/financial-express-hindi/media/post_banners/xGGOZpJg7wVk7DP6ksi7.jpg)
Muhurat Trading Live:दिवाली के दिन शेयर बाजार में एक घंटे का खास ट्रेडिंग रेशन यानी मुहूर्त ट्रेडिंग होती है.
Stock Market Muhurat Trading 2023: आज 12 नवंबर को दिवाली के मौके पर मुहूर्त ट्रेडिंग के साथ ही संवत 2080 की मजबूत शुरूआत हुई है. आज मुहूर्त ट्रेडिंग पर सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार रैली देखने को मिली है. सेंसेक्स में 350 अंकों से ज्यादा तेजी रही है तो निफ्टी 19500 के पार बंद हुआ है. आज के कारोबार में तकरीबन हर सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा और रियल्टी सहित हर सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली है. फिलहाल सेंसेक्स में 355 अंकों की तेजी रही है और यह 54259 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 100 अंक मजबूत होकर 19526 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 28 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में INFY, WIPRO, NTPC, ASIANPAINT, TCS, TITAN और RELIANCE शामिल हैं. बता दें कि दिवाली के दिन शेयर बाजार में एक घंटे का खास ट्रेडिंग रेशन यानी मुहूर्त ट्रेडिंग होती है. यह एक परंपरा रही है और इस अवसर पर निवेशक बाजार में पैसा लगाना शुभ मानते हैं.हर साल दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग होती है. इस दौरान शेयर ब्रोकर लक्ष्मी पूजा के बाद एक घंटे के लिए ट्रेडिंग करते हैं. इस दौरान नॉर्मल ट्रेडिंग से पहले ब्लॉक डील सेशन होता है. एक घंटे के ट्रेडिंग सेशन के बाद कारोबार बंद हो जाता है. मुहूर्त ट्रेडिंग का चलन बीएसई में 1957 और एनएसई में 1992 में शुरू हुआ था.
- 17:56 (IST) 12 Nov 2023बाजार का मौजूदा वैल्युएशन
कॉर्पोरेट अर्निंग बेहतर होने, मजबूत रिटेल भागीदारी, रिकॉर्ड एसआईपी और पिछले कुछ महीनों में लार्ज कैप के सापेक्ष खराब प्रदर्शन ने लार्ज कैप बनाम मिडकैप में बेहतर रिटर्न का रास्ता खोल दिया है. ब्लूमबर्ग के आम सहमति के आधार पर निफ्टी50 की अर्निंग FY24-FY26E के दौरान 9% सीएजीआर होने का अनुमान है. निफ्टी50 लंबी अवधि के 10 साल के औसत से एक साल आगे 17.2 गुना पर कारोबार कर रहा है, जो मौजूदा वैल्युएशन और की इवेंट के बावजूद सीमित गिरावट पर कंफर्ट प्रदान करता है.
- 17:55 (IST) 12 Nov 2023पॉलिटिकल अस्थिरता
दिसंबर के पहले सप्ताह में राज्य चुनावों के नतीजे, साल 2024 के आम चुनावों के लिए सेंटीमेंट तैयार करेंगे, जो मई 24 में होने की उम्मीद है. चुनावों का परिणाम हमेशा एक जोखिम होता है लेकिन बाजार 2-3 दिन की अवधि में फिर से सेटल डाउन हो जाते हैं. ऐतिहासिक रूप से हमने पहले 15% (नवंबर-मई अवधि) के औसत के साथ मजबूत प्री इलेक्शन रैलियां देखी हैं, जो फिर से अपने उच्चतम स्तर का परीक्षण करने और नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार हो सकती हैं.
- 17:55 (IST) 12 Nov 2023अगले साल ये फैक्टर्स बाजार के लिए अहम
ब्रोकरेज हाउस रिलायंस सिक्योरिटीज के अनुसार अगली कुछ तिमाही में 3E’s इकोनॉमी, इलेक्शन, अर्निंग और जियो-पॉलिटिकल टेंशन के नतीजे अगले संवत वर्ष 2080 के लिए रिटर्न को ड्राइव करेंगे. हमारा मानना ​​है कि बाजार में हर गिरावट एक अच्छा अवसर पेश करने की संभावना है, क्योंकि FY26E में मजबूत अर्निंग रोलओवर बनाएगी. लंबी अवधि के औसत की तुलना में बाजार अधिक आकर्षक है, जिससे अगले एक वर्ष में निफ्टी50 को 22000+ तक पहुंचाने का लक्ष्य है. (19.5 गुना वन ईयर एफडब्ल्यूडी)
- 17:54 (IST) 12 Nov 2023मुहूर्त ट्रेडिंग: 2013 से 2022 तक शेयर बाजार
2022: 0.88%
2021: 0.50%
2020: 0.47%
2019: 0.37%
2018: 0.7%
2017: -0.6%
2016: -0.04%
2015: 0.5%
2014: 0.2%
2013: 0.2% - 17:54 (IST) 12 Nov 2023भारतीय अर्थव्यवस्था में जारी रहेगी मजबूती
ब्रोकरेज हाउस शेयर खान का कहना है कि ग्लोबल मार्केट में प्रतिकूल परिस्थितियों और आगामी स्टेट और जनरल इलेक्शन के बावजूद, सभी इंडीकेटर्स भारत की अर्थव्यवस्था की मजबूत स्थिति की ओर इशारा करते हैं, जो वित्त वर्ष 2028 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए तैयार है. अगले 2 साल में कॉर्पोरेट इनकम 15% सीएजीआर से बढ़ने की उम्मीद है, इसी अवधि में बीएसई 200 में 20% से अधिक अर्निंग ग्रोथ का अनुमान है. ऐसे में संवत 2080 के पहले ही पोर्टफोलियो में कुछ मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर शामिल करने की सलाह है, जिससे आने वाले दिनों में बाजार की तेजी में आपको हाई रिटर्न मिल सके.
- 17:53 (IST) 12 Nov 2023अगले साल ये फैक्टर्स बाजार के लिए अहम
ब्रोकरेज हाउस रिलायंस सिक्योरिटीज के अनुसार अगली कुछ तिमाही में 3E’s इकोनॉमी, इलेक्शन, अर्निंग और जियो-पॉलिटिकल टेंशन के नतीजे अगले संवत वर्ष 2080 के लिए रिटर्न को ड्राइव करेंगे. हमारा मानना ​​है कि बाजार में हर गिरावट एक अच्छा अवसर पेश करने की संभावना है, क्योंकि FY26E में मजबूत अर्निंग रोलओवर बनाएगी. लंबी अवधि के औसत की तुलना में बाजार अधिक आकर्षक है, जिससे अगले एक वर्ष में निफ्टी50 को 22000+ तक पहुंचाने का लक्ष्य है.
- 17:53 (IST) 12 Nov 2023साल 2021: मुहूर्त ट्रेडिंग पर कैसा था बाजार
साल 2021 में दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली थी. सेंसेक्स में 307 अंकों की तेजी रही और यह 60079 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 88 अंकों की तेजी के साथ 17917 के स्तर पर बंद हुआ. दोनों इंडीसेज में करीब 0.50 फीसदी की तेजी रही. बैंक, आटो , फाइनेंशियल, एफएमसीजी, आईटी और रियल्टी शेयरों में अच्छी खरीदारी रही थी. साल 2021 में मुहूर्त ट्रेडिंग पर M&M, ITC, BAJAJ-AUTO, LT, KOTAKBANK में सबसे ज्यादा तेजी रही.
- 17:53 (IST) 12 Nov 2023साल 2022: मुहूर्त ट्रेडिंग पर कैसा था बाजार
साल 2022 में दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग पर शेयर बाजार में रौनक रही. सेंसेक्स में 525 अंकों की तेजी रही है और यह 59,831.66 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 154 अंक बढ़कर 17731 के लेवल पर बंद हुआ है. यानी इंडीसेज में 0.88 फीसदी की तेजी देखने को मिली. 2022 मुहूर्त ट्रेडिंग में बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी मजबूत हुए थे. आईटी इंडेक्स भी 1 फीसदी के करीब चढ़ा था. ऑटो, मेटल और फार्मा इंडेक्स में करीब 1 फीसदी तेजी रही. तब टॉप गेनर्स में ICICIBANK, SBI, LT, HDFC, HDFCBANK शामिल थे.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us