scorecardresearch

Samvat 2079: अगली दिवाली तक सेंसेक्‍स होगा 66,000 के पार, निवेश के लिए ये है दमदार शेयरों की लिस्‍ट

Stock Market Outlook: संवत 2079 घरेलू बाजार के लिए बेहतर रहने की उम्‍मीद है. इस दौरान निफ्टी 20,000 और सेंसेक्‍स 66,000 का स्‍तर पार कर सकता है.

Stock Market Outlook: संवत 2079 घरेलू बाजार के लिए बेहतर रहने की उम्‍मीद है. इस दौरान निफ्टी 20,000 और सेंसेक्‍स 66,000 का स्‍तर पार कर सकता है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Samvat 2079: अगली दिवाली तक सेंसेक्‍स होगा 66,000 के पार, निवेश के लिए ये है दमदार शेयरों की लिस्‍ट

Muhurat Trading 2022: संवत 2078 की बात करें तो शेयर बाजार में बहुत कुछ देखने को मिला.

Muhurat Trading 2022 Top Picks: संवत 2078 की बात करें तो शेयर बाजार में बहुत कुछ देखने को मिला. इस दौरान सेंसेक्‍स और निफ्टी 60,000 और 18,000 के पार निकल गए. बाजार में तेजी आई तो बिकवाली भी आ गई. हालांकि इस दौरान निफ्टी के कई बार 18000 का लेवल टच किया या पार किया. ओवरआल पूरे साल बाजार पर दबाव देखने को मिला. संवत के शुरू में कोविड 19 का असर, रूस और यूक्रेन युद्ध के चलते जियो पॉलिटिकल टेंशन, महंगाई, मंदी की आशंका, रेट हाइक, FPI द्वारा बिकवाली के चलते पूरे साल बाजार में अनिश्चितताएं हावी रहीं. हालांकि एक्‍सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि सेंटीमेंट बेहतर होंगे और लॉन्‍ग टर्म आउटलुक बाजार के लिए मजबूत है.

लॉन्‍ग टर्म सेंटीमेंट बेहतर

ब्रोकरेज हाउस कोटक सिक्‍योरिटीज का कहना है कि भारतीय बाजार के लिए ओवरआल लॉन्‍ग टर्म सेंटीमेंट बेहतर नजर आ रहे हैं. कंजम्‍पशन मजबूत है, GST कलेक्‍शन भी लगातार 1.5 लाख करोड़ मंथली के आस पास बना हुआ है. हाउसिंगल सेल्‍स में भी सितंबर में सालाना आधार पर 49 फीसदी ग्रोथ दिखी. मैन्‍युफैक्‍चरिंग PMI 55.2 पर है. मैक्रो कंडीशंस में धीरे धीरे सुधार हो रहा है.

Advertisment

मिड टर्म में भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था को फेवरेबल पॉलिसी एन्‍वायरमेंट से सपोर्ट मिलने की उम्‍मीद है. कैपेक्‍स बढ़ सकता है, सप्‍लाई चेन में सुधार हो रहा है, यूटिलाइजेशन कैपेसिटी बेहतर हुई है, PLI स्‍कीम भी सपोर्ट देने वाली है. वहीं इस साल मॉनसून बेहतर रहने का भी फायदा मिलेगा.

Muhurat Trading 2022: निवेशकों के लिए खास है मुहूर्त ट्रेडिंग, दिवाली के दिन मिलेगा कमाई का मौका, क्‍या है महत्‍व और शुभ समय

सेंसेक्‍स और निफ्टी का बनेगा नया रिकॉर्ड

दिवाली को मुहूर्त ट्रेडिंग के साथ ही संवत 2079 शुरू हो गया है. ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज ने अगली दिवाली तक निफ्टी के लिए टारगेट 19425 का रखा है. वहीं ब्रोकरेज हाउस कोटक सिक्‍योरिटीज का मानना है कि संवत 2079 के अंत तक बाजार अपने नए हाई पर पहुंच सकता है. निफ्टी 20 हजार और सेंसेक्‍स 66 हजार के लेवल तक जा सकते हैं.

किन सेक्‍टर्स पर रखना चाहिए नजर

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज के अनुसार संवत 2079 में बैंक, कैपिटल गुड्स, इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, ऑटो, आईटी, ऑयल एंड गैस और मेटल सेक्‍टर से कुछ मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों में मजबूती आने की उम्‍मीद है.

ब्रोकरेज हाउस कोटक सिक्‍योरिटीज का कहना है कि संवत 2079 में बैंकिंग सेक्‍टर फोकस में रहेंगे. डिमांउ में रिवाइवल का फायदा हाउसिंग, ऑटो सहित बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्‍टर को भी मिलेगा. कैपिटल गुड्स और कंस्‍ट्रक्‍शन से जुडी कंपनियों के लिए भी सेंटीमेंट अच्‍छे हैं. कमोडिटी की कीमतों में गिरावट और कमजोर रीयलाइजेशन का असर मेटल और माइनिंग सेक्‍टर पर देखने को मिलेगा. नया संवत आईटी सेक्‍टर के लिए दबाव वाला रह सकता है. जबकि केमिकल सेक्‍टर 2079 में शानदार प्रदर्शन कर सकती हैं. लोवर कोविड बेस और रुपये में कमजोरी का फायदा फार्मा सेक्‍टर को मिलने की उम्‍मीद है.

आउटलुक और वैल्‍युएशन

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि Nifty- 50 इंडेक्‍स अभी PE of 21.4x FY23E और 18.6x on FY24E पर ट्रेड कर रहा है. ओवरआल ब्रॉडर मार्केट वैल्‍युएशन आकर्षक है. ऐसे में बाजार में जब भी गिरावट आए, लॉन्‍ग टर्म में बगेहतर मुनाफे के लिए पोर्टफोलियो में क्‍वालिटी शेयरों को जोड़ने का मौका बनेगा.

ब्रोकरेज हाउस के अनुसार नियर टर्म में निफ्टीके लिए 16500-16000 और सेंसेक्‍स के लिए 55000-54000 सपोर्ट जोन है, जबकि 18000-18500 और 60000-61500 का लेवल रेजिस्‍टेंस जोन. अगर निफ्टी और सेंसेक्‍स यह रेजिस्‍टेंस लेवल क्रॉस कर लेते हैं तो इनमें 19500-20000 और 64500-66000 के लेवल तक तेजी आ सकती है.

संवत 2079 के लिए टॉप स्‍टॉक

Axis Bank, सिटी यूनियन बैंक, अपोलो टायर्स, आयशर मोटर्स, Coforge, Lemon Tree Hotels, हेल्‍थकेयर ग्‍लोबल, Lauras Lab, कंटेनर कॉर्प, Havells India

(सलाह: ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज)

Aegis Logistics, Axis Bank, Cipla, DLF, Infosys, M&M, Reliance Industries, SRF , HCL Tech, IRCTC, ITC, Max Health, MNM Finance

(सलाह: कोटक सिक्‍योरिटीज)

श्री सीमेंट, ग्रीनप्‍लाई इंडस्‍ट्रीज, ICICI Prudential Life Insurance, प्रेस्टिज एस्‍टेट प्रोजेक्‍ट्स, V‐Guard Industries, SBI, HCL टेक

(सलाह: येस सिक्‍योरिटीज)

अरविंद फैशंस, कम्‍प्‍यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज, उदीपक नाइट्रेट, ईजी ट्रिप प्‍लानर्स, फेडरल बैंक, गोदरेज प्रॉपर्टीज, मैक्‍स हेल्‍थकेयर, जाइडस लाइफ सांइसेज

(सलाह: आनंद राठी)

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Where To Invest This Diwali Diwali Stock Market Investment Diwali Shopping