scorecardresearch

Diwali Muhurat Trading 2020: इस साल मूहुर्त ट्रेडिंग का 'शुभ समय'; क्या है महत्व और क्यों करनी चाहिए खरीददारी

Muhurat Trading 2020 Stocks: दिवाली पर शेयर बाजार बंद होता है लेकिन शाम को मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन के लिए 1 घंटे के लिए खुलता है.

Muhurat Trading 2020 Stocks: दिवाली पर शेयर बाजार बंद होता है लेकिन शाम को मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन के लिए 1 घंटे के लिए खुलता है.

author-image
FE Online
New Update
Muhurat Trading 2020 Stocks

Despite trimming the weight assigned to India, Viktor Shvets has not moved lower into the underweight category even though he terms India as the most expensive emerging market.

Stock Market Diwali Muhurat Trading 2020: दिवाली का दिन भारतीय शेयर मार्केट के लिए भी बेहद खास होता है. वैसे तो दिवाली पर शेयर बाजार बंद होता है लेकिन शाम को मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन के लिए 1 घंटे के लिए खुलता है. इस दौरान शेयर बाजार में निवेया करना शुभ माना जाता है. इस एक घंटे के मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान ज्यादातर लोग शेयर खरीदते हैं, ना कि बिकवाली. इसलिए बाजार में तेजी आती है. यह परंपरा लंबे समय से चली आ रही है. हर साल मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए एक खास समय निर्धारित होता है. ऐसे में आपको इसका महत्व समझने के साथ इस साल ट्रेडिंग का समय भी पता होना चाहिए.

शुभ माना जाता है निवेश

मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में निवेशक और ब्रोकर्स मूल्य-आधारित स्टॉक खरीदते हैं, जो लंबी अवधि के लिए अच्छे होते हैं. ऐसा माना जाता है कि विशेष मुहूर्त में ग्रहों की स्थिति इस तरह होती है कि किया गया निवेश निवेशकों के लिए सौभाग्य लाता है. बहुत सारे निवेशक मानते हैं कि इस अवसर पर खरीदे गए शेयरों को भाग्यशाली आकर्षण के रूप में रखा जाना चाहिए. वे शेयर खरीदते हैं और यहां तक कि उन्हें अगली पीढ़ी तक ले जाते हैं. कुछ भी नया शुरू करने के लिए दिवाली को आदर्श दिन माना जाता है. कई लोग इस विशेष ट्रेडिंग सत्र के दौरान शेयर बाजार में अपना पहला निवेश करते हैं.

1957 में शुरू हुई थी मुहूर्त ट्रेडिंग

Advertisment

1957 में BSE पर मुहूर्त ट्रेडिंग शुरू हुई थी. यह दो प्रमुख व्यापारिक समुदायों गुजरातियों और मारवाड़ी लोगों से शुरू हुआ. NSE में 1992 से इसकी शुरूआत हुई. तबसे लेकर आजतक BSE और NSE दोनों दिवाली की शाम को एक घंटे के लिए ट्रेडिंग करते हैं.

मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन 2020 का समय

इस साल मुहूर्त ट्रेडिंग शाम 6:15 बजे शुरू होगी और 14 नवंबर को शाम 7:15 बजे तक चलेगी. शाम 6:00 बजे से शाम 6:08 बजे तक प्री-ओपन मुहूर्त सत्र चलेगा और पोस्ट क्लोजिंग मुहूर्त 7.25 से 7.35 के बीच होगा. मुहूर्त एक ऐसा अवसर है जिसके साथ ही नए संवत की शुरूआत होगी. इस साल संवत 2077 शुरू होगा.

ब्लॉक डील सेशन: 5:45 PM से 6:00 PM

प्री-ओपन मुहूर्त सेशन: 6:00 PM से 6:08 PM

मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन: 6:15 PM से 7:15 PM

कॉल नीलामी: 6:20 PM से 7:05 PM

क्लोजिंग के बाद मुहूर्त सेशन: 7:25 PM से 7:35 PM

क्यों करना चाहिए निवेश?

एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड के सीएमओ प्रभाकर तिवारी का कहना है कि स्टॉक मार्केट में निवेश करने, बड़ी खरीदारी, टोकन निवेश या पहली बार खरीदारी करने के लिए यह सही दिन है. हालांकि, यह महत्वपूर्ण है कि भावनाओं में बहकर ओवरवैल्यूड शेयरों की खरीद न की जाए. सांस्कृतिक और धार्मिक भावना एक निवेशक की निर्णय लेने की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण स्थान रखती है, शेयर बाजार में सफलता के लिए पहले से मजबूत वित्तीय विश्लेषण करना आवश्यक है.

Stock Market Diwali