/financial-express-hindi/media/post_banners/eA6SQlDFPdWl348ZgYrH.jpg)
Diwali Best Picks 2023: घरेलू स्तर पर ग्रोथ इंडीकेटर्स फेवरेबल दिख रहे हैं और भारतीय अर्थव्यवस्था का आउटलुक भी बेहतर नजर आ रहा है. (Reuters)
Best Diwali Picks 2023: पिछले 24 महीनों में जियो-पॉलिटिकल टेंशन, इन्फ्लेशन और बढ़ती ब्याज दरों के कारण ग्लोबल बाजारों में दबाव देखने को मिला. हालांकि, पिछले साल तेज सुधार के बाद भारतीय बाजार में बहुत जल्द रिकवरी देखने को मिली. घरेलू शेयर बाजार ने साल 2023 में कई बार अपना रिकॉर्ड हाई बनाया. भारत ने समय पर अपनी मॉनेटरी पॉलिसी के माध्यम से बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने में सफल रहा है और पिछले कुछ महीनों के सीपीआई डाटा उसी का संकेत हैं. मौजूदा समय में घरेलू स्तर पर ग्रोथ इंडीकेटर्स फेवरेबल दिख रहे हैं और भारतीय अर्थव्यवस्था का आउटलुक भी बेहतर नजर आ रहा है. ऐसे में नए संवत के शुरू होने के साथ ही अपना पोर्टफोलियो रीबैलेंस करने का समय आ गया है. ब्रोकरेज हाउस Ajmera x-change ने मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए ऐसे 10 स्टॉक की लिस्ट दी है, जिनमें अगली दिवाली तक हाई रिटर्न मिल सकता है.
ब्रोकरेज हाउस ने स्टॉक सेलेक्ट करते समय सेक्टर टर्नअराउंड, उभरते क्षेत्रीय अवसरों, अर्निंग, मैनेजमेंट की क्वालिटी, एग्जीक्यूशन कैपेबिलिटीज और सबसे महत्वपूर्ण वैल्युएशन के साथ-साथ टेक्निकल चार्ट के सपोर्ट पर फोकस किया है. ब्रोकरेज का मानना है कि ये स्टॉक सुरक्षा का मार्जिन प्रदान करते हैं और अपने सेक्टर में लीडर हैं या अपनी इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने की क्षमता रखते हैं. बता दें कि हर साल दिवाली पर हिंदू कैलेंडर वर्ष के अनुसार नए संवत की शुरूआत होती है. इस साल भी 12 नवंबर को मुहूर्त ट्रेडिंग के साथ संवत 2080 शुरू हो जाएगा. माना जाता है कि इस मौके पर ट्रेडिंग घर में समृद्धि लाती है. शेयर बाजार में दिवाली पर सालों से मुहूर्त ट्रेडिंग का रिवाज चला आ रहा है. दिवाली पर निवेश को बेहद शुभ माना जाता है.
HDFC BANK
टारगेट: 1720-1795 रुपये
बॉइंग रेंज: 1500 रुपये
3 महीने में बदलाव: -7.12%
Havells India
टारगेट: 1470-1545 रुपये
बॉइंग रेंज: 1275 रुपये
3 महीने में बदलाव: +8.90%
TVS Motor Company
टारगेट: 1795-1890 रुपये
बॉइंग रेंज: 1565 रुपये
3 महीने में बदलाव: +14.45%
Reliance (RIL)
टारगेट: 12575-2710 रुपये
बॉइंग रेंज: 2260 रुपये
3 महीने में बदलाव: -3.11%
United sprits
टारगेट: 1175-1240 रुपये
बॉइंग रेंज: 1020 रुपये
3 महीने में बदलाव: +9.60%
Indian Oil
टारगेट: 102-107 रुपये
बॉइंग रेंज: 88 रुपये
3 महीने में बदलाव: -10.70%
Marico
टारगेट: 600-620 रुपये
बॉइंग रेंज: 530 रुपये
3 महीने में बदलाव: +7.94%
Infosys
टारगेट: 1620-1690 रुपये
बॉइंग रेंज: 1400 रुपये
3 महीने में बदलाव: +9.44%
Hindalco
टारगेट: 545-560 रुपये
बॉइंग रेंज: 460 रुपये
3 महीने में बदलाव: +6.67%
Muthoot Finance
टारगेट: 1435-1510 रुपये
बॉइंग रेंज: 1288 रुपये
3 महीने में बदलाव: -1.18%
मुहूर्त ट्रेडिंग की टाइमिंग
प्रमुख शेयर बाजार बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) हर बार की तरह इस बार भी दिवाली के अवसर पर 12 नवंबर को एक घंटे का स्पेशल ‘मुहूर्त ट्रेडिंग’ सेशन आयोजित करेंगे. 12 नवंबर को मुहूर्त ट्रेडिंग के साथ संवत 2080 शुरू हो जाएगा. शेयर बाजारों ने आधिकारिक बयान में बताया कि सांकेतिक व्यापारिक सेशन शाम 6 बजे से 7.15 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा. इसमें 15 मिनट का पूर्व-कारोबार सेशन शामिल है.
यह सेशन एक नए संवत की शुरुआत का भी प्रतीक है. मान्यता है कि ‘मुहूर्त ट्रेडिंग’ या शुभ समय में कारोबार निवेशकों के लिए समृद्धि लाता है. हिंदू कैलेंडर वर्ष दिवाली से शुरू होता है, जिसे संवत कहते हैं. बाजार विश्लेषकों का मानना है कि दिवाली कुछ भी नया शुरू करने का आदर्श समय माना जाता है. कहा जाता है कि निवेशकों को इस सेशन के दौरान व्यापार करने से पूरे साल लाभ होता है. शेयर बाजार 14 नवंबर को दिवाली बलिप्रतिपदा के मौके पर बंद रहेंगे.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)