scorecardresearch

Samvat 2077: अगली दिवाली तक ये शेयर करेंगे धनवर्षा, निवेशकों को मिल सकता है 51% तक रिटर्न

Muhurat Trading 2020 Stocks: मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान निवेश करने के लिए इन शेयरों पर रखें नजर

Muhurat Trading 2020 Stocks: मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान निवेश करने के लिए इन शेयरों पर रखें नजर

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Diwali Stocks, Muhurat Trading

Muhurat Trading 2020 Stocks: मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान निवेश करने के लिए इन शेयरों पर रखें नजर (Representational Image)

Diwali Muhurat Trading Stocks 2020: इस दिवाली मुहूर्त पूजन के साथ ही नया संवत 2077 हो गया है. संवत 2076 बाजार के लिए उतार चढ़ाव भरा रहा है. हालांकि पिछली दिवाली से इस दिवाली के बीच शेयर बाजार ने करीब 10 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दिया है. दिवाली के पहले बाजार में अच्छी खासी आतिशबाजी देखने को मिली है और यह कोरोना महामारी को मात देकर अपने आलटाइम हाई पर पहुंच गया है. बाजार के एक्सपर्ट यह मान रहे हैं कि नया संवत यानी संवत 2077 शेयर बाजार के निवेशकों के लिए बेहतर साबित होने वाला है. उनका कहना है कि इस साल भी निवेशकों को दोहरे अंक में रिटर्न मिल सकता है. कई ऐसे फैक्टर है, जो बता रहे हैं कि आगे बाजार में तेजी देखने को मिली है. हम यहां ब्रोकरेज हाउस के हवाले से कुछ शेयरों की जानकारी दे रहे हैं, जिसपर मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान आप नजर रख सकते हैं. ये शेयर एक साल में आप पर धनवर्षा कर सकते हैं.

बाजार के पक्ष में ये बड़ी बातें

  • पिछले दिनों जिस तरह से अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए रिफॉर्म हुए हैं. सरकार ने 3 बार बड़े राहत पैकेज का एलान किया है.
  • इससे इंडस्ट्री को फायदा होगा.
  • तरलता बढ़ाने के आरबीआई के उपाय भी जारी हैं.
  • सरकार इंफ्रासेक्टर के जरिए रोजगार बढ़ाने पर फोकस है.
  • वहीं राहत पैकेज के जरिए डिमांड बढ़ाने की कोशिश है.
  • कोविड 19 का असर कम होने के साथ ही कंपनियों की अर्निंग में सुधार देखने को मिल रहा है.
  • वर्किंग कैपिटल और कॉस्ट मैनेजमेंट अच्छा है.
  • ब्याज दरें भी निचले स्तरों पर हैं.
  • इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड की कीमतें भी सिथर बनी हुई हैं.
Advertisment

ये सब फैक्टर नए साल में बाजार को नई दिशा दे सकते हैं. वैसे भी पिछले दिनों रिफॉर्म का फायदा मिला है और इसी का असर है कि बाजार अपने जनवरी के हाई को भी पार कर गया है. इन शेयरों पर रखें नजर.......

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट

लक्ष्य: 900 रुपये

करंट प्राइस: 688 रुपये

रिटर्न: 31 फीसदी

एलएंडटी

लक्ष्य: 1362 रुपये

करंट प्राइस: 1059 रुपये

रिटर्न: 29 फीसदी

ACC लिमिटेड

लक्ष्य: 1905 रुपये

करंट प्राइस: 1674 रुपये

रिटर्न: 14 फीसदी

IDFC First बैंक

लक्ष्य: 48 रुपये

करंट प्राइस: 34 रुपये

रिटर्न: 41 फीसदी

IRCTC लिमिटेड

लक्ष्य: 2000 रुपये

करंट प्राइस: 1374 रुपये

रिटर्न: 46 फीसदी

*सलाह: वेंचुरा कैपिटल

ICICI बैंक

लक्ष्य: 700 रुपये

करंट प्राइस: 476

रिटर्न: 51 फीसदी

एयरटेल

लक्ष्य: 710 रुपये

करंट प्राइस: 472 रुपये

रिटर्न: 50 फीसदी

स्टेट बैंक आफ इंडिया

लक्ष्य: 300 रुपये

करंट प्राइस: 220 रुपये

रिटर्न: 37 फीसदी

SBI लाइफ इंश्योरेंस

लक्ष्य: 1100 रुपये

करंट प्राइस: 808 रुपये

रिटर्न: 36 फीसदी

एल एंड टी

लक्ष्य: 1300 रुपये

करंट प्राइस: 965 रुपये

रिटर्न: 35 फीसदी

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज

लक्ष्य: 4680 रुपये

करंट प्राइस: 3548 रुपये

रिटर्न: 32 फीसदी

इंफोसिस

लक्ष्य: 1400 रुपये

करंट प्राइस: 1136 रुपये

रिटर्न: 23 फीसदी

अल्ट्राटेक सीमेंट

लक्ष्य: 5600 रुपये

करंट प्राइस: 4625 रुपये

रिटर्न: 21 फीसदी

डॉ रेड्डीज

लक्ष्य: 5800 रुपये

करंट प्राइस: 4880 रुपये

रिटर्न: 19 फीसदी

HCL टेक

लक्ष्य: 1000 रुपये

करंट प्राइस: 855 रुपये

रिटर्न: 17 फीसदी

*सलाह: अजय केडिया, केडिया एडवाइजरी

एचयूएल

लक्ष्य: 2502 रुपये

करंट प्राइस: 2137 रुपये

रिटर्न: 17 फीसदी

ICICI बैंक

लक्ष्य: 520 रुपये

करंट प्राइस: 484 रुपये

रिटर्न: 7 फीसदी

इंफोसिस

लक्ष्य: 1436 रुपये

करंट प्राइस: 1091 रुपये

रिटर्न: 32 फीसदी

अल्ट्राटेक सीमेंट

लक्ष्य: 5400 रुपये

करंट प्राइस: 4720 रुपये

रिटर्न: 14 फीसदी

डॉ रेड्डीज

लक्ष्य: 5964 रुपये

करंट प्राइस: 4699 रुपये

रिटर्न: 27 फीसदी

अशोक लेलैंड

लक्ष्य: 100 रुपये

करंट प्राइस: 91 रुपये

रिटर्न: 9 फीसदी

ईमामी

लक्ष्य: 450 रुपये

करंट प्राइस: 379 रुपये

रिटर्न: 19 फीसदी

Inox लीजर

लक्ष्य: 322 रुपये

करंट प्राइस: 273 रुपये

रिटर्न: 18 फीसदी

क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर

लक्ष्य: 346 रुपये

करंट प्राइस: 297 रुपये

रिटर्न: 16 फीसदी

*सलाह: प्रभुदास लीलाधर

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले अपने स्तर पर पड़ताल कर लें या सलाहकार की मदद लें.)

Stock Market Diwali