर्न: 2,50,000 रुपये
डिविडेंड: 8 रु प्रति शेयर
कुल फायदा: 2,50,000+80,000 = 3,30,000 रु

क्यों डिविडेंड स्टॉक है सही विकल्‍प

एक्‍सपर्ट का मानना है कि जब बाजार में अनिश्चितता हो तो हाई डिविडेंड देने वाली और फंडामेंटली मजबूत कंपनियों के शेयर निवेशकों के पोर्टफोलियो को सेफ कर सकते हैं. इनमें न सिर्फ महंगाई को मात देने की क्षमता होती है, बल्कि हाई डिविडेंड यील्ड के चलते ये बुरे दौर में रिस्क को कम करने में मदद करते हैं. निवेश के लिए डिविडेंड देने वाली उन कंपनियों का चुनाव किया जा सकता है, जिसमें कोई निगेटिव इश्यू न हो, आउटलुक आगे अच्छा दिख रहा हो. इनमें लंबी अवधि के लिहाज से निवेश करना ठीक रहता है. अच्छे डिविडेंड देने वाली कंपनियों की पहचान उनकी बैलेंसशीट से की जा सकती है. जिनमें मुनाफा आ रहा हो.

Indian Oil Corporation Gail Dividend Payment Sail Ongc