/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/0haVArOjvwpnYpnT9ZRb.jpg)
Muhurat Trading: दिवाली अब नजदीक है. मुहूर्त पूजन के साथ ही संवत 2079 शुरू हो जाएगा.
Samvat 2079/Muhurat Trading: दिवाली अब नजदीक है. मुहूर्त पूजन के साथ ही संवत 2079 शुरू हो जाएगा. शेयर बाजार के लिए संवत 2078 उतार चढ़ाव भरा रहा है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि संवत 2079 की शुरूआत में बाजार में अनिश्चितता रहेगी, लेकिन बाद के महीनों में बाजार में मजबूती आने की उम्मीद है. ग्लोबल और मैक्रो लेवल पर कंडीशन बेहतर होते हैं तो निफ्टी और सेंसेक्स नया रिकॉर्ड बना सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस कोटक सिक्योरिटीज के अनुसार बुलिश कंडीशन में निफ्टी 20 हजार और सेंसेक्स 66 हजार के लेवल तक जा सकते हैं. ऐसे में समय है कि मुहूर्त ट्रेडिंग में टेक्निकली मजबूत शेयर चुनें, जिससे संवत 2079 में अच्छा रिटर्न मिल सके.
वोलेटाइल रहा है संवत 2078
ब्रोकरेज हाउस कोटक सिक्योरिटीज का कहना है कि संवत 2078 शेयर बाजार के लिए वोलेटाइल रहा है. इसमें 18500 और 15500 के लेवल के बीच कारोबार होता रहा. इस साल निफ्टी ने 18000 का लेवल तो सेंसेक्स ने 60,000 का लेवल कई बार पार किया. लेकिन अनिश्चितता के चलते बाजार में तेजी कायम नहीहं रह पाई. रोल कॉस्टर प्राइस एक्शन के बाद निफ्टी और सेंसेक्स अपने 200-day SMA 17000 और 57000 के करीब ट्रेड कर रहे हैं.
Nifty और Sensex के लिए टारगेट
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि मिड टर्म आउटलुक की बात करें तो बाजार में उतार चढ़ाव रहने वाला है. नियर टर्म में निफ्टीके लिए 16500-16000 और सेंसेक्स के लिए 55000-54000 सपोर्ट जोन है, जबकि 18000-18500 और 60000-61500 का लेवल रेजिस्टेंस जोन. अगर निफ्टी और सेंसेक्स यह रेजिस्टेंस लेवल क्रॉस कर लेते हैं तो इनमें 19500-20000 और 64500-66000 के लेवल तक तेजी आ सकती है. वहीं सपोर्ट लेवल ब्रेक होता है तो निफ्टी 15000 और सेंसेक्स 51000 के लेवल तक कमजोर हो सकते हैं.
टॉप 5 टेक्निकल पिक
HCL Tech
करंट प्राइस: 920 रुपये
टारगेट प्राइस: 1250 रुपये
स्टॉप लॉस: 880 रुपये
IRCTC
करंट प्राइस: 690 रुपये
टारगेट प्राइस: 950 रुपये
स्टॉप लॉस: 650 रुपये
ITC
करंट प्राइस: 300 रुपये
टारगेट प्राइस: 400 रुपये
स्टॉप लॉस: 275रुपये
Max Health
करंट प्राइस: 400 रुपये
टारगेट प्राइस: 600 रुपये
स्टॉप लॉस: 370 रुपये
MNM Finan
करंट प्राइस: 190 रुपये
टारगेट प्राइस: 269 रुपये
स्टॉप लॉस: 175 रुपये